NHM UP Recruitment 2020 के लिए 28 जनवरी तक करें आवेदन

3285
Job After Graduation


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश की ओर से स्टाफ नर्स के साथ ANM, अकाउंटेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। NHM UP Recruitment 2020 के लिए 28 जनवरी, 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। UP NHM Recruitment 2020 के लिए Online आवेदन की शुरुआत हो चुकी है। NHM UP की Vacancy Details के साथ इस लेख में हम आपको NHM UP 2020 के Exam Date और NHM UP 2020 के Syllabus आदि की भी जानकारी मुहैया करा रहे हैं, जिससे आपके लिए आवेदन करना आसान हो जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • NHM UP Recruitment की शुरुआत- 8 जनवरी, 2020
  • UP NHM Recruitment की अंतिम तिथि- 28 जनवरी, 2020
  • NHM UP 2020 Exam Date- घोषित किया जायेगा।

NHM UP Vacancy Details

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की ओर से निकाली गयी वेकेंसी की संख्या 2764 है, जिनका विवरण निम्नवत् है:

  • स्टाफ नर्स- 1204 पद
  • ANM- 347 पद
  • DEIC कंसल्टेंट- 1 पद
  • आईटी कंसल्टेंट- 1 पद
  • स्टेट लीगल कंसल्टेंट- 1 पद
  • एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट- 1 पद
  • स्टेट कंसल्टेंट AES/JE – 1 पद
  • सीनियर LT IRL/C & DST- 6 पद
  • ऑडियोलॉजिस्ट- 19 पद
  • ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट- 12 पद
  • कम्युनिटी नर्स- 46 पद
  • इंस्ट्रक्टर (यंग हियरिंग इम्पेयर्ड चिल्ड्रेन के लिए)- 29 पद
  • पैरामेडिकल वर्कर- 51 पद
  • डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एवं वेलनेस-कम-कम्युनिटी प्रोसेस असिस्टेंट- 75 पद
  • लेबोरेटरी टेक्निशियन- 810 पद
  • साइकाइट्री नर्स- 32 पद
  • स्टेट टेक्निकल कंसल्टेंट- 1 पद
  • पंचकर्म स्पेशलिस्ट (महिला)- 1 पद
  • सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर- 13 पद
  • एडमिन-कम-प्रोग्राम असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट- 8 पद
  • स्टेट वेटनरी कंसल्टेंट- 1 पद
  • स्टेट डाटा मैनेजर AES/JE- 1 पद
  • फाइनेंस-कम-लॉजीस्टिक कंसल्टेंट- 1 पद
  • एडमिन-कम-प्रोग्राम असिस्टेंट डिवीज़न- 5 पद
  • अकाउंटेंट- 16 पद
  • डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर- 10 पद
  • डिस्ट्रिक्ट लेप्रोसी कंसल्टेंट- 8 पद
  • प्रोग्राम असिस्टेंट- 1 पद
  • कंसल्टेंट कंप्लायंस एंड डिसिप्लिनरी एक्शन- 1 पद
  • अकाउंटेंट- 1 पद
  • डिवीज़नल कंसल्टेंट QA- 2 पद
  • स्टेट SNCU क्लिनिकल केयर कोऑर्डिनेटर- 1 पद
  • टेक्निकल कंसल्टेंट- 1 पद
  • AEFI कंसल्टेंट- 1 पद
  • कंसल्टेंट VHND- 1 पद
  • टेक्निकल कंसल्टेंट- 2 पद
  • HR कोऑर्डिनेटर HRIS- 1 पद
  • DGM – AYUSH- 1 पद
  • कंसलटेंट- RI-1 पद
  • स्टेट कंसलटेंट (क्वालिटी मॉनिटरिंग)- 1 पद
  • कंसल्टेंट- 1 पद
  • कंसल्टेंट ट्रेनिंग- 1 पद
  • स्टेट वैक्सीन एंड लॉजिस्टिक मैनेजर- 1 पद
  • डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट QA- 15 पद
  • टेक्निकल कंसल्टेंट- IT (HWC) – 1 पद
  • एडमिनिस्ट्रेटिव-कम-प्रोग्राम असिस्टेंट-स्टेट-1 पद
  • कंसल्टेंट (नॉन-मेडिकल)- 1 पद
  • इपीडेमियोलॉजिस्ट- 10 पद

NHM UP Recruitment 2020: शैक्षणिक योग्यता

  • स्टाफ नर्स- जनरल नर्सिंग के साथ मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना जरूरी है या फिर नर्सिंग काउंसिल ऑफ स्टेट से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार का उत्तर प्रदेश स्टेट नर्सिंग काउंसिल में ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि तक पंजीकृत होना भी आवश्यक है।
  • ANM- नर्सिंग काउंसिल ऑफ स्टेट से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से औक्सिलिअरी नर्सिंग एवं मिडवाइफ में 2 वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
  • अन्य पदों के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी हेतु आधिकारिक अधिसूचना को आप पढ़ सकते हैं।

UP NHM Recruitment 2020: महत्वपूर्ण लिंक

  • आधिकारिक नोटिफिकेशन- https://img.freejobalert.com/uploads/2020/01/Notification-NHM-UP-Staff-Nurse-ANM-Other.pdf
  • आधिकारिक वेबसाइट- http://upnrhm.gov.in/ और http://www.sams.co.in/

NHM UP Syllabus 2020

लिखित परीक्षा, जिसमें पद से संबंधित Topics शामिल होंगे और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारो का चयन किया जायेगा, जिसके लिए न्यूनतम प्राप्तांकों का विवरण विभिन्न वर्गों के अनुसार निम्नवत् हैः

  • UR के लिए- 33
  • OBC के लिए- 30
  • SC/ST के लिए- 24
  • लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर बने Cut-off के आधार पर अंततः चयन होगा।

NHM UP Recruitment 2020: ऐसे करें Online Apply

  • आधिकारिक लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद New Registration पर क्लिक करना है। फिर अपना Registration Form भरना है। Registration के बाद आपको एक User Id यानी कि Login Id एवं Password SMS के जरिये प्राप्त हो जायेगा।
  • Online Application Form भरने से पहले आपको अपने फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण-पत्रों एवं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की Scan Copy तैयार रखनी है।
  • इसके बाद आप Already Registered बटन पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद Login Id और Password डालकर आपको आगे बढ़ना होगा। यहां Job Dashboard खुल जायेगा।
  • यहां आपको Apply Now पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद Form आपके सामने खुल जायेगा।
  • सबसे पहले Personal Section को भरकर आपको SUBMIT & PROCEED TO NEXT पर क्लिक करना है।
  • फिर QUALIFICATION SECTION को भरकर SUBMIT & PROCEED TO NEXT पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद EXPERIENCE SECTION को भरकर SUBMIT & PROCEED TO NEXT पर क्लिक करना है।
  • अब  LOCATION PREFERENCE SECTION को भरकर SUBMIT & PROCEED TO NEXT पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद IMAGE & DOCUMENTS SECTION में जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके SUBMIT & PROCEED TO NEXT पर क्लिक करना है।
  • अंत में Preview पर क्लिक करके आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लेना है, ताकि कोई त्रुटि न रह जाए। त्रुटि दिखने पर इसे Modify कर लेना है और यदि सब सही है तो Confirm & Submit Application पर क्लिक कर देना है। भविष्य के लिए इसका Print निकालकर रख लेना है।

चलते-चलते

यदि आपके पास वांछित योग्यताएं हैं तो समय रहते NHM UP Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर दें, ताकि मौका हाथों से निकल न जाए।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.