साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 6 से 12 अप्रैल, 2020

1481
current affairs in Hindi


मशहूर मलयालम संगीतकार एमके अर्जुन का 84 वर्ष में की आयु में कोच्चि में निधन

  • एमके अर्जुन  मलयालम के प्रसिद्ध संगीतकार थे, इनका निधन कोच्चि के पल्लुरूथी में 84 वर्ष की आयु में हुआ।
  • एमके अर्जुन ने 1968 में फिल्म ‘करुथापूर्णमी’ से संगीतकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी।
  • एमके अर्जुन ने लगभग 200 से अधिकफिल्मों तथा 500 से अधिक गानों को अपने संगीत से सजाया था। ये प्रसिद्ध संगीतकार जी देवराजन के शिष्य थे।
  • एमके अर्जुन ने 1981 में  ऑस्कर विजेता एआर रहमान को संगीत जगत में पदार्पण कराया थाA एआर रहमान तब 11  वर्ष के थे।

नासकॉम के नये अध्यक्ष चुने गए इंफोसिस के सीओओ प्रवीण राव

  • नासकॉम की कार्यकारी परिषद ने नासकॉम के नये अध्यक्ष  के रूप में इंफोसिस के सीओओ प्रवीण राव के नाम की घोषणा की है, परिषद ने प्रवीण राय को 2020-21 के लिए अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है।
  • प्रवीण राव, केशव मुरुगेश का स्थान लेंगे। केशव मुरुगेश वर्तमान में डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज के समूह सीईओ है।
  • कार्यकारी परिषद ने एसेंचर्स की भारत में अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रेखा मेनन को 2020-21 के लिए उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • नासकॉम की कार्यकारी परिषद ने कोविड-19 संकट के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया था।

कन्नड़ सिनेजगत के अभिनेता  ‘बुलेट प्रकाशका निधन 

  • कन्नड़ अभिनेता बुलेट प्रकाश का 44 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका जन्म 2 अप्रैल 1976 को बंगलुरु में हुआ था।
  • रॉयल एनफील्ड बुलेट का अधिक इस्तेमाल करने के कारण प्रकाश  ‘बुलेट प्रकाश’ नाम से मशहूर हो गए थे।
  • बुलेट प्रकाश ने 300 से अधिक फिल्मों में कार्य किया था। इसकी पहली फिल्म 1997 में AK47 सामने आई थी। अपनी कॉमिक टाइमिंग और बॉडी लैंग्वेज के कारण ये  कन्नड़ सिनेमा में काफी मशहूर हो गए थे।
  • बुलेट प्रकाश वर्ष  2015 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुएथे।

आईसीएमआर ने कोविड – 19 की जांच के लिए टीबी मशीनों को मंजूरी दी

  • आईसीएमआर ने हाल ही में जेनएक्पर्ट और ट्रूनेट से जांच कराने से जुड़ी सलाह जारी की। सलाह में कहा गया है कि आईसीएमआर यूएस-एफडीए की तरफ से स्वीकृत रियल टाइम आरटी-पीसीआर सिस्टम जैसे कि जेनएक्सपर्ट और रोशे सीओबीएएस-6800/8800 का उपयोग कोरोना संक्रमण की जांच के लिए किया जा सकेगा।
  • भारत में कुल 800 ट्रूनेट मशीनें हैं, जिनमें से 457 आंध्र प्रदेश में हैं।
  • इन 800 मशीनों में से लगभग 150 से 200 मशीनें दोतरफ़ा मशीनें हैं, जो एक घंटे में 16 से 24 नमूनों को संसाधित करने में सक्षम हैं।
  • ट्रूनैट पर एक परीक्षण की लागत 1000 रुपये से 1500 रुपये तक है।

कोविड-19 के चलते हुआ लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री का निधन 

