Jaipur Metro Rail Corporation ने 39 पदों के लिए निकाली Vacancy

[simplicity-save-for-later]
3188
NMRC Recruitment 2020

जूनियर इंजीनियर, मैंटेनर और कस्टमर रिलेशन अधिकारी जैसे 39 पदों पर भर्ती के लिए की Jaipur Metro Rail Corporation (JMRC) ओर से Online Application आमंत्रित किये गये हैं। यदि आपके पास भी JMRC Recruitment 2020 से संबंधित योग्यताएं हैं, तो आप भी इसके लिए 23 जनवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। JMRC recruitment 2020 के various post के लिए आवेदन की शुरुआत बीते 23 दिसंबर से हो चुकी है। JMRC Recruitment 2020 का online form भरने के लिए सभी जरूरी जानकारी यहां हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं।

JMRC Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

  • Online आवेदन की शुरुआत- 23 दिसंबर, 2019
  • Online आवेदन करने की अंतिम तिथि- 23 जनवरी 2020

पदों एवं रिक्तियों का विवरण

  • Station Controller/Train Operator (SC/TO) – 4
  • Junior Engineer (Electrical) – 4
  • Junior Engineer (Electronics) – 3
  • Junior Engineer (Civil) – 4
  • Customer Relation Assistant (CRA) – 6
  • Maintainer (Electrician) – 8
  • Maintainer (Electronics) – 9
  • Maintainer (Fitter) – 1

आवेदन शुल्क

  • दिव्यांग आवेदकों को 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
  • राजस्थान के SC/ST आवेदकों के लिए भी शुल्क 250 रुपये है।
  • राजस्थान के OBC (Non Creame Layer)/EWS/MBC आवेदकों को 400 रुपये शुल्क देने होंगे।
  • अन्य सभी आवेदकों के लिए शुल्क 500 रुपये है।
  • आवेदन शुल्क के साथ सर्विस चार्ज का भी अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।

आयु सीमा (1 जनवरी, 2021 को)

  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि मैंटेनर के लिए यह 18 वर्ष है।
  • अधिकतम आयु 41 वर्ष हो सकती है।

अधिकतम आयु सीमा में छूट

  • SC/ST/OBC/अत्यधिक पिछड़ा वर्ग (MBC) के पुरुष – 5 वर्ष।
  • SC/ST/BC/(MBC) की महिलाएं – 10 वर्ष।
  • सामान्य वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाएं – 5 वर्ष।
  • दिव्यांग आवेदकों के लिए – 10 वर्ष (General), 13 वर्ष (BC / MBC), 15 वर्ष (SC / STवर्ग)।

शैक्षणिक योग्यता

  • Station Controller/Train Operator (SC/TO) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और Maths या Physics विषय के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • Junior Engineer (Civil) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ Civil Engineering की डिग्री होनी चाहिए।
  • Junior Engineer (Electronics) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ Electronics/ Electronics & Communication Engineering में Engineering की डिग्री होनी चाहिए।
  • Junior Engineer (Electrical) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ Electrical Engineering में डिग्री आवश्यक है।
  • Customer Relation Assistant (CRA) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • Maintainer (Electrician) – ‘Electrician’ Trade में National Trade Certificate या  National Apprenticeship Certificate या इसी trade में State Trade Certificate होना चाहिए।
  • Maintainer (Electronics) – ‘Electronic Mechanic’ Trade में National Trade Certificate या  National Apprenticeship Certificate या इसी trade में State Trade Certificate होना चाहिए।
  • Maintainer (Fitter) – ‘Fitter’ Trade में National Trade Certificate या  National Apprenticeship Certificate या इसी trade में State Trade Certificate होना चाहिए।

Probation Period के बाद Pay Scale

  • Station Controller/Train Operator (SC/TO) – L10 – 37,856
  • Junior Engineer (Electrical) – L10 – 37,856
  • Junior Engineer (Electronics)- L10 – 37,856
  • Junior Engineer (Civil) – L10 – 37,856
  • Customer Relation Assistant (CRA) – L9 – 32,144
  • Maintainer (Electrician) – L5 – 23,296
  • Maintainer (Electronics) L5 – 23,296
  • Maintainer (Fitter) L5 – 23,296

JMRC Recruitment 2020 का online form भरने का तरीका

  • JMRC recruitment 2020 के various post के लिए आवेदन करने के लिए JMRC के Recruitment Portal www.jmrcrecruitment.in पर जाकर खुद को registered करना है, जिसके लिए नया विंडो खुलने पर JMRC Direct Recruitment 2019 पर क्लिक करना है।
  • नया विंडो खुलने पर दाईं ओर New Registration पर click करके Candidate Registration पेज पर पहुंचना है। Registration करके आप Online Form भर सकते हैं।

चलते-चलते

कंप्यूटर आधारित टेस्ट, साक्षात्कार और मेडिकल फिटनेस टेस्ट एवं स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर के लिए साइकोमेट्रिक टेस्ट के जरिये उम्मीदवारों का चयन करने वाले JMRC Recruitment 2020 के लिए आप समय रहते आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.