ऐसे भरें LIC के AE/AAO Recruitment 2020 का Online Form

2644
niti aayog recruitment


LIC में 2020 में Job करने की यदि आप चाह रखते हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है। LIC की ओर से AAO Recruitment 2020 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। साथ ही AE के पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रत किये गये हैं। LIC Recruitment 2020 की प्रक्रिया बीते 25 फरवरी से शुरू हो चुकी है। Government Job 2020 में यदि आप हर हाल में पाना चाहते हैं तो आपको AE के 50 और AAO के 168 पदों के लिए तत्काल आवेदन कर देना चाहिए। India में latest government jobs में से यह एक है और यहां हम आपको इससे संबंधित प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

LIC Recruitment 2020: पदों का विवरण

  • सहायक अभियंता यानी कि एई के कुल 50 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, जिनमें से एई (सिविल) के 29, एई (इलेक्ट्रिकल) के 10, एई (आर्किटेक्ट) के 4, एई (स्ट्रक्चरल) के 4 और एई (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल-एमईपी इंजीनियर्स) के 3 पद शामिल हैं।
  • सहायक प्रशासनिक अधिकारी (स्पेशलिस्ट) यानी कि एएओ स्पेशलिस्ट के 168 पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं, जिनमें एएओ (सीए) के 40, एएओ (बीमाकिंक) के 30, एएओ (विधि) के 40, एएओ (राजभाषा) के 8 और एएओ (आईटी) के 50 पद शामिल हैं।

LIC Jobs 2020: महत्वपूर्ण तिथियां

  • Online आवेदन व शुल्क भुगतान की शुरुआत- 25 फरवरी, 2020 से।
  • Online आवेदन के साथ Online शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 15 फरवरी, 2020 तक।
  • Online प्रारंभिक परीक्षा के लिए call letter डानलोड करने का समय- 27 मार्च से 4 अप्रैल, 2020 तक।
  • Online परीक्षा (प्रारंभिक) की अनुमानित तिथि- 4 अप्रैल, 2020 को।
  • Online परीक्षा (मुख्य) की तारीख- बाद में की जायेगी घोषणा।

उम्र सीमा

  • 1 फरवरी, 2020 को न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से कम और अधिकतम उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • ओबीसी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है।
  • एससी/एसटी, ईसीओ/एसएससीओ (सामान्य) के उम्मीदवारों एवं नियमित एलआईसी कर्मचारियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष तक की छूट मिलेगी।
  • ईसीओ/एसएससीओ (ओबीसी) के उम्मीदवार ऊपरी उम्र सीमा में 8 वर्ष की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
  • पीडब्ल्यूडी (सामान्य) और ईसीओ/एसएससीओ (एससी/एसटी) के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में 10 वर्षों की छूट दी गई है।
  • पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) उम्मीदवार अधिकतम उम्र सीमा में 13 वर्ष और पीडब्ल्यूडी (एससी/एसटी) के उम्मीदवार 15 वर्ष की छूट का लाभ ले पाएंगे।

पात्रता व मानदंड

  • एई (सिविल) के लिए- एसआईसीटीई से मान्यता प्राप्त किसी भारतीय विश्वविद्यालय या संस्थान से बीटेक/बीई (सिविल) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही सभी अपेक्षित अवसंरचनाओं के साथ बहुमंजिला भवन परियोजना की योजना व निष्पादन में कम-से-कम तीन वर्षों तक काम करने का अनुभव हो।
  • एई (इलेक्ट्रिकल) के लिए- एसआईसीटीई से मान्यता प्राप्त किसी भारतीय विश्वविद्यालय या संस्थान से बीटेक/बीई (इलेक्ट्रिकल) की डिग्री होनी चाहिए। बाकी योग्यता एई (सिविल) की तरह ही होनी चाहिए।
  • सहायक आर्किटेक्ट के लिए- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवारों के पास बी आर्किटेक्ट की डिग्री होनी चाहिए और आर्किटेक्चर परिषद के साथ उम्मीदवार रजिस्टर्ड भी होना चाहिए।
  • साथ ही उसके पास सभी संबद्ध सेवाओं के साथ हर प्रकार के भवन की डिजाइनिंग में कम-से-कम तीन वर्षों का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को ग्रीन बिल्डिंग की डिजाइन की जरूरतों एवं Autocad Software या समकक्ष Software के इस्तेमाल की जानकारी होनी चाहिए।
  • अन्य पदों के लिए योग्यता संबंधी जानकारी इस लिंक https://licindia.in/Bottom-Links/Careers/Recruitment-of-Assistants-2020 पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

LIC AAO Recruitment 2020: वेतन व भत्ते

उम्मीदवारों को नियमानुसार रु. 32795-1610(14)-55335-1745(4)-62315 में मूल वेतन 32795 रु. प्रतिमाह के साथ नियमों के मुताबिक अन्य लागू भत्ते प्राप्त होंगे। सब मिलाकर न्यूनतम स्केल पर कुल परिलब्धियां करीब 57 हजार रुपये प्रतिमाह प्राप्त होगी।

आवेदन शुल्क

  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए- 85 रुपये के साथ ट्रांजेक्शन शुल्क और जीएसटी।
  • बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए- 700 रुपये के साथ ट्रांजेक्शन शुल्क और जीएसटी।

ऐसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर Career पर क्लिक करें और Click here for new registration पर क्लिक करके खुद को पंजीकृत कर लें।
  • आवेदन पत्र भरकर, शुल्क जमा करते हुए फोटो, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे के निशान व जरूरी दस्तावेज की स्कैन प्रति भी अपलोड करें और अंत में Preview देखकर इसे अंतिम रूप से Submit कर दें।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

अंत में

एलआईसी के एई और एएओ के पदों के लिए आवेदन करके government job 2020 में हासिल करने की दिशा में आप पहला कदम बढ़ा सकते हैं। ध्यान रखें कि India में latest government jobs में से यह एक है और एक बार मौका निकल गया तो दोबारा हाथ आये न आये कुछ भी कहना बहुत ही मुश्किल है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.