  • कोरोना वायरस के कारण लीबिया के पूर्व प्रधानमंत्री महमूद जिबरिल का निधन हो गया है। जिबरिल की पार्टी नेशनल फोर्सेज एलायंश ने ही साल 2011 में मुअम्मार गद्दाफी के शासन को उखाड़ फेंकने में बड़ी भूमिका अदा की थी।
  • जिबरिल को काइरो के गनजौरी स्पेशलाइज्ड अस्पताल में 21 मार्च को भर्ती कराया गया था। उन्हें कार्डियक अरेस्ट के समय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीन दिन बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
  • साल 2011 में जब लीबिया में युद्ध की शुरुआत हुई, तो उससे पहले तक जिबरिल, गद्दाफी सरकार के आर्थिक सलाहकार थे।
  • नाटो फोर्सेज ने जब लीबिया पर हमला किया और गद्दाफी को सत्ता से बेदखल किया गया तो जिबरिल ने नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल यानी एनटीसी की अगुवाई वाली अंतरिम सरकार का जिम्मा संभाला था।

आयुष्मान भारत कार्ड धारकों की मुफ्त कोरोना जांच और उपचार

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के अनुसार,आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिए निजी प्रयोगशालाओं और पैनल वाले अस्पतालों में कोविड-19 की जांच और इलाज मुफ्त होंगे।  इससे 50  करोड़ लोगों कोसीधा फायदा होगा ।
  • एनएचए ने एक बयान में कहा कि सरकारी केंद्रों में कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच और उपचार पहले से ही मुफ्त में उपलब्ध है। अब स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र 50 करोड़ से ज्यादा लोग प्राइवेट लैब के माध्यम से जांच तथा पैनल वाले अस्पतालों में इलाज का लाभ भी उठा सकेंगे। 
  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड हेल्थ इंश्योरेंस और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस सहित कई निजी स्वास्थ्य बीमाकर्ता कंपनियों की ओर से उठाये गये कदमों की वजह से सरकार ने यह निर्णय लिया है। गौरतलब हो कि इन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को कोविड-19 स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी प्रदान की है।

भारतीय रेलवे ने देश में COVID-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच बनाया नया वेंटिलेटरजीवन

  • देश में बढ़ते कोरोना प्रभाव के बीच भारतीय रेलवे के कपूरथला कारखाना से एक अच्छी खबर आयी है, रेलवे ने देश के सबसे सस्ते वेंटीलेटर  का निर्माण कर लिया था और नाम दिया है ‘जीवन’।
  • हालांकि अभी इसे  ICMR  की मंजूरी मिलना बाकी है। यदि इसको मंजूरी मिल जाती है, तो यह वेंटिलेटर बिना कम्प्रेसर के 10000  में उपलब्ध होगा। यह देश में वेंटीलेटर की मांग की पूर्ति के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकता है।
  • वर्तमान में देश के पास 57 हजार वेंटीलेटर मौजूद हैं। कोरोना संक्रमण की दर को देखते हुए ICMR के अनुसार आने वाले समय में देश को 1.10  लाख से 2.20 लाख वेंटीलेटर की जरुरत पड़ेगी। वर्तमान में एक वेंटीलेटर की कीमत 15 लाख रूपये है।

कोविड-19 से लड़ाई में भारत की मदद को आया चीन, 1.7 लाख PPE  किट्स देकर की मदद 

  • कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज में चिकित्साकर्मियों के इस्तेमाल में आने वाले निजी सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) की 1.7 लाख किट चीन से भारत को सोमवार को मिल गई।
  • पीपीई किट यानी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स। नाम से ही स्पष्ट है कि ऐसे सामान जिनसे संक्रमण से खुद को बचाने में मदद मिले। मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर और मेडिकल स्टाफ को सिर से पांव तक वायरस संक्रमण से बचाव के लिए कई तरह की चीजें पहननी होती हैं और ये सारी चीजें पीपीई किट्स हैं।
  • देश में पीपीई की मौजूदा उपलब्धता 3,87,473 हो गयी है, जिनमें से  2.94 लाख पीपीई की आपूर्ति पहले ही राज्यों को कर दी गयी है। इसके अलावा देश में ही बने दो लाख N-95 मास्क भी अस्पतालों को मुहैया कराये गये हैं।
  • पीपीई किट में जितने भी तरह के सामान आते हैं, सबके इस्तेमाल करने के नियम और तौर-तरीके हैं। हर सामान को पहनने का सही तरीका है। ऐसा नहीं हो तो पहनने के बाद भी संक्रमण का खतरा बना रहता है।

