10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका

2658
Indian Railways Recruitment


सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए रेलवे में नौकरी सबसे अच्छा विकल्प है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के सभी सरकारी नौकरियों में रेलवे की नौकरी को सबसे अच्छा माना गया है। अन्य सरकारी नौकरियों की तुलना में रेलवे की नौकरी में वेतन और सुविधाएं दोनों ही बेहतर मुहैया कराई जाती है। वैसे भी रेल नेटवर्क की लम्बाई के अनुसार भारतीय रेल एशिया में पहला और विश्व में दूसरा स्थान रखता है। 13 लाख़ कर्मचारिओं की वजह से यह रोजगार देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी संस्था भी है। रेलवे में भर्ती निकालने और नौकरियों देने की जिम्मेदारी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी की आरआरबी के पास है। आरआरबी ही हमेशा नौकरी और पदोन्नति के विकल्प उपलब्ध करता है। भारतीय रेलवे के सुचारू रुप से संचालन के लिए आरआरबी हमेशा ही ए ग्रेड से लेकर डी ग्रेड तक के कर्मचारियों की भर्तियां निकालता रहता है। लेकिन आज हम आपको बताएंगे रेलवे में 10वीं  पास उम्मीदवारों के लिए ली जाने वाली भर्ती परीक्षाओं के बारे में।

भारतीय रेलवे में कर्मचारियों को मुख्य रुप से चार भागों में बांटा गया है, जिसमें ग्रुप डी मुख्य रुप से दसवीं पास वालों के लिए आरक्षित है। 10वीं पास करने के बाद भारतीय रेलवे ग्रुप डी के तहत इन पदों पर भर्ती ली जाती है।

  •  ट्रैकमैन
  •  हेल्पर
  •  ट्रैक मेंटेनर
  •  क्लर्क
  • गेटमैन
  • पोर्टर
  • पॉइंट्समैन
  • अप्रेंटिस
  • अन्य

इन सभी पदों पर भर्ती के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी की जाती है। रेलवे के अलग- अलग जोनल की ओर से अलग- अलग भर्तियां निकाली जाती है।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2019

रेलवे भर्ती सेल की ओर से बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी निकाली गई है। जिसमें कुल 1 लाख से ज्यादा पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ये आमंत्रण ग्रुप डी लेवल 1 के कई पदों पर निकाली गई है। रेलवे भर्ती 2019 के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 12 अप्रैल 2019

ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 18 अप्रैल 2019

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 23 अप्रैल 2019

सीबीटी परीक्षा की तारीख- सितम्बर से अक्टूबर 2019

पदों की कुल संख्या- 1,03,769

रिक्त पदो के नाम

  • ट्रैक मेंटेनर ग्रेड डी (ट्रैकमैन)
  • गेटमैन
  • पॉइंट्समैन
  • हेल्पर
  • पोर्टर

वेतनमान

ग्रुप डी के लिए वेतनमान 18000 से 19000 के बीच होता है।

उम्र सीमा

  • इंडियन रेलवे के ग्रुप डी में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 साल से अधिकतम 33 साल होनी चाहिए।
  • एसटी और एससी वर्ग को आयु में 5 साल की छूट दी जाएगी।
  • ओबीसी वर्ग को आयु में 3 साल छूट दी जाएगी।
  • पीडव्लूडी वर्ग को दस साल की छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

हालांकि रेलवे के ग्रुप डी में विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग होती है। लेकिन उम्मीदवार का 10वीं या आईटीआई या एनसीवीटी का प्रमाण पत्र धारक होना अनिवार्य होता है।

कैसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार आरआरसी ग्रुप डी भर्ती 2019 के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
  • आरआरसी ग्रुप डी आवेदन पत्र 12 मार्च 2019 को जारी किया जायेगा।
  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को रेलवे बोर्ड की आधिकारिक पर जाना होगा।
  • उम्मीदवार आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं।
  • उम्मीदवारों को अपने सारे डॉक्यूमेंट जेपीईजी फॉर्मेट में करके अपलोड करने होंगे।
  • आवेदन के दौरान उम्मीदवार को वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • एक बार मोबाइल नंबर और ईमेल डालने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं हो सकता हैं।

आवेदन शुल्क

  • सभी उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 500/- रुपये का भुगतान करना होगा।
  • एससी/एसटी/एक्स सर्विसमैन/ पीडव्लूड /महिलाएं /ट्रांसजेंडर /माइनॉरिटीज और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन फीस 250/- रुपये हैं।

 ग्रुप डी परीक्षा पैटर्न 2019

  • आरआरसी ग्रुप डी भर्ती 2019 के लिए उम्मीदवारों को एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट से गुजरना होगा। जो उम्मीदवार आरआरसी ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा पास करेंगे उन उम्मीदवारों को पीईटी परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा पास करने के लिए जनरल को 40 प्रतिशत अंक, ओबीसी को 30 प्रतिशत अंक, एससी / एसटी वर्ग के लिए 30 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य हैं। पीडव्लूडी वर्ग के लिए 2 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।
  • उम्मीदवारों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा कुल 100 अंको की होगी। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 90 मिनट का समय दिया जायेगा।
  • उम्मीदवार से आरआरसी ग्रुप डी सीबीटी परीक्षा में मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस करंट अफेयर्स विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सारे प्रश्न मल्टीप्ल चॉइस प्रश्न पूछे जायेंगे।

शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी)

  • इस परीक्षा में पुरुष और महिला दोनों भाग लेंगे। ये परीक्षा पीडव्लूडी वर्ग के लिए आयोजित नहीं की जाएगी।
  • इसमे पुरुष उम्मीदवारों को एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।  
  • वहीं महिला उम्मीदवारों को एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
  •  

ग्रुप डी रिजल्ट 2019

उम्मीदवारों सीबीटी परीक्षा पास करने के बाद पीईटी परीक्षा पास करनी होगी। दोनों परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा। उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अपने सारे डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लेकर जाने होंगे।

निष्कर्ष

रेलवे में समय – समय पर अलग- अलग जोनल से भर्ती निकाली जाती है। रेलवे में भतियों से जुड़ा हमारा ये लेख कैसा लगा, हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।  

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.