दसवीं पास युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है, क्योंकि रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) भोपाल की ओर से पश्चिमी मध्य रेलवे ने ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर के रेलवे में नौकरी पा सकते हैं। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही किया जा सकता है। वहीं आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत २८ दिसंबर २०१८ से शुरू हो चुकी है। तो आइए जान लेते हैं इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- २७ जनवरी २०१९
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- २७ जनवरी २०१९
पद का नाम– ट्रेड अपरेंटिस
पदों की कुल संख्या- २००
पदों का विवरण
ट्रेड का नाम – संख्या
फिटर – ७०
वेल्डर – १००
इलेक्ट्रीशियन – २०
कंप्यूटर ऑपरेटर
एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट – ५
सेक्रेटेरियल – ५
उम्र सीमा
- इन सभी पदों के लिए उम्र सीमा कम से कम १५ साल और अधिक से अधिक २४ साल तय की गई है।
- वहीं एसटी/एससी वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में ५ साल और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को ३ साल की छूट दी गई है।
- शारीरिक विकलांग और भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम उम्र में १० साल की छूट का प्रावधान है।
शैक्षणिक योग्यता
- फिटर, वेल्डर और इलेक्ट्रीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम ५० प्रतिशत अंकों के साथ १०वीं पास होना जरूरी है।
- साथ ही इन आवेदकों के पास ट्रेड से संबंधिट आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
- कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट और सेक्रेटेरियल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का १२वीं पास और अपने ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है।
कैसे करें आवेदन
- इन पदों पर आवेदन करने इच्छुक उम्मीदवार mponline.gov.in के होमपेज पर जाकर नागरिक सेवा में आवेदन या नवीनतम सूचनाओं पर क्लिक कर के आवेदन कर सकते हैं।
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। वरना आवेदक आधार कार्ड इनरोलमेंट नंबर भी दे सकते हैं।
- आवेदक फॉर्म भरते वक्त जन्म तिथि, नाम, मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
- आवेदन करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
- एक उम्मीदवार केवल एक ही ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक आवेदक द्वारा एक से ज्यादा आवेदन करने पर उसके सारे आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।
आवेदन शुल्क
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में १७० रुपए देने होंगे।
- एससी/ एसटी और महिलाओं को आवेदन शुल्क के रुप में ७० रुपए का भुगतान करना होगा।
- आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन मोड के जरिए ही भरा जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
- इन पदों पर उम्मीदवार का चयन उनके दसवीं की परीक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
- आवेदकों के चयन के लिए मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा।
- मेरिट लिस्ट में समान अंक प्राप्त करने पर ज्यादा उम्र के आवेदक को वरीयता दी जाएगी।
- इन पदों के लिए किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि रेलवे के विभिन्न जोन्स से निकलने वाली भर्तियां का इंजतार कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये लेख मददगार साबित हुई होगी। आपको हमारा ये लेख कैसा लगा नीचे कमेंट कर के जरूर बताएं।