अब EPFO खाताधारक करा सकेंगे आधार की मदद से जन्मतिथि का सत्यापन 

  • श्रम मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएफ खाता में दर्ज जन्मतिथि में सुधार के लिए आधार कार्ड स्वीकार किया जा सकता है। हालांकि, पीएफ अकाउंट में दर्ज जन्मतिथि एवं आधार में दर्ज जन्म की तारीख में तीन साल से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए।  
  • PF खाताधारक जन्मतिथि में सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने कहा है कि इससे EPFO अपने सब्सक्राइबर की ओर से दी गई जानकारी को तत्काल UIDAI से सत्यापित कर लेगा। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इससे जन्मतिथि में बदलाव में लगने वाले समय में कमी आएगी।  
  • इससे पहले  EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स को कोविड-19 की वजह से तीन माह की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता नॉन-रिफंडेबल एडवांस के रूप में निकालने की अनुमति दे दी थी।

दिल्ली सरकार ने COVID-19 को नियंत्रित करने के लिए 5T योजना की घोषणा की

  • दिल्ली सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए 5T योजना की घोषणा की। 5T योजना में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, टीमवर्क, ट्रीटमेंट  और ट्रैकिंग शामिल हैं।
  • टेस्टिंग- परीक्षण कार्यक्रम के तहत दिल्ली के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 1 लाख परीक्षण किये जायेंगे। दिल्ली के वर्तमान हॉटस्पॉट क्षेत्रों में दिलशाद गार्डन और निजामुद्दीन शामिल हैं।
  • ट्रेसिंग- ट्रेसिंग कार्यक्रम के तहत, सरकार को उन लोगों की पहचान करनी है जो COVID-19 पॉजिटिव रोगियों के संपर्क में आए हैं। पहचाने गए व्यक्तियों को अलग कर दिया जाएगा। ट्रेसिंग प्रोग्राम के लिए सरकार दिल्ली पुलिस की सहायता लेगी।
  • ट्रीटमेंट- लगभग 2,950 बिस्तर विशेष रूप से COVID-19 पॉजिटिव रोगियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में रोगियों के इलाज के लिए बिस्तर चिन्हित किये गये हैं। इसके अलावा 12,000 से अधिक होटल कमरों को भी लिया जाएगा।
  • टीम वर्क- दिल्ली सरकार इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के साथ काम करेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य सदस्य प्रौद्योगिकी पेशेवर, डॉक्टर और नर्स हैं।
  • ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग- इस कार्यक्रम के तहत, सरकार 5T कार्यक्रम को लागू करने में उठाए जा रहे कदम की सक्रिय रूप से निगरानी करेगी और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भी कार्रवाई की जायेगी।

जापान ने लगाया आपातकाल 

  • COVID-19 महामारी से मुक़ाबले के लिए जापान ने आपातकाल की घोषणा की है। वहां 6  मई 2020 तक 6 प्रान्तों में आपातकाल रहेगा। ये प्रान्त है हैं कानागावा, चिबा, साईतामा, ओसाका, फुकुओका और ह्योगो। ज्ञात हो कि जापान विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है।
  • जापान अपनी अधिक आयु की आबादी के लिए जाना जाता है। वर्तमान में यहां COVID-19 के 3,906 से अधिक मामले हैं। 
  • COVID-19 से संक्रमित अधिकांश जापानी 20 और 30 के आयु वर्ग में थे। ऐसा इसलिए था, क्योंकि सरकार महामारी के शुरूआती चरणों में प्रमुख शहरों में सामाजिक हलचल को रोकने में विफल रही थी।
  • जापान में फ्रांस के सामान कोई कानूनी प्रावधान नहीं है, जिसके तहत दंड और जुर्माने के साथ लॉकडाउन लगा दिया जाए। हालांकि, 80% जापानी लोगों ने लॉकडाउन का समर्थन किया है।
  • विशेषज्ञों का अनुमान है कि लॉकडाउन होने के कारण दूसरी तिमाही में जापानी अर्थव्यवस्था 17% तक सिकुड़ जाएगी।

विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

  • सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 7 अप्रैल, 1950 को हुई थी। इसका संचालन WHO द्वारा किया जाता है।
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य एवं उससे संबंधित समस्याओं पर विचार-विमर्श करना तथा विश्व में समान स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ स्वास्थ्य संबंधी अफवाहों एवं मिथकों को दूर करना है।
  • इस वर्ष (2020) के लिये विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम ‘नर्सों एवं मिडवाइफों का समर्थन करें’ (Support Nurses and Midwives) है। इस बार की थीम महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बार डब्लूएचओ ने कोविड 19 यानी कोरोना महामारी के खिलाफ इस जंग में दुनियाभर के संक्रमित लोगों को स्वस्थ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली नर्सों और मिडवाइव्स के योगदान को सम्मान देने की कोशिश की है।

आईआईटी रुड़की ने तैयार किया कम लागत का वेंटीलेटरप्राण वायु

  • भारत में covid-19 के चलते वेंटीलेटर की मांग बढ़ती जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईआईटी रुड़की ने तैयार किया है। पोर्टेबल वेंटीलेटर “प्राण वायु” की लागत बहुत कम है।
  • यह  पोर्टेबल वेंटिलेटर मॉडिफाइड रेलवे डिब्बों के लिए अत्यधिक अनुकूल है। अब तक 20,000 से अधिक कोचों को अस्पताल के बिस्तरों में बदल दिया गया है। बढ़ती मांग के साथ, लगभग 70 रेलवे कोचों को आइसोलेशन वार्डों में बदला जायेगा।

घर से बाहर निकलने पर नाकमुंह को ढकना उड़ीसा एवं दिल्ली में हुआ अनिवार्य 

  • दिल्ली एवं उड़ीसा सरकार ने लॉकडाउन के बीच जरूरी सामान लेने के लिए घरों से बाहर निकलने पर नाक, मुंह ढकना अनिवार्य कर दिया है। आदेश को न मामने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
  • देशभर में कोरोना वायरस के मामले 5500 के पार जा चुके हैं। वहीं, महामारी से 166 लोगों की जान भी जा चुकी है। ऐसे में राज्य सरकार ने प्रदेश में फैल रही महामारी पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
  • डिजास्टर मैनेजमेंटकी ओर से लोगों की सलाह दी गई है कि जब भी वे घर से बाहर निकलें तो मास्क ना होने पर रुमाल और कपड़े का मुंह और नाक ढकने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: सरकारी और प्राइवेट लैब में मुफ्त हो कोरोना की जांच

  • देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने आदेश दिया कि मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट लैब में कोरोना वायरस की जांच मुफ्त में होगी। इसके लिए अदालत ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह मान्यता प्राप्त सभी लैबों को मुफ्त में कोरोना जांच करने का निर्देश दे।
  • कोरोना वायरस की जांच से जुड़ी एक याचिका पर अंतरिम आदेश देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से 2 हफ्ते में हलफनामा दायर करने को कहा है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने साथ में यह भी कहा कि कोरोना वायरस की जांच सिर्फ वहीं लैब करें जो NABL यानी National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories से मान्यता प्राप्त लैब हों या विश्व स्वास्थ्य संगठन या ICMR (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) से मान्यता प्राप्त हों।

विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग ने COVID-19 का रैपिड टेस्ट विकसित करने के लिएमोड्यूल इनोवेशन्सको वित्त पोषित किया

  • विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग ने COVID-19 परीक्षण किट विकसित करने के लिए “मॉड्यूल इनोवेशन” नामक हेल्थकेयर स्टार्टअप को फंडिंग प्रदान की है। इस किट का उद्देश्य परीक्षण के परिणाम को शीघ्र प्रस्तुत करना है।
  • यह स्टार्टअप तीव्र परीक्षण की अपनी वर्तमान परियोजना के लिए इस फंडिंग का उपयोग करेगा। यह डिवाइस मानव शरीर में COVID-19 के खिलाफ उत्पन्न होने वाले एंटीबॉडी के लिए परीक्षण करेगा।
  • मानव शरीर में इम्यूनोग्लोबुलिन जी और इम्युनोग्लोबुलिन एम उत्पन्न होता है, क्योंकि वायरस अपना संक्रमण शुरू कर देता है। एंटीबॉडी को वायरस के स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ लक्षित किया जाता है।  COVID-19 के परीक्षण की वर्तमान पद्धति जो रियल टाइम रिवर्स-पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (RT-PCR) का उपयोग करती है, इसमें कई घंटों का समय लगता है।
  • इस किट का उपयोग हवाई अड्डों, अस्पतालों और रेलवे स्टेशनों में किया जाएगा। परीक्षण के अलावा, यह किट रोगियों में संक्रमण के चरण की जानकारी भी प्रदान करेगी।

अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार भारत में 40 करोड़ मजदूर गरीबी में फंस सकते हैं

  • संयुक्त राष्ट्र के श्रम निकाय ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस संकट के कारण भारत में अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले लगभग 40 करोड़ लोग गरीबी में फंस सकते हैं और अनुमान है कि इस साल दुनियाभर में 19.5 करोड़ लोगों की पूर्णकालिक नौकरी छूट सकती है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत में अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में काम करने वालों की हिस्सेदारी लगभग 90 प्रतिशत है। इसमें से करीब 40 करोड़ श्रमिकों के सामने गरीबी में फंसने का संकट है।
  • संगठन के मुताबिक भारत में लागू किए गए देशव्यापी बंद से ये श्रमिक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और उन्हें अपने गांवों की ओर लौटने को मजबूर होना पड़ा है।

विश्व एथलेटिक्स ने ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन अवधि दिसंबर 2020 तक स्थगित की

  • विश्व एथलेटिक्स ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर टोक्यो ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन अवधि दिसंबर 2020 तक स्थगित कर दी। विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा, ”टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफिकेशन छह अप्रैल 2020 से 30 नवंबर 2020 तक स्थगित किया जाता है।”
  • दुनिया भर में हालात सामान्य होने पर क्वॉलिफिकेशन अवधि एक दिसंबर 2020 से 2021 के बीच रहेगी। कुल क्वॉलिफिकेशन अवधि चार महीने लंबी होगी। जो खिलाड़ी पहले ही क्वॉलिफाई कर चुके हैं, वे ओलंपिक में भाग ले सकेंगे।

केंद्र सरकार ने COVID-19 से लड़ने हेतु 15000 करोड़ रुपये का इमरजेंसी पैकेज दिया

  • कोरोना  वायरस महामारी से लड़ने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन चरणों वाली रणनीति बनाई है। केंद्र ने Covid-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए राज्यों को पैकेज मंजूर किया है। इस पैकेज को इमरजेंसी रिस्पॉन्स एंड हेल्थ सिस्टम प्रेपेअरनेस पैकेज का नाम दिया गया है। ये पैकेज 100% केंद्र की ओर से फंडेड है।
  • मोदी सरकार ने इस पैकेज के लिए 15,000 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इसमें से 7,774 करोड़ रुपए पहले चरण के लिए निर्धारित हैं। बाकी रकम मध्यावधि सपोर्ट (1 से 4 साल) के लिए मिशन मोड एप्रोच के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्र का अनुमान है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लंबी चलेगी।
  • लैब नेटवर्क्स और डायग्नोस्टिक सुविधाएं बनाने पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही फंड का इस्तेमाल सर्विलांस, महामारी के खिलाफ जागरूकता जगाने में भी किया जाएगा। फंड का एक हिस्सा अस्पतालों, सरकारी दफ्तरों, जनसुविधाओं और एम्बुलेंस को संक्रमण रहित बनाने पर भी खर्च किया जाएगा।

