साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 24 मार्च से 31 मार्च 2019

1976
current affairs in Hindi


भारत/सामान्य:

1.  इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा विश्व का 12वां व्यस्ततम हवाई अड्डा:

  • नई दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) विश्व का 12वां व्यस्ततम हवाई अड्डा बना;
  • 2017 में यह 16वें स्थान पर था;
  • यातायात रेंकिंग के आधार पर होती है गणना;
  • एयरपोर्ट काउंसिल इंटेरनेशनल विश्व के सभी हवाई अड्डों को शामिल करके एक सूची का निर्माण करती है।

2. पैसे देकर एप्पल से न्यूज़ सुनें:

  • विश्व की प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी एप्पल जल्द ही सब्स्क्रिप्शन आधारित न्यूज़ सेवा शुरू करने जा रही है;
  • इस सेवा को लेने के लिए पाठकों को लगभग 10 डॉलर का शुल्क देना होगा;
  • शुल्क के बाद पाठक देश-विदेश की खबरें और मैगजीन अपने एप्पल फोन से पढ़ सकेंगे;

3. मसूद को बैन करने के लिए अमरीका ने उठाया नया कदम:

  • अमरीका ने संयुक्त राष्ट्र परिषद् में पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद सरगना को प्रतिबंधित सूची में शामिल करने के लिए उठाया नया कदम;
  • दो सप्ताह पहले चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल करके मसूद को प्रतिबंधित होने से बचा लिया था;
  • अमरीका ने अपने प्रस्ताव को सीधे संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् में अपने प्रस्ताव को भेज कर अजहर मसहुद को, संयुक्त राष्ट्र की अल-कायदा और इस्लामिक देशों की प्रतिबंधित सूची में डालने का प्रयास किया है।

शिक्षा:

1. कनाडा में पढ़ाई करने के लिए प्रक्रिया का आरंभ

  • वर्ष 2019 से कनाडा पड़ने के लिए जाने वाले छात्रो के लिए नियमों में बदलाव;
  • कनाडा सरकार ने ‘स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम’ नाम की स्कीम को शुरू किया;
  • यह छात्रों की सुविधा के लिए शुरू की गई एक ऑनलाइन सुविधा है;
  • छात्रों के लिए ज़रूरी सभी कागजातों की सूची इस सेवा में उपलब्ध है;
  • छात्र अपनी इच्छुक यूनिवर्सिटी से पर्मिशन लेकर इस पोर्टल पर स्वयं को रजिस्टर करवा सकते हैं।

2. इग्नू की लास्ट डेट बढ़ाई गई:

  • इग्नू ने 7 अपने यहाँ आयोजित किए जाने वाले वर्ष 2019 के टर्म एग्जाम जमा करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है;
  • पहले यह फार्म केवल 31 मार्च तक जमा करवाए जा सकते थे।
  • अब इन फॉर्म्स को 15 अप्रैल तक जमा करवाया जा सकता है;
  • इसके बाद फॉर्म के साथ 1000/- की लेट फीस का भुगतान करना होगा;
  • 1-जून से 29 जून तक होने वाले यह टर्म एग्जाम इग्नू के द्वारा वर्ष में दो बार करवाए जाते हैं;

3. आईपी यूनिवर्सिटी के एंटरेंस का शेड्यूल जारी:

  • वर्ष 2019-20 के लिए आईपी यूनिवर्सिटी ने एंटरेंस शेड्यूल जारी कर दिया है;
  • बी-टेक, एमबीए, मेडिकल और एमसीए को छोड़कर शेष सभी कोर्स के एंडमिशन एंटरेंस टेस्ट के द्वारा किए जाएँगे;
  • अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट एडमिशन भी एंटरेंस के परिणाम के आधार पर ही किए जाएंगे;
  • 40 कोर्सेस के लिए 5 मई से 2 जून तक यह एग्जाम करवाए जाएंगे;
  • 17 मई से 10 जून तक परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे;

4. दिल्ली विश्वविध्यालय में बदला सिलेबस:

  • दिल्ली विश्वविध्यालय अपने ग्रेजुएट कोर्सेस के सिलेबस बदलने जा रहा है;
  • यूजीसी ने इस संबंध में 2018 में सर्कुलर जारी किया था;
  • सभी रेगुलर, ओपन लर्निंग और नॉन-कोलीजिएट कोर्सेस के सिलेबस को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा;
  • बदला हुआ सिलेबस सत्र 2019-20 से लागू किया जाएगा;
  • नया सिलेबस रोजगार और रिसर्च, दोनों ही दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है;

आर्थिक /वित्त/भारत:

1. भारत ने अक्षय ऊर्जा में चीन को पछाड़ा :

  • गैर पारंपरिक स्त्रोत के रूप में भारत ने अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में चीन को पीछे कर दिया;
  • अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत का स्थान पहले 115वें स्थान पर था;
  • ब्रीक्स देश (ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) की सूची में भारत ने अपनी स्थिति में सुधार कर लिया है।
  • पहले भारत इस सूची में 115वें स्थान पर था
  • इस समय भारत का नंबर अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में 76वें स्थान पर आ गया है।

