SSC 2019- जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली वैकेंसी

[simplicity-save-for-later]
2331
SSC JE jobs

इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री हासिल किए छात्रों को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) सुनहरा मौका दे रही है। क्योंकि एसएससी ने जूनियर इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। इसमें सिविल, इलेक्ट्रीकल, मैकेनिकल, क्वांटिटेटिव सर्वेइंग और कांट्रैक्टस ट्रेड शामिल हैं। ये सभी भर्तियां अलग- अलग विभागों के लिए भी नियुक्त किए जाएंगे। एसएससी जेई 2019 से जुड़ा नोटिफिकेशन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 28 जनवरी को जारी कर दिया गया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से ही शुरू हो चुकी है।

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 फरवरी 2019

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 25 फरवरी 2019

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 27 फरवरी 2019

परीक्षा की तारीख (पेपर 1) – 23 सितंबर से 27 सितंबर 2019

परीक्षा की तारीख (पेपर 2)- 29 दिसंबर 2019

आयोग की ओर से पदों की कुल संख्या नहीं बताई गई है।  लेकिन जिन विभागों और संस्थानों में भर्तियां की जाएगी, उसकी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। इन पदों पर कुल 20 संस्थानों में नियुक्ति होगी। विस्तृत रुप से पदों की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन के इस लिंक पर जा सकते हैं

आधिकारिक वेबसाइट- https://ssc.nic.in/

आवेदन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • पहले यहां आपको मोबाइल नंबर, यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर खुद का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • जिन आवेदकों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा रखा है, वो सीधे अपना ल़ॉग-इन करके फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जरूरी जानकरियों को भरें।
  • फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के लिए दोनों की स्कैनड कॉपी जरूर रखें।
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
  • एसएससी ने यहां ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की भी छूट दे रखी है।
  • चालान के माध्यम से 28 फरवरी 2019 तक आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है।
  • इन पदों के लिए आवेदन शुल्क के रुप में 100 रुपए जमा कराने होंगे।

उम्र सीमा

  • इन सभी पदों के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।
  • इन सभी पदों के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल है, जबकि सभी पदों के लिए अधिकतम उम्र सीमा अलग- अलग तय की गई है।
  • इसकी ज्यादा जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

शैक्षणिक योग्यता

  • जूनियर इंजीनियर के सभी पदों में विभिन्न विभागों के लिए योग्यताएं अलग- अलग तय की गई है।
  • इन सभी पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री अनिवार्य किया गया है।

चयन प्रक्रिया

  • इन पदों के लिए उम्मीदवार का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
  • पहले पेपर की परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित लिखित परीक्षा होगी।
  • दूसरे पेपर में विवरणात्मक परीक्षा होगी।
  • पहले पेपर में तो इंजीनियरिंग के अलावा सामान्य क्षेत्र से भी प्रश्न होंगे, जिनमें जेनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जेनरल अवेयरनेस शामिल हैं।
  • वहीं दूसरे पेपर में पूरी तरह से इंजीनियरिंग से ही प्रश्न होंगे।

निष्कर्ष

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) में भर्तियों से जुड़े किसी भी जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। एसएससी समय- समय पर विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकलता रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.