कोरोना के इलाज के लिए मोलनुपिरावीर दवा को मंजूरी देने वाला पहला देश बना ब्रिटेन
- मोलनुपिरावीर (Molnupiravir) नामक कोरोना का इलाज करने वाली इस दवा को अमेरिका की मर्क (Merck & Co Inc) और रिजबैग बायोथेराप्यूटिक्स (Ridgeback Biotherapeutics) नामक कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
- बीते 5 नवंबर को इस दवा को मंजूरी देकर ऐसा करने वाला ब्रिटेन दुनिया का पहला देश बन गया है।
- मोलनुपिरावीर दवा का इस्तेमाल 18 या इससे अधिक उम्र वाले कोविड-19 के मरीजों और गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए हो सकेगा।
- मर्क कंपनी द्वारा अमेरिकी औषधि नियामक FDA से बीते महीने कोविड-19 के इलाज के लिए इस दवा को मान्यता देने की मांग की गई थी। यदि उसे यह मंजूरी प्राप्त हो जाती है, तो कोरोना का उपचार करने वाली यह पहली दवा भी बन जाएगी।
- ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावीद ने बताया है कि जिन लोगों में संक्रमण का अधिक जोखिम है या फिर जिनके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, उनके लिए यह दवा परिवर्तनकारी साबित होगी।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का संन्यास
- ड्वेन ब्रावो, जो कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर रहे हैं, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए जाने की घोषणा बीते 4 नवंबर को की है।
- ड्वेन ब्रावो ने 18 वर्षों तक वेस्टइंडीज की तरफ से खेला है।
- अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर के दौरान ब्रावो ने 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2 हजार 200 रन बनाए और 86 विकेट भी झटके।
- इसके अलावा ड्वेन ब्रावो ने 129 एकदिवसीय मैचों में 2 हजार 968 रन बनाए और 199 विकेट भी उन्होंने चटकाए।
- ड्वेन ब्रावो ने 90 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले, जिसमें उनके नाम 1 हजार 245 रन और 78 विकेट हैं।
- ब्रावो ने बीते 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला।
विदेशी मुद्राओं के इस्तेमाल पर अफगानिस्तान में तालिबान की रोक
- अफगानिस्तान में शासन कर रहे तालिबान ने आर्थिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए और राष्ट्रीय हित के नाम पर अफगानिस्तान में विदेशी मुद्राओं के इस्तेमाल पर बीते 2 नवंबर को प्रतिबंध लगा दिया है।
- अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता नहीं मिलने की वजह से गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो गया है और बैंकों के पास नगदी की भारी कमी हो रही है।
- तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद द्वारा जारी किए गए एक प्रेस बयान में बताया गया है कि जो लोग विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल घरेलू व्यापार के लिए करेंगे, उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा।
- गौरतलब है कि बीते अगस्त के मध्य में आतंकवादी संगठन तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता को हथिया लिया गया था और अब तक तालिबान को कानूनी तौर पर मान्यता किसी भी देश द्वारा नहीं दी गई है।
फेस रिकॉग्निशन सिस्टम को फेसबुक द्वारा बंद करने का फैसला
- दुनियाभर में इस तकनीक को लेकर व्यक्त की जा रही चिंता का हवाला देते हुए फेसबुक की तरफ से चेहरा पहचानने की प्रणाली यानी कि फेसबुक रिकॉग्निशन सिस्टम को बंद करने की घोषणा की गई है।
- इस तरह से फेसबुक के पास जो एक अरब से भी अधिक लोगों का फेस प्रिंट मौजूद है, उसे वह डिलीट कर देगा।
- इस तकनीकी का इस्तेमाल करने से फोटो और वीडियो के माध्यम से लोगों को बड़ी ही आसानी से पहचान लेना मुमकिन होता है।
- मेटा फेसबुक की नई पैरंट कंपनी है और इसके वाइस प्रेसिडेंट जेरोम पेसेंटी द्वारा बीते 2 नवंबर को अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि फेस रिकॉग्निशन के इस्तेमाल को लेकर तकनीकी इतिहास में उसका यह कदम एक बड़े बदलाव की अगुवाई करेगा।
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ओडिशा ने की पूर्ण कर छूट की घोषणा
- इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इन वाहनों पर मोटर वाहन करों और पंजीकरण शुल्क में पूरी छूट प्रदान किए जाने की घोषणा ओडिशा सरकार की तरफ से की गई है।
- यह छूट ओडिशा मोटर वाहन कराधान अधिनियम के तहत दी गई थी और वर्ष 2025 तक इसे लागू किया गया है।
- ई वाहनों पर सब्सिडी की मंजूरी देने का प्रस्ताव परिवहन विभाग द्वारा ओडिशा सरकार को इस सुझाव के साथ सौंपा गया था कि इससे ग्राहकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।
- आंध्र प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में ई वाहन नीति पहले से ही लागू की जा चुकी है।
हरियाणा में स्थानीय लोगों को प्राइवेट नौकरी में 75 फ़ीसदी आरक्षण की घोषणा
- हरियाणा सरकार की ओर से बीते 6 नवंबर को इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
