यदि आप राजस्थान में government jobs करना चाहते हैं तो Rajasthan High Court की ओर से Jobs 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं। RHC Recruitment 2020 का हिस्सा बनकर आप स्टेनोग्राफर के 434 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। India में उपलब्ध government jobs में से एक राजस्थान के जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (हिंदी व अंग्रेजी) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों (स्थाई लोक अदालतों सहित) में स्टेनोग्राफर (हिंदी) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं राजस्थान हाईकोर्ट में इन पदों के लिए आवेदन करके 2020 में government jobs पाने का मौका आपके पास 28 फरवरी, 2020 तक है। यहां हम आपको इस वैकेंसी से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखों के साथ, उम्र सीमा, योग्यता और सिलेबस आदि की जानकारी विस्तार से उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि आप इसके लिए आवेदन करके सरकारी नौकरी इस साल हासिल कर सकें।
RHC Recruitment 2020: महत्वपूर्ण तारीखें
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 30 जनवरी, 2020 को।
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 30 जनवरी, 2020 को दोपहर 1 बजे से।
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 28 फरवरी, 2020 शाम 5 बजे तक।
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 29 फरवरी, 2020 को रात 11:59 बजे तक।
Rajasthan High Court Jobs 2020: आवेदन शुल्क
- General, EBC, OBC व अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए- 650 रुपये।
- राजस्थान के SC, ST एवं दिव्यांगजनों के लिए- 400 रुपये।
RHC Recruitment 2020: उम्र सीमा
- उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी, 2020 को 18 से 40 वर्ष की होनी चाहिए।
- महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्षों की छूट मिलेगी।
Rajasthan High Court Jobs 2020: पदों का विवरण
जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर (हिंदी)
- गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP Area) के लिए- कुल 329 पद
- अनुसूचित क्षेत्र (TSP Area) के लिए- 11 पद
जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर (English)
- गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP Area) के लिए- 51
- अनुसूचित क्षेत्र (TSP Area) के लिए- 03
District Legal Services Authority में स्टेनोग्राफर हिंदी के लिए
- गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non TSP Area) के लिए- 36
- अनुसूचित क्षेत्र (TSP Area) के लिए- 04
RHC Recruitment 2020: योग्यता
- आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से विज्ञान कला या वाणिज्य में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए या फिर इसके समकक्ष सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी विद्यालय से योग्यता होनी चाहिए।
- हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। साथ ही देवनागरी लिपि पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए और राजस्थानी बोली कि भी जानकारी होनी चाहिए।
- DOEACC से ‘O’ लेवल कोर्स होना चाहिए अथवा Diploma in Computer Science/Computer Application होना चाहिए अथवा Diploma in Computer Science & Engineering अथवा RSCIT का प्रमाणपत्र या 12वीं में Computer Science एक वैकल्पिक विषय के रूप में होना चाहिए या फिर समकक्ष उच्चतर योग्यता होनी चाहिए।
Rajasthan High Court Jobs 2020: ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश आने वाले समय में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें। साथ ही राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in को नियमित रूप से देखते भी रहें।
RHC Recruitment 2020: परीक्षा का केंद्र एवं तारीख
- नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा ली जाने वाली परीक्षा संभवतः जयपुर में ही आयोजित होगी।
- परीक्षा की तारीख के संबंध में सूचना आने वाले समय में अलग से प्रकाशित की जाएगी।
Rajasthan High Court Jobs 2020: एडमिट कार्ड
- राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से एडमिट कार्ड इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे।
- डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड उम्मीदवारों को नहीं भेजे जाएंगे।
- परीक्षा की तिथि निर्धारित किए जाने के बाद एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के लिए अपलोड किए जाने की सूचना वेबसाइट पर ही प्रकाशित की जाएगी। इसलिए आवेदकों को राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहना चाहिए।
परीक्षा पैटर्न
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-III और स्टेनोग्राफर हिंदी व अंग्रेजी के पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। दोनों के लिए ही दो वैकल्पिक ग्रुप बनाए गए हैं। इन्हें ग्रुप ए और ग्रुप बी का नाम दिया गया है, जिनमें इससे संबंधित विषय शामिल हैं। जिस पद के लिए उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उस विषय के ग्रुप में उन्हें पास होना पड़ेगा।
- इसके अलावा ग्रुप सी, जिसमें कंप्यूटर टेस्ट शामिल है, उसमें भी उन्हें अनिवार्य रूप से पास होना पड़ेगा।
- साक्षात्कार का भी आयोजन किया जाएगा। साक्षात्कार के लिए किसी अंक का निर्धारण नहीं होगा। इसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि उम्मीदवार के बारे में यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह उस सीमा तक न हकलाता हो, जिससे कि खुद से लिखी गई चीजों को भी वह पढ़ने में असमर्थ हो।
RHC Recruitment 2020: सिलेबस
- ग्रुप A English Shorthand Test के लिए है, जिसमें 6 मिनट का Dictation of Passage और 50 मिनट का कम्प्यूटर पर English में Transcription and typing of Dictated Passage शामिल हैं।
- ग्रुप B में यही चीजें हिंदी में होंगी। – ग्रुप C में 10 मिनट का Speed Test aur 10 मिनट का ही Efficiency Test शामिल है।
चलते-चलते
India में government jobs के अवसरों में से RHC Recruitment 2020 भी एक है, जिसके लिए आवेदन करके और प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होकर आप 2020 में अपने लिए government jobs प्राप्त करना सुनिश्चित कर सकते हैं।