SHS Bihar CHO Recruitment 2020: सुनहरा मौका बिहार में सरकारी नौकरी का

3386
health


नौकरी हो तो सरकारी हो। यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं और सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, तो बिहार स्वास्थ्य विभाग में State Health Society आपके लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर लेकर आया है। जी हां, State Health Society की ओर से Bihar में CHO Recruitment 2020 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। CHO से तात्पर्य सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी से है। CHO के 1500 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इसके लिए दो बार अधिसूचना जारी की गई है। पहली अधिसूचना में जहां GNM/B.Sc Course के उम्मीदवारों के लिए 1200 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे, वहीं दूसरी अधिसूचना में AYUSH (Ayurveda/Homeopath/Unani) के उम्मीदवारों के लिए 300 पदों हेतु आवेदन मंगाये गये हैं। यहां हम आपको Bihar CHO के Online Form 2020 से संबंधित हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि बिहार में सरकारी नौकरी करने के इस अवसर को आप हर हाल में भुना सकें।

Bihar Community Health Officer Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

  • Bihar CHO का online form 2020 भरने की शुरुआत – 24 दिसंबर, 2019
  • Bihar CHO का online form 2020 भरने की अंतिम तिथि – 10 जनवरी, 2019
  • शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -10 जनवरी, 2019
  • Admit Card जारी करने की तिथि – Exam से एक दिन पहले।
  • Exam की तिथि – घोषणा बाद में।

Bihar CHO recruitment 2020: रिक्तियों का विवरण

Course और Category के अनुसार Bihar Community Health Officer Recruitment 2020 में रिक्तियों का विवरण निम्नवत् है:

Community Health Officer CHO (GNM/B.Sc Course) के लिए – 1200 पद

  • General Male – 273 पद
  • General Female – 152 पद
  • EWS Male – 103 पद
  • EWS Female – 42 पद
  • MBC Male – 143 पद
  • MBC Female – 85 पद
  • BC Male – 90 पद
  • BC Female – 46 पद
  • SC Male – 147 पद
  • SC Female – 71 पद
  • ST Male – 10 पद
  • ST Female – 04 पद
  • WBC – 34 पद

Community Health Officer CHO [AYUSH (Ayurveda/Homeopath/Unani)] के लिए – 300 पद

  • General Male – 78 पद
  • General Female – 42 पद
  • EWS Male – 21 पद
  • EWS Female – 09 पद
  • MBC Male – 34 पद
  • MBC Female – 20 पद
  • BC Male – 24 पद
  • BC Female – 12 पद
  • SC Male – 30 पद
  • SC Female – 18 पद
  • ST Male – 02 पद
  • ST Female – 01 पद
  • WBC – 09 पद

Bihar CHO recruitment 2020: पात्रता मानदंड

आयु सीमा

  • General उम्मीदवारों के लिए – 21-42 वर्ष (01/01/2020 को)
  • OBC/BC/MBC (पुरुष और महिला)/General और EWS (F) उम्मीदवारों के लिए – 21-45 वर्ष (01/01/2020 को)
  • SC/ST (पुरुष और महिला) उम्मीदवारों के लिए – 21-47 वर्ष (01/01/2020 को)
  • दिव्यांगों के लिए – 21-52 वर्ष (01/01/2020 को)

शैक्षणिक योग्यता

  • Community Health Officer CHO (GNM/B.Sc Course) के लिए – किसी मान्यता प्राप्त college /university से General Nurse and Midwifery GNM या B.SC Nursing Course में डिग्री होनी चाहिए।
  • Community Health Officer CHO [AYUSH (Ayurveda/Homeopath/Unani] के लिए – किसी मान्यता प्राप्त college /university से उम्मीदवारों के पास Ayurveda Medicine and Surgery BAMS Course में डिग्री होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इसकी अधिसूचना को जरूर पढ लें।

आवेदन शुल्क

  • General, BC, MBC और EWS उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
  • Female, SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
  • उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये Online Fees का भुगतान करना होगा।

Bihar CHO का online form 2020 भरने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आपको SHS के आधिकारिक पोर्टल statehealthsocietybihar.org पर जाना है।
  • इसके बाद यहां आपको Home Page पर ही विज्ञापन लिंक Online Application against Adv. No.- 10/2019 और CCH for AYUSH / Online Application against Adv. No.- 09/2019 – GNM/B.Sc Nursing के नाम से मिल जाएंगे। आपको इन पर click करना है, जिनसे ये खुल जाएंगे। इस अधिसूचना को आपको ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है, ताकि आवेदन करते वक्त आपके दिमाग में किसी तरह का कोई confusion न रह जाए।
  • इसे पढ़ने के बाद आपको Apply Online पर click कर देना है।
  • फिर जो नया window खुलेगा, यहां आपको नाम, पता और अन्य जानकारी भर देनी है।
  • आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करना होगा। इसलिए इन्हें पहले ही scan करके तैयार कर लें।
  • अंत में शुल्क भुगतान के बाद आपको Final Submit पर click कर देना है।

चलते-चलते

यहां आपने Bihar CHO recruitment 2020 के बारे में विस्तार से पढ़ लिया है। इसलिए अब बिना देरी किये उपरोक्त जानकारी के आधार पर आवेदन कर ही दें, क्योंकि अपने सपनों को हासिल करने की दिशा में पहला कदम बढ़ाने के लिए वक्त बहुत कम रह गया है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.