साप्ताहिक करेंट अफेयर्स 28 दिसंबर 2020 से 03 जनवरी 2021

1769
current affairs in Hindi


जल्द शुरू होगा भारत का पहला लिथियम प्लांट

• भारतीय कंपनी मणिकरण पावर लिमिटेड तथा ऑस्ट्रेलियन कम्पनी नियोमेटल्स के बीच लिथियम प्लांट के निर्माण के लिए समझौता हुआ है। लिथियम प्लांट को गुजरात में लगाया जायेगा।

• मणिकरण पावर लिमिटेड नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी एक दिग्गज कंपनी है , जो इस प्रोजेक्ट में 1000 करोड़ का निवेश करने जा रहे है। नियोमेटल्स से लिथियम अयस्क को आयात किया जायेगा।

• लिथियम एक दुर्लभ तत्व है, भारत इसके लिए जापान , चीन , ताइवान पर निर्भर रहता है। लिथियम का मुख्यतः उपयोग इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बनाने के लिए किया जाता है।

• भारत सरकार की साल 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहन संख्या को 30 प्रतिशत तक बढ़ाने की प्रतिबद्धता के चलते लिथियम प्लांट की उपयोगिता को बल मिला है।

भारत में पहली ड्राइवरलेस मेट्रो की शुरुआत

• 28 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो का विधिवत उट्घाटन किया है। यह मेट्रो सुविधा मजेंटा लाइन(बोटेनिकल गार्डेन-जनकपुरी पश्चिम) पर प्रदान की गयी है।

• मजेण्डा लाइन के जनकपुरी पश्चिम से बोटेनिकल गार्डन तक 37 किलोमीटर लम्बे रुट में इसका परिचालन किया जाना है। इसके बाद पिंक लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार के मध्य 57 किलोमीटर पथ में भी ड्राइवरलेस मेट्रो के चलाये जाने की योजना है।

• वर्तमान में देश के 18 शहरों में 700 किलोमीटर परिधि में मेट्रो रेल की सेवा कार्यरत है, साल 2025 तक इसे 25 से ज़्यादा शहरों तक विस्तारित किये जाने की योजना है।

भारत की पहली स्वदेशी निमोनिया वैक्सीन लांच

• 28 दिसंबर 2020 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने देश की पहली स्वदेशी निमोनिया वैक्सीन ‘न्यूमोसिल’ का उद्घाटन किया है।

• ‘न्यूमोसिल को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से विकसित किया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता इकाइयों में से एक है।

• न्यूमोनिया श्वसन संबंधी बीमारी है, यूनिसेफ से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार न्यूमोनिया के कारण भारत में हर साल शून्य से पांच वर्ष आयुवर्ग के एक लाख से ज्यादा बच्चों की मौत हो जाती है।

आईसीसी के खास सम्मान से नवाजे गए कोहली, धोनी , राशिद और एलिस पैरी

• आईसीसी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दशक का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे पुरुष क्रिकेटर के सम्मान से नवाजा है।

• बीते दशक में कोहली के बल्ले से टेस्ट , टी20 और वनडे मुकाबलों में 56.97 की औसत से 20,396 रन निकले हैं। कोहली के साथ इस सम्मान की दौड़ में महेंद्र सिंह धोनी, कुमार संगकारा, लसिथ मलिंगा,रोहित शर्मा, मिशेल स्टार्क सरीखे खिलाड़ी थे।

• पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने दशक का “बेस्ट स्पिरिट ऑफ क्रिकेट” सम्मान से नवाजा है। साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के दौरान हेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लिश क्रिकेटर इयान बेल को रन आउट होने के बावजूद वापस खेलने के लिए बुला लिया था।

• आईसीसी ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को दशक का सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर तथा ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पैरी को दशक की बेस्ट क्रिकेटर,वनडे खिलाड़ी, टी-20 खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा है।

बिहार को मिला “डिजिटल इंडिया अवार्ड-2020”

• 30 दिसंबर को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा बिहार राज्य को “डिजिटल इंडिया अवॉर्ड 2020” सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान कोरोना काल में सरकार द्वारा बिहार के लोगों को समय से राहत पहुंचाने के लिए प्रदान किया गया है।

• डिजिटल इंडिया अवार्ड एक राष्ट्रिय पुरस्कार है , जिसे भारत सरकार द्वारा नागरिकों को अनुकरणीय डिजिटल उत्पाद और सेवाओं के लिए प्रदान किया जाता है।

• मार्च 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार ने उसके ऐसे 21 लाख से अधिक नागरिको को वित्तीय सहायता पहुंचायी थी, जो इस महामारी के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए थे।

नासा के चन्द्रमा पर परमाणु रिएक्टर मिशन को अमेरिकी सरकार की मंजूरी

• अमेरिकी ऊर्जा विभाग के नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के साथ संयुक्त चन्द्रमा परमाणु रिएक्टर मिशन को अब अमेरिकी सरकार से भी स्वीकृति मिल गयी है।

