साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 25 फरवरी से 3 मार्च 2019 तक

1598
current affairs in Hindi


भारत ने पहली स्वदेशी तकनीक से निर्मित सेमिकंडक्टर चिप जारी किया

  • दूरसंचार सचिव अरूणा सुंदरराजन ने बंगलुरु स्थित सेमिकंडक्टर कंपनी “सिग्नलचिप” द्वारा 4जी/एलटीई और 5जी एनआर मॉडम्स के लिए भारत की प्रथम स्वदेशी तकनीक से निर्मित सेमिकंडक्टर चिप्स को जारी किया।
  • ये चिप्स आरएफ खंड 6जीएचजेड तक के समस्‍त एलटीई/5जी-एनआर बैंड्स को कवर करेंगे।
  • ये चिप्स भारत की अपनी उपग्रह नेविगेशन प्रणाली, एनएवीआईसी का उपयोग करके पोजी‍शनिंग का भी समर्थन करते हैं।
  • मिश्रित मल्‍टी-स्‍टेंडर्ड सिस्‍टम ऑन चिप (एसओसी) लो-कॉस्ट इंडोर स्माल सेल्ज से हाई परफार्मेंस वायरलेस बेस स्टेशनों तक व्यापक रेंज वाले फॉर्म फैक्‍टर्स के लिए एक बेस स्‍टेशन चिपसेट के रूप में सेवाएं प्रदान कर सकता है।
  • भारत 1.1 बिलियन से अधिक मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के साथ विश्व में सर्वाधिक मोबाइल फोन इस्तेमाल होने वाले देशों में से एक है।

जेनेवा संधि के तहत विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान सकुशल भारत लौटे

  • भारत की कूटनीति की वजह से पाकिस्तान ने 01 मार्च 2019 को भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को भारत को सौंप दिया।
  • अभिनंदन वर्धमान 01 मार्च की रात 9 बजकर 10 बजकर पाकिस्तान से स्वदेश लौटे।
  • अभिनंदन वर्धमान को अटारी सीमा से वायुसेना के वाहन में अमृतसर ले जाया गया।
  • इतिहास में ऐसा पहली बार है कि जब किसी दूसरे देश की ओर से सैन्य अफसर को 56 घंटे के भीतर भारत को सौंप दिया गया है।
  • 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक करते हुए पाकिस्तानी सीमा में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया था। जिसमें विंग कमांडर का पैराशूट पाकिस्तान की ओर बढ़ गया था।
  • पाकिस्तान पर जेनेवा संधि के तहत विंग कमांडर को रिहा करने का चौतरफा दवाब बनाया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी भगवद गीता का उद्घाटन किया

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में विश्व की सबसे बड़ी भगवद गीता का उद्घाटन किया।
  • करीब ढाई साल में इसकी छपाई हुई है, इसका कुल वजन 800 किलोग्राम है तथा इसमें 670 पृष्ठ हैं।
  • इसे बनाने में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत आई है।  इस्कॉन संस्था द्वारा तैयार की गई विश्व की सबसे बड़ी गीता इटली के मिलान शहर में बनाई गई है।
  •  इस गीता में 670 पृष्ठ हैं, जिनका साइज़ 2.84 गुणा 2.0 मीटर है। प्रत्येक पृष्ठ को पलटने के लिए तीन से चार व्यक्तियों की जरूरत पड़ती है।
  • यह सिंथेटिक के मजबूत कागज से तैयार की गई हैं। माना जा रहा है कि इन पर कई प्रकार की धातु लगाई गई हैं, जिनमें प्लेटिनम, सोना और चांदी मुख्य हैं।
  • इसके कवर पृष्ठ को स्वर्णिम धातु से तैयार किया गया है।

वेस्टइंडीज बल्लेबाज क्रिस गेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के पूरे किए

  • वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस ग्रेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मं 500 छक्के पूरे किए।
  • क्रिस गेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं।

