ऐसे करें UP Board Exam 2020 New Pattern की तैयारी

[simplicity-save-for-later]
2777
how-to-prepare-for-new-pattern-of-up-board-exam-2020

अगले साल यानी कि 2020 में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल की घोषणा हो चुकी है। परीक्षा परीक्षा की तैयारी सभी परीक्षार्थियों ने शुरू भी कर दी है। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर स्टूडेंट्स हमेशा दबाव में आ जाते हैं, जबकि सही मायने में देखा जाए तो बिना दबाव कि यदि तैयारी की जाए तो यह ज्यादा कारगर साबित होती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि UP Board Exam 2020 के लिए आपको तैयारी किस तरह से करनी चाहिए कि आपको सफलता मिल सके।

बदलाव के अनुसार तैयारी

  • यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 में एक बड़ा बदलाव किया गया है। अब परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स को अर्धवार्षिक परीक्षा भी देनी पड़ेगी। इस परीक्षा में उन्हें पास होना पड़ेगा। तभी वे बोर्ड परीक्षा दे पाएंगे।
  • ऐसे में स्टूडेंट्स को अच्छी तैयारी करनी जरूरी है।
  • सबसे पहले तो आपको सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ और समझ लेना है।
  • जब आपको एग्जाम का एडमिट कार्ड मिल रहा है तो एडमिट कार्ड में आपको यह देख लेना चाहिए कि जो विषय आपने चुना था, वे विषय इसमें मौजूद हैं या नहीं।
  • बीते 5 साल का प्रश्न पत्र आपको जरूर देख लेना चाहिए। इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं। बीते वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल कर लेने से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और परीक्षा देने में आपको आसानी होती है।
  • आपको हर परीक्षा में एडमिट कार्ड लेकर जाना है। इसलिए आपको इसका लेमिनेशन करवा कर रख लेना चाहिए। – परीक्षा कितने अंकों की है, इसकी जानकारी आपको रखनी चाहिए और किस सेक्शन में कितने नंबर के सवाल पूछे जाते हैं, इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए, क्योंकि इसके अनुसार ही आपको अपना उत्तर देने की तैयारी करनी चाहिए।
  • इसके अलावा आप परीक्षा में कितने प्रतिशत नंबर पाने का लक्ष्य बना रहे हैं, यह भी जरूरी है, क्योंकि इसके अनुरूप आप तैयारी कर पाते हैं।
  • परीक्षा की तैयारी करते वक्त आपको लिखने की भी प्रैक्टिस खूब करनी चाहिए। यदि आपकी लिखावट सुंदर होगी तो आपको अच्छे अंक भी मिलेंगे। परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने में आपकी लिखावट की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
  • साथ ही उत्तर लिखते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आपने उत्तर पुस्तिका मैं सब कुछ साफ-साफ लिखा हो और उसमें आपने ज्यादा काट छांट ना किया हो।
  • उत्तर लिखते वक्त आप ब्लू और काले रंग के पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं। काले रंग से आप हेडिंग और सब हेडिंग डाल सकते हैं। इसके अलावा महत्वपूर्ण लाइनों को हाईलाइट करने के लिए आप उसके नीचे काले रंग से लकीर खींच सकते हैं।

रहें सावधान

  • यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय बहुत सारे स्टूडेंट्स कुछ ज्यादा ही गंभीर हो जाते हैं। ऐसे में वे केवल किताबों में डूबे रहते हैं और खेलकूद आदि छोड़ देते हैं, जबकि रोजाना खेलकूद भी जरूरी है, क्योंकि इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है।
  • परीक्षा जब नजदीक है तो इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि कोई ऐसा काम ना करें जिससे चोट लग जाए। – इसके अलावा खानपान का भी ध्यान रखना चाहिए कि इसकी वजह से कहीं किसी बीमारी की चपेट में न आ जाएं।
  • परीक्षा की तैयारी के लिए रात रात भर जगने का कोई मतलब नहीं है। यदि गंभीरता पूर्वक 3 से 4 घंटे भी अच्छी तरह से पढ़ाई की जाए तो यह भी परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त है।

UP Board Exam 2020 के लिए ये भी है जरूरी

  • रूटीन बनाकर UP Board परीक्षा की तैयारी करने से बड़ा लाभ मिलता है।
  • जिस विषय में जिस चीज को लेकर आप खुद को कमजोर महसूस करते हैं, उसकी बार-बार लिखकर प्रैक्टिस कर लेनी चाहिए।
  • परीक्षा के समय पर्याप्त नींद लेना भी जरूरी है। खानपान आपका बेहद हल्का होना चाहिए।
  • परीक्षा देते समय आपको सबसे पहले उन सवालों को हल करना चाहिए, जिनका उत्तर आपको सबसे अच्छी तरह से आ रहा है। जिस सवाल का उत्तर आपको नहीं आ रहा है, उस पर ज्यादा वक्त बर्बाद करने की जरूरत नहीं है।
  • परीक्षा में प्रश्न पत्र मिलने के बाद आपको सबसे पहले इसे अच्छी तरह से देख लेना चाहिए। प्रश्न पत्र के सवालों को देखने के लिए आपको अलग से कुछ वक्त मिलता है, जिसका आपको सदुपयोग करना चाहिए।
  • प्रश्न पत्र को एक बार पढ़ लेने से आपके लिए उत्तर देना आसान हो जाता है। – परीक्षा में आये सवालों के अंक के अनुसार ही उत्तर लिखना चाहिए।

चलते-चलते

UP Board Exam 2020 को अपने दिमाग में यदि आप हौवा न बनने दें और रोजाना थोड़ी-थोड़ी तैयारी करते चलें तो परीक्षा के वक्त आप दबाव महसूस नहीं करेंगे और अच्छे अंक भी ला सकेंगे। तो बताएं, आपने अब तक अपनी तैयारी को लेकर रूटीन बनाया ही नहीं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.