• वर्ष 2027 तक नासा चंद्रमा की सतह पर विखंडन शक्ति (फिशन पॉवर) परियोजना शुरू करने की योजना पर कार्य कर रहा है। यह कार्यक्रम चंद्रमा के साथ-साथ मंगल ग्रह के लिए भविष्य के मानव अन्वेषण और रोबोट मिशनों को भी लाभ पहुँचायेगा।

• परमाणु रिएक्टर के तौर पर नामित इस विखंडन सतह शक्ति प्रणाली को एक साथ जोड़ा जाएगा और पूरी तरह से पृथ्वी पर निर्मित किया जाएगा फिर, पेलोड के तौर पर एक लैंडर पर एकीकृत किया जाएगा।

F -1 चैंपियन लुईस हैमिल्टन ब्रिटेन के नाइटहुड सम्मान से सम्मानित

• सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन को यूनाइटेड किंगडम न्यू ईयर ऑनर्स सूची में नाइटहुड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने इस वर्ष माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी करके अपनी सातवीं खिताबी जीत दर्ज की है।

• लुईस हैमिल्टन एक ब्रिटिश फार्मूला वन रेसर हैं, वर्तमान में वो मैकलेरन मर्सिडीज के लिए रेसिंग करते हैं। लुईस हैमिल्टन ने अपना पहला विश्व खिताब वर्ष 2008 में जीता था।

• नाइटहुड सम्मान इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा प्रारम्भ किया गया था। इस सम्मान के तहत, “नाइटहुड” पुरस्कार में पुरुषों के लिए ‘सर’ और “डेमहुड” पुरस्कार में महिलाओं के लिए ‘डेम’ शब्द का प्रयोग किया जाता है।

• इस वर्ष “नाइटहुड” सम्मान पाने वालों में लुईस हैमिल्टन, सिनेमैटोग्राफर रोजर डीकिन्स, जेफ्री कॉक्स QC तथा “डेमहुड” पाने वालों में मेकअप आर्टिस्ट पैट मैकग्राथ, एंजेला ईगल, अभिनेत्री शीला हैंकॉक आदि नाम शामिल हैं।

06 राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन

• 1 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड और त्रिपुरा में लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (LHP) की आधारशिला रखी है।

• लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (LHP) का उद्देश्य क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण और इसकी आगे की प्रतिकृति की सुविधा के लिए सजीव प्रयोगशालाओं के तौर पर सेवा करना है।

• लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स (LHP) परियोजनाओं को ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज (GHTC) के तहत किया जा रहा है। ये लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर निर्माण क्षेत्र में नए युग की वैकल्पिक वैश्विक प्रौद्योगिकियों, प्रक्रियाओं और सामग्रियों के सर्वोत्तम उपयोग का प्रदर्शन करेंगे।

Pfizer को मिली WHO की मंजूरी

• विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने फाइजर (Pfizer) और बायोएनटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। यह पहली ऐसी वैक्सीन है जिसे WHO ने मान्यता प्रदान की है।

• फाइजर की कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन, यूरोपीय यूनियन, इजरायल, सऊदी अरब समेत दुनिया के कई देशों ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए उपयुक्त माना है।

• फाइजर की वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन की हरी झंडी मिलने का मतलब है कि अब विश्व के गरीब देशों को भी इसकी खुराक मिल पायेगी तथा विश्वभर के सभी देशों के लिए वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए रास्ते खुल गए हैं।

चलते चलते

• भारत सरकार ने किन दो स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी प्रदान की है? – कोविशील्ड और कोवैक्सीन.

• हाल ही में प्रधानमंत्री ने किस राज्य में AIIMS की निर्माण आधारशिला रखी है ?- AIIMS राजकोट, गुजरात.

• हाल ही में ,भारत सरकार ने किस मिसाइल के निर्यात को मजूरी प्रदान की है ?- आकाश मिसाइल(सतह से हवा में मार).

• हाल ही में केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मौसम विज्ञान विभाग केंद्र का उद्घाटन किया है ?- लेह(लद्दाख).

• हाल ही में, भारत के किस म्युनिसिपल कारपोरेशन को सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले नागरिक निकाय के रूप में नामित किया गया है?- ग्रेटर विशाखापट्टनम नगर निगम (आंध्र प्रदेश).

• कोरोना महामारी के चलते FIFA ने किस प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया है?- अंडर -20 और अंडर -17 पुरुष विश्व कप 2021.

• हाल ही मे, किस टाइगर रिजर्व में ‘हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी’ की शुरुआत की गयी है?- बांधवगढ़ (मध्य प्रदेश).

• देश का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम किस स्थान मे बनाया जाना प्रस्तावित है?- राउलकेला, उड़ीसा.

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.