मैसूर जिला न्यायालय की ओर से स्टेनोग्राफर के 16 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यहां हम आपको Mysore District Court Recruitment 2020 के बारे में विस्तार से महत्वपूर्ण तिथि, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता व आवेदन करने के तरीके आदि की जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि आप Stenographer की vacancies के लिए आसानी से आवेदन कर सकें।
महत्वपूर्ण तारीखें
- Online आवेदन की शुरुआत- 20 मार्च, 2020
- Online आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 अप्रैल, 2020
- शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 23 अप्रैल, 2020
उम्र सीमा
- आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 19 अप्रैल, 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष है।
- श्रेणी 2A / 2B / 3A / 3B के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्षों की छूट मिलेगी।
- SC / ST / श्रेणी-1 के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्षों की रियायत मिल पायेगी।
शैक्षणिक योग्यता
- स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास निर्धारित की गई है।
- साथ ही उम्मीदवारों को Shorthand व अंग्रेजी एवं कन्नड़ में टाइपिंग की जानकारी होनी चाहिए।
- दसवीं में प्राप्त किये अंक एवं Shorthand व टाइपिंग के बारे में भी जानकारी आवेदन में भरनी होगी।
आवेदन शुल्क
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।
- श्रेणी 2A / 2B / 3A / 3B के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा।
- SC / ST / श्रेणी-1 / PH उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
आवेदन करने का तरीका
- वेदन करने के लिए सबसे पहले दोनों में एक लिंक
https://districts.ecourts.gov.in/mysuru-onlinerecruitment या फिर http://karnatakajudiciary.kar.nic.in/districtrecruitment.asp पर क्लिक करें।
- अब Apply Online बटन पर क्लिक करें।
- General Instructions को आवेदन करने से पहले अच्छी तरह से पढ़ लें, ताकि आवेदन करने के दौरान कोई त्रुटि न हो। त्रुटि होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
- General Instructions को पढ़ने के बाद इसके सामने box को चेक करें और फिर Apply बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं।
- सुनिश्चित हो लें कि आप उसी पद के लिए आवेदन भर रहे हैं, जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
- व्यक्तिगत जानकारी को सही तरीके से भरें। जिनके आगे लगा है, उन्हें भरना अनिवार्य है।
- दसवीं या SSLC के अंक पत्र में जो नाम है, उसी नाम को भरें।
- पिता या पति या अभिभावक के नाम के साथ, लिंग, जन्म तिथि, श्रेणी, वैवाहिक स्थिति और नागरिकता जैसी जानकारी भरें।
- अपना पता, मोबाइल नंबर और वैध ई-मेल आईडी भरें।
- आगे बढ़ने के लिए Preview बटन पर क्लिक करें।
- Save and Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- Reference Number भरें। OTP जो मोबाइल पर आया है, उसे भरकर Submit बटन पर क्लिक करें।
- शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी भरें और पासपोट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन प्रति अपलोड करें।
- शुल्क Online ही जमा करें।
- Preview पर क्लिक करके Submit पर क्लिक कर दें और Application Number नोट कर लें।
- सबमिट किये गये Application Form का प्रिंट आउट भी ले लें।
चयन प्रक्रिया
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी।
- इनमें चयनित उम्मीदवारों को टाइपिंग और Shorthand टेस्ट से गुजरना होगा, जिसके आधार पर चयन होगा।
अंत में
India में latest government jobs में से मैसूर जिला न्यायालय में स्टेनोग्राफर की वैकेंसी एक है। यदि आपके पास आवश्यक सभी योग्यताएं हैं तो आवेदन करने का लिंक जैसे ही सक्रिय हो, इसके लिए तत्काल आवेदन कर ही डालें।