इंडियन रेलवे ने नई वेबसाइट रेल दृष्टि लॉन्च की

  • केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यात्रियों के लिए एक डैशबोर्ड लॉन्च किया, जिसे वे ट्रेन के आने-जाने के समय पर निगरानी के साथ-साथ देश में कहीं भी ट्रेन से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेंगे।
  • इसका नाम ‘रेल-दृष्टि’ रखा गया है। इस डैशबोर्ड को रेलवे सूचना प्रणाली केन्द्र द्वारा विकसित किया गया है और इस पर https://raildrishti.cris.org.in के जरिए पहुंचा जा सकता है।
  • ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता से संबंधित लगातार शिकायतों के संबंध में डैशबोर्ड को भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के बेस रसोईघरों से भी जोड़ दिया गया है, जिससे लाइव वीडियो के जरिए आईआरसीटीसी रसोईघरों में क्या चल रहा है, उसकी निगरानी की जा सकेगी।
  • डैशबोर्ड ट्रेनों में यात्रा कर रहे आरक्षित एवं अनारक्षित यात्रियों का लाइव स्टेटस भी मुहैया कराएगा।

बिहार ने शराब के कन्साइनमेंट का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वाड का गठन किया

  • बिहार भारत का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसने शराब क् कन्साइनमेंट का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वाड का गठन किया।
  • इन कुत्तों को हैदराबाद में 9 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • बिहार में साल 2016 से ही शराब पर प्रतिबंध लगाया गया है।

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक किया

  • भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा के पार जाकर दूसरा सर्जिकल स्‍ट्राइक करते हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के ठिकाने ध्‍वस्‍त कर दिया। जिसने पुलवामा हमले की जिम्‍मेदारी ली थी।
  • भारत ने जम्‍मू- कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसा कदम उठाया। जम्‍मू एवं कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने 14 फरवरी 2019 को हमला कर दिया था, जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे।
  • भारत ने एलओसी के पार आतंकियों के ठिकानों पर करीब 1000 किलोग्राम बम बरसाए।
  • एक साथ 12 मिराज-2000 इंडियन फाइटर जेट के जरिये एलओसी पार आतंकियों के ठिकानों पर निशाना बनाया गया।
  • पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना पर एयर स्पेस के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
  • मिराज जेट के अलावा भारतीय वायु सेना के सुखोई जेट का भी हवाई हमले में इस्तेमाल किया गया था।

ऑस्कर अवार्ड 2019-  ‘पीरियड. एंड ऑफ सेंटेसको बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड

  • अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित डॉल्बी थिएटर में सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 की घोषणा की गई।
  • इस पुरस्कार समारोह में भारतीय पृष्ठभूमि पर बनी भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की फिल्म  ‘पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड मिला है।
  • ‘ग्रीन बुक’ ने बेस्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया।
  • लेडी गागा को पहली बार बेस्ट सिंगर के अवार्ड से नवाजा गया।

मनप्रीत सिंह को प्लेयर ऑफ द ईयर 2018 के खिताब से नवाजा गया

  • भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को एशियाई हॉकी संघ की ओर से प्लेयर ऑफ द ईयर 2018 का खिताब दिया गया।
  • महिला टीम की स्ट्राइकर लालरेम्सियामी को राइजिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया गया।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी को राष्ट्र को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक समर्पित किया।
  • नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, उन जवानों के लिए एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए अपना जीवन का बलिदान दिया।
  • पीएम मोदी ने 2014  में, एक अत्याधुनिक विश्व स्तरीय स्मारक के रूप में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का अपना विज़न प्रस्तुत किया था।
  • इंडिया गेट के पास 40 एकड़ में बने इस युद्ध स्मारक की लागत 176 करोड़ रुपये आई है और यह रिकार्ड एक साल में बनकर पूरा हुआ है।

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डालने का निर्णय लिया

  • आतंकी फंडिंग रोकने में असफल रहने के कारण पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने ग्रे लिस्ट में ही रखने का निर्णय लिया है।
  • हालांकि भारत ने पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट में रखने के लिए दबाव डाला था।
  • यह फैसला पेरिस में एफएटीएफ की बैठक में लिया गया।
  • पाकिस्तान को अक्टूबर 2019 तक एफएटीएफ के सदस्यों द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा, वरना पाकिस्तान को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.