एशियाई विकास बैंक भारत को 2.2 बिलियन डॉलर की सहायता प्रदान करेगा

  • मनीला स्थित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान एशियाई विकास बैंक ने COVID-19 प्रकोप से निपटने के लिए भारत को 2.2 बिलियन डॉलर की सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। 
  • एडीबी एक क्षेत्रीय विकास बैंक है, जिसका उद्देश्य एशिया में सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। इसकी स्थापना दिसंबर, 1966 में की गयी थी। इसका मुख्यालय मनीला (फिलीपींस) में स्थित है।
  • एडीबी का मुख्य उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए ऋण, तकनीकी सहायता, अनुदान और इक्विटी निवेश प्रदान करके अपने सदस्यों और भागीदारों की सहायता करना है।

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 902 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 474.66 अरब डॉलर पर पहुंचा

  • 3 अप्रैल, 2020 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 902 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 474.66 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। विश्व में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में भारत 8वें स्थान पर है, इस सूची में चीन पहले स्थान पर है।
  • विदेशी मुद्रा भंडार को  फोरेक्स रिज़र्व या आरक्षित निधियों का भंडार भी कहा जाता है। भुगतान संतुलन में विदेशी मुद्रा भंडारों को आरक्षित परिसंपत्तियां’ कहा जाता है तथा ये पूंजी खाते में होते हैं। ये किसी देश की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति का एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं।
  • इसमें केवल विदेशी रुपये, विदेशी बैंकों की जमाओं, विदेशी ट्रेज़री बिल और अल्पकालिक अथवा दीर्घकालिक सरकारी परिसंपत्तियों को शामिल किया जाना चाहिए, किंतु इसमें विशेष आहरण अधिकारों , सोने के भंडारों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की भंडार अवस्थितियों को शामिल किया जाता है। इसे आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय भंडार अथवा अंतर्राष्ट्रीय भंडार की संज्ञा देना अधिक उचित है।

11 अप्रैल को मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 

  • भारत में मातृ मृत्यु दर के चिंताजनक स्तर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित प्रसव को लेकर जागरूकता की कमी के मद्देनजर हर साल 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है।
  • इसका उद्देश्य, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिहाज से जागरुकता पैदा करना तथा अस्पतालों में जाकर सुरक्षित प्रसव कराने के महत्व को लेकर जागरूकता पैदा करना है।
  • देश में अस्पतालों में प्रसव के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि अभी बहुत कुछ किया जाना है और जागरुकता लाने के प्रयास बढ़ाने होंगे।
  • कस्तूरबा गांधी की जयंती पर भारत सरकार ने 2003 में 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाने की घोषणा की थी। हर साल देश में यह मनाया जाता है।

दिल्ली सरकार ने COVID-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिएऑपरेशन शील्डकी घोषणा की

  • दिल्ली सरकार ने COVID-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए 21 नियंत्रण जोन में ‘ऑपरेशन शील्ड’ की घोषणा की है।
  • इस ऑपरेशन के तहत सीलिंग, होम क्वारनटीन, आइसोलेशन, जरूरी सेवाएं, लोकल सैनिटाइजेशन और डोर टू डोर सर्वे पर जोर दिया जाएगा। दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है।

कोविड 19  को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री, केन्द्रीय मंत्रियों सहित सभी सांसदों के वेतन में होगी 30%  की कटौती