2. नरेश गोयल ने छोड़ा जेट एयरवेज

  • जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने चेयरमैन का पद छोड़ दिया है;
  • कर्ज निपटान योजना के अंतर्गत यह कदम उठाया गया;
  • वर्तमान समय में जेट के ऊपर मंडराते हुए वित्तीय संकट के बादलों को ध्यान में रखते हुए नरेश ने 22 साल पुराना साथ छोड़ दिया;
  • एक नयी अन्तरिम प्रबंधन कमिटी का गठन किया गया है;
  • यह कमिटी अब एयरलाइन के रोज़ के कामकाज के अतिरिक्त कैश फ़्लो और ओपरेशन्स को भी देखेगी;

3. डेल कंपनी ने दिया एसएमई को अनोखा तोहफा:

  • डेल कंपनी ने छोटे और मझोले आकार के व्यवसायों को दी बड़ी सहायता;
  • डेल का मानना है कि एसएमई सेक्टर का पूर्ण आर्थिक विकास बिना तकनीकी विकास के संभव नहीं हो सकता है;
  • एसएमई में लगे लोग डेल कंपनी से 20,000 रु तक की तकनीकी सामग्री खरीद सकते हैं;
  • इससे उन्हें अपने व्यवसाय को पूर्ण विकसित तकनीक के साथ काम करने में मदद मिल सकती है;

 4. तीन बैंकों का एक नाम होगा एक अप्रैल से लागू:

  • एक अप्रैल से देश के तीन बड़े बैंकों का एक बैंक में विलय हो जाएगा;
  • बैंक ऑफ़ बरोदा, विजया बैंक और देना बैंक का परस्पर विलय हो जाएगा;
  • बैंक ऑफ़ बरोदा में दोनो बैंकों के मिल जाने से स्टेट बैंक की भांति यह एक बड़ा बैंक बन जाएगा;
  • मिलने वाले बैंकों के ग्राहकों को अपने सभी कागज़ बैंक ऑफ़ बरोदा के नाम से बनवाने होंगे;

नौकरी/व्यवसाय:

1. BTSC : जूनियर इंजीनियर के 6379 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

  • बिहार  टेक्निकल सर्विस कमीशन द्वारा  विभिन्न विषयों के जूनियर इंजीनियरों के लिए 6739 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित;
  • सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्स्तृकल इंजीनियरिंग विषयों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।
  •  इसके लिए प्रार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

2.  आईडीबीआई नौकरी 2019

  • आईडीबीआई ने देश के युवाओं के लिए वर्ष 2019 में मैनेजर और चार्टेड अकाउंटेंट पदों की घोषणा कर दी है;
  • इन पदों के लिए 26 मार्च से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं;
  • इनके लिए अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2019 है;
  • 18 से 45 वर्ष के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अनिवार्य योग्यता के रूप में किसी विश्वविध्यालय से स्नातक और संबन्धित विषय में डिग्री या डिप्लोमा है;

3. रेलवे भर्ती बोर्ड , भारत सरकार:

  • भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय ने 1665 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं;
  • यह आवेदन मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटिड पदों के लिए हैं;
  • इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल और फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल है;
  • फीस का ऑनलाइन और ओफलाइन भुगतान भी किया जा सकता है;
  • ओफलाइन भुगतान की अंतिम  तिथि 11 अप्रैल है;
  • चयन के लिए कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट और उसमें सफल हुए प्रतीयोग्गियों का इंटरव्यू लिया जायेगा ;

4.  गेट स्कोर को बनाएँ नौकरी का जरिया:

  • भारत सरकार के सार्वजनिक संस्थान तेल एवं प्रकृतिक संस्थान ने वर्ष 2019 के लिए नियुक्तियों की घोषणा कर दी है;
  • इंजिनयरिंग और जियो साइंस विभाग के 17 अलग-अलग पदों के लिए 785 आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं;
  • इस भर्ती का आधार गेट 2019 में मिले अंक होंगे;
  • इसके लिए आवेदनकर्ता को ओएनजीसी की वेबसाइट पर जाकर विस्तृत सूचना के बारे में पता करना होगा;

5.  एम्स में होगा वाक-इन से सिलेक्शन:

  • एम्स पटना ने यूरोलोजी विभाग में रेजीडेंट डॉक्टर के पदों के लिए आवेदन मँगवाए हैं;
  • इच्छुक प्रार्थी 3 अप्रैल को इंटरव्यू के लिए सीधे एम्स पटना में उपस्थित हो सकते हैं’
  • इन पदों के लिए अधिकतम सीमा 37 वर्ष रखी गई है;
  • यूरोलोजी विषय के साथ डिग्री प्राप्त करने वाले अपने प्रमाणपत्र के साथ इस आवेदन के लिए खड़े हो सकते हैं।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.