- 15 जनवरी, 2022 से यह कानून लागू होने जा रहा है।
- इस कानून में यह प्रावधान किया गया है कि जिस भी प्राइवेट कंपनी में व्यवसाय करने, निर्माण करने या फिर कोई सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से मजदूरी या वेतन पर 10 या उससे ज्यादा व्यक्ति काम पर रखे जाएंगे, उस पर यह अधिनियम लागू होगा।
- बीते वर्ष हरियाणा विधानसभा द्वारा पारित किए गए इस विधेयक को विगत 26 फरवरी को राज्यपाल एस एन आर्य द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई थी।
कर्नाटक में शुरू हुईं जनसेवक और जनस्पंदन योजनाएं
- राज्य की जनता के घर तक सरकारी सेवाओं को पहुंचाने और जनता की शिकायतों के निवारण के लिए कर्नाटक सरकार की ओर से जनसेवक और जनस्पंदन योजनाएं शुरू की गई हैं।
- जनसेवक एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसके जरिए लोगों को 56 सरकारी सेवाओं का लाभ मिलेगा।
- मोबाइल एप्लीकेशन के रूप में भी यह उपलब्ध होगा।
- जनस्पंदन एक एकीकृत लोक शिकायत निवारण प्रणाली है, जिसके जरिए किसी भी सरकारी योजना या फिर सेवा के संबंध में जनता को शिकायत दर्ज कराने के लिए एक वन- स्टॉप प्लेटफार्म उपलब्ध होगा।
- यह एक कॉल सेंटर के रूप में काम करेगा, जहां पर लोग 1902 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे।
मेघालय में स्वास्थ्य प्रणालियों की मजबूती के लिए विश्व बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर भारत के हस्ताक्षर
- भारत सरकार ने विश्व बैंक के साथ 40 मिलियन डॉलर की परियोजना के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे कि मेघालय में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकेगा।
- मेघालय स्वास्थ्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण परियोजना के रूप में इसे घोषित किया गया है।
- इसके अंतर्गत राज्य के सभी 11 जिले लाभान्वित होंगे।
- इससे राज्य में स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के डिजाइन और कवरेज का विस्तार हो पाएगा।
महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां
- 6 राज्यों का स्थापना दिवस: 1 नवंबर – वर्ष 1956 से लेकर वर्ष 2000 तक 1 नवंबर के दिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, केरल और कर्नाटक राज्यों का गठन हुआ था।
- विश्व शाकाहारी दिवस: 1 नवंबर – प्रकृति के लिए शाकाहार के फायदों के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस की शुरुआत 1994 में हुई थी।
- विश्व सुनामी जागरूकता: दिवस 5 नवंबर – हर वर्ष इस दिन विश्व सुनामी जागरूकता दिवस मनाए जाने की घोषणा दिसंबर 2015 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की तरफ से की गई थी।
- शिशु सुरक्षा दिवस: 7 नवंबर – शिशुओं की सुरक्षा के संबंध में जागरूकता फैलाने और शिशुओं की सही तरीके से देखभाल करके उनके जीवन की रक्षा करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।
- विश्व कैंसर जागरूकता दिवस: 7 नवंबर – जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिए कैंसर का शुरुआती स्टेज में पता लगाने की जरूरत के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
नॉलेज बूस्टर
- दुनिया की सबसे ज्यादा पूंजी वाली (मूल्यवान) कंपनी हाल ही में कौन बनी है? – माइक्रोसॉफ्ट
- भारत के किस लड़ाकू विमान ने युद्ध अभ्यास ब्लू फ्लैग 2021 में भाग लिया? – मिराज 2000
- आईआरसीटीसी द्वारा रेलवे में यात्रियों को धोखाधड़ी से बचाने के उद्देश्य से किसके साथ साझेदारी की गई है? – ट्रूकॉलर इंडिया
- अमेरिकी संसद में भारत के किस त्योहार के दिन अमेरिका में भी राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिए विधेयक लाया गया है? – दीपावली
- पूरी दुनिया के लिए सोलर पावर केलकुलेटर ऐप का निर्माण किए जाने की घोषणा किसके द्वारा की गई है? – इसरो (भारत)
- आदि शंकराचार्य की समाधि का उद्घाटन 5 नवंबर, 2021 को कहां किया गया है? – केदारनाथ (उत्तराखंड)
- उत्तम बीज पोर्टल की शुरूआत किस राज्य द्वारा की गई है? – हरियाणा
- अपने उपन्यास द प्रॉमिस के लिए बुकर पुरस्कार 2021 किन्होंने जीता है? – डेमन गलगुट (दक्षिण अफ्रीका)
- किस नाम से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है? – लोक कांग्रेस पार्टी
- किस देश में Yahoo कंपनी द्वारा अपनी सेवाएं बंद किए जाने का फैसला किया गया है? – चीन
- 1000 मेगावॉट की पाकल दुल जल विद्युत परियोजना, जिसका हाल ही में उद्घाटन हुआ है, यह किस नदी पर स्थित है? – मरुसुदर नदी (जम्मू कश्मीर)
- भारत में बनी किस वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हाल ही में इमरजेंसी यूज लिस्टिंग के लिए अनुमति प्रदान की गई है? – कोवैक्सीन
- भारतीय रेलवे द्वारा कब तक नेट जीरो हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है? – 2030
- भारत के सबसे बड़े सुगंधित उद्यान का उद्घाटन हाल ही में कहां किया गया है? – लाल कुआं (उत्तराखंड)
- डेयरी सहकारी योजना की शुरुआत किस राज्य में की गई है? – गुजरात