  • पूरे विश्व में कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में हर व्यक्ति और संस्था अपनी ओर से पूरा योगदान दे रही है। इसी दिशा में सही फैलसा लेते हुए देश के प्रधानमन्त्री, कैबिनेट मंत्री, राष्ट्रपति, राष्ट्रपति, राज्यपाल और सभी पार्टियों के सांसदों ने स्वेच्छा से अपनी सैलरी का 30% हिस्सा भारत की संचित निधि में एक साल तक देने का फैसला लिया है।
  • यह कटौती 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। इसके साथ ही संसद सदस्यों को मिलने वाले MPLAD फण्ड को भी 2 साल के लिए रोक दिया गया है। इससे सरकार को कुल 7,900 करोड़ रुपये की बचत होगी जो कि भारत की संचित निधि में जमा होगा।
  • सांसद निधि योजना (MPLAD) की शुरुआत 23 दिसंबर, 1993 को पी. वी. नरसिंहा राव के प्रधानमन्त्री काल में हुई थी। शुरुआत में इसके तहत प्रत्येक संसद सदस्य को 5 लाख मिलते थे, जो कि वर्तमान में हर साल 5 करोड़ रुपये प्रति वर्ष हो गये हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायतों के लिए जारी किया व्हाट्सएप नंबर 7217735372 

  • लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं। इसे देखते हुए घरेलू हिंसा के मामलों की रिपोर्ट करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक व्हाट्सएप नंबर 7217735372 भी लॉन्च किया है। इस नंबर पर घरेलू हिंसा से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।
  • राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) को पिछले 18 दिनों में घरेलू हिंसा की 123 शिकायतें मिली हैं, जिसमें पैनल ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान ऐसे मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
  • आंकड़ों के अनुसार, 23 मार्च से 10 अप्रैल तक महिलाओं की समस्याओं से संबंधित कुल 370 शिकायतें प्राप्त हुईं। आंकड़ों में कहा गया है कि 370 शिकायतों में से सबसे ज्यादा 123 घरेलू हिंसा की थीं।

पद्मश्री से सम्मानित शास्त्रीय गायिका शांति हीरानंद चावला का 87 साल की उम्र में हुआ निधन।

  • शांति हीरानंद चावला कुछ समय से बीमार थीं।
  • शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में शांति हीरानंद काफी मशहूर थीं। उन्होंने ठुमरी, दादरा और गजल में बेगम अख्तर से संगीत की शिक्षा हासिल की थी। उन्होंने इस्लामाबाद, लाहौर,बोस्टन, न्यूयॉर्क, टोरंटो और वाशिंगटन सहित दुनियाभर में कई जगह पर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों को जीता था।
  • शांति हीरानंद ने संगीत के अलावा गजल में भी काफी नाम कमाया था। उनके बारे में कहा जाता है कि एक बार बेगम अख्तर ने कहा था, ‘मेरी मौत के बाद अगर आप मेरी आवाज सुनना चाहते हैं तो इसे शांति के गायन के माध्यम से सुन सकते हैं।

RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को IMF के प्रमुख समूह में किया गया शामिल

  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक (MD)क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को अपने बाह्य परामर्श समूह का सदस्य नामित किया है। कोरोनावायरस महामारी की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था के समक्ष मंदी की आशंका के बीच यह राजन को इस समूह का सदस्य बनाया गया है।
  • यह समूह दुनियाभर में की घटनाओं और नीतिगत मुद्दों के बारे में IMF को अपनी राय देगा। यह समूह कोरोना वायरस जैसी असाधारण चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए जाने वाले कदमों से जुड़े सुझाव भी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को देगा। राजन के अलावा 11 अन्य लोगों को भी इस समूह का सदस्य बनाया गया है।
  • RBI गवर्नर के रूप में तीन साल तक सेवाएं देने वाले 57 वर्षीय राजन अभी प्रतिष्ठित शिकागो विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.