CBSE Recruitment 2019: योग्य उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

2966
CBSE Various Post recruitment 2019


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के साथ यदि आप काम करने के इच्छुक हैं, तो इससे बढ़िया मौका शायद आपके लिए और कोई नहीं सकता, क्योंकि इस वक्त CBSE ने Various posts के लिए Recruitment 2019 का notification जारी किया हुआ है। आप अपनी योग्यता के मुताबिक Steno, Junior Assistant और Junior Accountant जैसे 357 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां हम CBSE के Recruitment 2019 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि इसके अनुसार आवेदन करके आप अपने सरकारी नौकरी पाने के सपने को साकार कर सकें।

CBSE Vacancy 2019 से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें

  • Online आवेदन की शुरुआत- 18 नवंबर, 2019
  • आवेदन एवं शुल्क जमा करने  की अंतिम तिथ- 16 दिसंबर, 2019

रिक्तियों का विवरण

पद    –   संख्या

  • – Assistant Secretary    –   14
  • – Assistant Secretary (IT)    –   7
  • – Analyst (IT)  – 14
  • – Junior Hindi Translator –   8
  • – Senior Assistant  –   60
  • – Stenographer –  25
  • – Accountant  –   6
  • – Junior Assistant   –   204
  • – Junior Accountant   – 19

CBSE का Online Form 2019 भरने के लिए योग्यता

  • Assistant Secretary: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ में General Administration/Establishment/Accounts/Examination में अनुभव भी जरूरी है।
  • Assistant Secretary (IT): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर संस्थान से उम्मीदवारों का BE/B Tech (IT)/MCA उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा उनके पास Online Application Networks के development में काम करने का अनुभव होना चाहिए और Net Technologies, SQL Server, Visual Basic dot net में काम करने का भी 05 वर्षों का अनुभव होना चाहिए।
  • Analyst (IT): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से BE/B Tech (IT)/MCA की डिग्री आवश्यक होगी। साथ ही Online Application Networks Development एवं Net technologies, SQL Server और Visual basic dot net में काम करने का 5 वर्षों का अनुभव होना भी जरूरी है।
  • Junior Hindi Translator:  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में स्नातकोत्तर डिग्री चाहिए। इसमें अनिवार्य या ऐच्छिक विषय के रूप में अंग्रेजी होनी चाहिए। या फिर अंग्रेजी में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें अनिवार्य या ऐच्छिक विषय के रूप में हिंदी भी होना चाहिए।
  • Senior Assistant: इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से केवल स्नातक की डिग्री की आवश्यकता होगी।
  • Senior Hindi Translator: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी जरूरी है। साथ में कंप्यूटर पर टाइप करने की गति 40 शब्द प्रति मिनट यानी कि 12000 कीडीपीएच की होनी चाहिए।
  • Stenographer: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। Dictation 10 minutes @ 80 w.p.m होना चाहिए, जबकि Transcription 50 mts (Eng) 65 mts (Hindi) कंप्यूटर पर होना चाहिए।
  • अन्य पदों की योग्यता संबंधी जानकारी हेतु आधिकारिक अधिसूचना देखी जा सकती है।

CBSE Recruitment 2019 में उम्र सीमा

पद   –   उम्र सीमा (वर्ष)

  • Assistant Secretary –   40
  • Assistant Secretary (IT) –  40
  • Analyst (IT)  – 35
  • Junior Hindi Translator  – 30
  • Senior Assistant   –  30
  • Stenographer  – 18-27
  • Accountant   –  30
  • Junior Assistant – 18-27
  • Junior Accountant –  27
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

ऐसे भरें CBSE का Online Form 2019

  • CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर focus टैब के तहत CBSE Recruitment 2019 Advt के लिंक पर क्लिक करें।
  • Apply Online पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुल जायेगा, जहां आपको instructions को सावधानीपूर्वक पढ़ना है।
  • Accept the terms and conditions को चेक करके Start बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा। आवश्यक जानकारी डालकर खुद को Register करें।
  • Registration के बाद आपको Log in करके Personal Details, Qualification Details और Declaration आदि को भरकर Application Form को पूरा करना पड़ेगा।
  • ग्रुप A के अंतर्गत आने वाले पदों के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को Centre Cities की 3 choice मिलेगी। ग्रुप B और C के अंतर्गत आने वाले पदों के लिए उम्मीदवारों को Centre Cities की 5 choice मिलेगी।
  • सभी जरूरी दस्तावेज Upload करें।
  • Application Fees जमा करें।
  • Future reference के लिए confirmation page का print out ले लें।

CBSE Vacancy 2019: Application Fees

  • Unreserved/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए – ग्रुप A के पदों के लिए हरेक के लिए 1500 रुपये तथा ग्रुप B व C के पदों के लिए हरेक के लिए 800 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
  • SC/ ST/ PwBD/ Ex Servicemen/ Women/ Regular CBSE Employee(s) के लिए – कोई शुल्क नहीं।

आवश्यक दस्तावेज

CBSE की ओर से Various Post के लिए घोषित किये गये Recruitment 2019 के लिए आवेदन करते वक्त इन दस्तावेजों को आप पहले ही तैयार कर लें:

  • Photograph Image: हालिया रंगीन फोटो हल्के रंग के बैकग्राउंड के साथ jpg/ jpeg format और 50kb -100kb में होना चाहिए।
  • Signature Image: सफेद कागज पर काले या नीले पेन से हस्ताक्षर jpg/ jpeg format और 50kb -100kb में होना चाहिए।
  • Certificate Image: आवश्यक सर्टिफिकेट स्कैन कर लें और ये JPG/JPEG/PDF format और 50kb to 1000kb में होने चाहिए।

चलते-चलते

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार कदापि न करें। अंतिम समय में सर्वर डाउन होने की आशंका बनी रहती है। याद रखें, सरकारी नौकरी के लिए प्रतिस्पर्धा पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए जल्द आवेदन करके इसके लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दें।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.