NCL recruitment 2020: 307 पदों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका

2629
Job After Graduation


नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी कि NCL की ओर से Recruitment 2020 की घोषणा कर दी गयी है। NCL ने 2020 के लिए जारी vacancies में Dragline Operator (Trainee), Dozer Operator (Trainee) और Grader Operator (Trainee) सहित 8 पदों पर 307 रिक्त पदों के भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिसकी शुरुआत जल्द होने वाली है। पूरे India में उपलब्ध latest govt jobs में से यह एक है। आइए जानते हैं 2020 के latest govt jobs के बारे में।

पदों का विवरण

  • Dragline Operator (Trainee)- 9
  • Dozer Operator (Trainee)- 48
  • Grader Operator (Trainee)- 11
  • Dumper Operator (Trainee)- 167
  • Shovel Operator (Trainee)- 28
  • Pay Loader Operator (Trainee)- 6
  • Crane Operator (Trainee)- 21
  • Drill Operator (Trainee)- 17

महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 16 मार्च, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 मार्च, 2020
  • हॉल टिकट, लिखित परीक्षा और परीक्षाफल की तिथि- वेबसाइट पर बाद में प्रकाशित की जाएगी।

उम्र सीमा

  • आवेदक की उम्र 18 साल से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • SC/ST उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्षों की छूट मिलेगी।
  • केंद्र की लिस्ट में OBC उम्मीदवारों को 3 वर्षों की छूट का प्रावधान है।

आवेदन शुल्क

  • UR/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए- 500 रुपये।
  • SC/ST/ESM/विभागीय उम्मीदवारों के लिए- कोई शुल्क नहीं।

NCL vacancies 2020: शैक्षणिक योग्यता

  • Dragline Operator (Trainee) के लिए- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा Diesel Mechanic/ Motor Mechanic/ Fitter Trade(s) में ITI का सर्टिफिकेट वैध NCVT/ SCVT Trade certificate(s) के साथ होना चाहिए। देश के किसी RTA/ RTO की ओर से जारी किया गया वैध HMV लाइसेंस भी होना चाहिए।
  • Dozer Operator (Trainee) और Grader Operator (Trainee) के लिए- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही देश के किसी RTA/ RTO की ओर से जारी किया गया वैध HMV लाइसेंस ट्रैक्टर ड्राइविंग में निपुणता के साथ होना चाहिए।
  • Dumper Operator (Trainee), Shovel Operator (Trainee), Pay Loader Operator (Trainee) और Crane Operator (Trainee) के लिए- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा देश के किसी RTA/ RTO की ओर से जारी किया गया वैध HMV लाइसेंस भी होना चाहिए।
  • Drill Operator (Trainee) के लिए- उम्मीदवारों को हाई स्कूल की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होनी चाहिए।

NCL recruitment 2020: वेतन व भत्ते

  • Dragline Operator (Trainee) के लिए- पहले वर्ष में द्वितीय श्रेणी के तहत न्यूनतम 1034.04 रुपये बेसिक प्रतिदिन के हिसाब से प्राप्त होंगे, जबकि बाकी दो वर्षों के दौरान तृतीय श्रेणी के अंतर्गत न्यूनतम 1065.55 रुपये बेसिक प्रतिदिन मिलेंगे। ट्रेनिंग की अवधि तीन वर्षों की होगी। तीन वर्षों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यदि उम्मीदवार योग्य पाये जाते हैं तो उन्हें तृतीय श्रेणी के अंतर्गत Dragline Operator (Trainee) के तौर पर नियुक्त कर लिया जायेगा।
  • Dozer Operator (Trainee), Grader Operator, Dumper Operator (Trainee), Shovel Operator (Trainee), Pay Loader Operator (Trainee) और Crane Operator (Trainee) के लिए- इन उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी के तहत न्यूनतम 1011.27 रुपये बेसिक प्रतिदिन के हिसाब से प्राप्त होंगे। ट्रेनिंग की इनकी अवधि तीन वर्षों की होगी। तीन वर्षों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यदि उम्मीदवार योग्य पाये जाते हैं तो उन्हें चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत संबंधित पदों पर नियुक्त कर लिया जायेगा।
  • Drill Operator (Trainee) के लिए- इन उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी के तहत न्यूनतम 1011.27 रुपये बेसिक प्रतिदिन के हिसाब से प्राप्त होंगे। ट्रेनिंग की इनकी अवधि तीन वर्षों की होगी। तीन वर्षों का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद यदि उम्मीदवार योग्य पाये जाते हैं तो उन्हें चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत Drill Operator (Trainee) के तौर पर नियुक्त कर लिया जायेगा।

चयन प्रक्रिया

  • सभी पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य लिखित परीक्षा ली जायेगी। केवल Dragline Operator (Trainee) के लिए अलग से अतिरिक्त तकनीकी परीक्षा भी ली जायेगी।
  • लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसके लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।
  • अतिरिक्त तकनीकी परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसके लिए 60 मिनट मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए NCL की आधिकारिक वेबसाइट पर www.nclcil.in जाएं और Career के बाद Recruitment और फिर Notification for Direct Recruitment of various posts of HEMM Operator (Tarinee) पर क्लिक करके Apply Online पर क्लिक कर दें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन शुल्क भरें और फिर आवेदन पत्र को भरकर अंत में ठीक तरीके से इसे पढ़कर इसे अंतिम रूप से Submit कर दें।

अंत में

India में यदि आप government job करना चाहते हैं तो 2020 के latest government jobs में से NCL की वैकेंसी भी एक है। आवेदन शुरू होने के साथ ही आप आवेदन कर दें, ताकि अंतिम समय में आपको तकनीकी परेशानियों से दो-चार न होना पड़े।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.