साप्ताहिक करेंट अफेयर्स- 13 से 19 अप्रैल 2020

[simplicity-save-for-later]
2299
current affairs in Hindi

डाक कर्मचारियों के लिए क्षतिपूर्ति का प्रावधान

  • COVID-19 के फैलाव की वजह से ग्रामीण डाक सेवक के साथ जो भी डाक कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाने के दौरान इस बीमारी का शिकार होंगे, उनके लिए संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से 10 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है।
  • जल्द ही ये दिशा-निर्देश अस्तित्व में भी आ जायेंगे। जब तक कोविड-19 का संकट समाप्त नहीं होता, तब तक ये लागू रहेंगे।

वर्ल्ड वाइड फंड-इंडिया’ के ब्रांड एंबेसडर नियुक्ति किये गये विश्वनाथन आनंद

  • दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करने वाले प्रख्यात भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को ‘वर्ल्ड वाइड फंड-इंडिया’ का ब्रांड एंबेसडर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।
  • आनंद को इसके पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।

भारत करेगा एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2020 की मेजबानी

  • भारतीय मुक्केबाजी संघ की ओर से हाल ही में इसकी घोषणा की गई है। इसी साल नवंबर-दिसंबर में इसका आयोजन होगा।
  • कोरोना संकट के समाप्त होने के बाद एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।

कोरोना संकट के कारण कम हुई एशिया की आर्थिक वृद्धि

  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कोरोना महामारी की वजह से एशिया की आर्थिक वृद्धि दर शून्य रहने का अनुमान लगाया है।
  • IMF के विश्लेषकों का कहना है कि यदि सच में ऐसा हुआ तो बीते 6 दशकों में एशिया का यह सबसे खराब प्रदर्शन होगा।

IMF प्रमुख ने दी ब्रिटेन को ‘पोस्ट ब्रेक्जिट ट्रांजिसन पीरियड’ में बढ़ोतरी की सलाह

  • आईएमएफ के प्रमुख के मुताबिक COVID-19 महामारी की वजह से दुनियाभर में अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। इसलिए इस अनिश्चितता को दूर करने के लिये ब्रिटेन को जरूरी कदम उठाने चाहिए।
  • यूरोपीय संघ से अलग होने के बाद ब्रिटेन के लिए ट्रांजिसन पीरियड इसी साल 31 दिसंबर को समाप्त होने वाला है। इससे कोई व्यापारिक समझौते किये दोनों ओर से आयात और निर्यात पर असर पड़ेगा।

COVID-19 के लिए विकसित हो रही इनएक्टिवेटेड वायरस वैक्सीन

  • ‘कोशिकीय व आण्विक जीव विज्ञान केंद्र’ के शोधकर्ताओं ने बताया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से मुकाबले के लिए निष्क्रिय विषाणु आधारित वैक्सीन बनाने की कोशिशों में वे जुटे हैं।
  • इनएक्टिवेटेड वैक्सीन न केवल अपनी सुरक्षा, बल्कि आसान निर्माण प्रक्रिया के लिए भी पहचानी जाती है।

कोविड-19 के परीक्षण के लिए विकसित हुआ कृत्रिम बुद्धिमत्ता एप

  • भारत और इटली के कई स्टूडेंट्स ने मिलकर इसे विकसित किया है। लोगों की आवाज के आधार पर इस एप से कोविड-19 का परीक्षण करना मुमकिन होगा।
  • इस एप से 300 संक्रमित लोगों का परीक्षण किया गया और इनमें से 98 फीसदी में यह प्रभावी पाया गया।

गृह मंत्रालय ने बताया जूम एप को असुरक्षित

  • वीडियो कॉलिंग/कॉन्फ्रेंसिंग एप जूम के बारे में एक एडवाइजरी जारी करके भारत के गृह मंत्रालय की ओर से इसे असुरक्षित बताया गया है और सावधानी से इतना इस्तेमाल करने को कहा गया है।
  • जूम एप का प्रयोग करके एक बार में अधिकतम 100 लोगों के साथ बात करना मुमकिन है।

रिवर्स रेपो रेट में RBI ने की 25 आधार अंक की कटौती

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रिवर्स रेपो रेट को 4 प्रतिशत से घटाकर 3.75 प्रतिशत कर दिया गया है।
  • बैंक जब अपनी कुछ धनराशि आरबीआई में जमा कर देते हैं तो उस वाणिज्यिक बैंक को आरबीआई उस धनराशि के लिए एक निश्चित दर पर ब्याज देती है। यही ब्याज ही रिवर्स रेपो रेट कहलाती है।

अभिनेता रंजीत चौधरी का निधन

  • बाॅलीवुड अभिनेता रंजीत चौधरी का हाल ही में 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
  • खट्टा-मीठा, बातों बातों में और बॉलीवुड/हॉलीवुड में जो उन्होंने अभिनय किया था, इसके लिए उन्हें याद किया जायेगा।

भारत की आर्थिक वृद्धि दर को IMF ने घटाकर किया 1.9 प्रतिशत

  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटा दिया गया है। जनवरी, 2020 में इससे पहले IMF की ओर से भारत की आर्थिक वृद्धि दर के 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान बताया गया था।

COVSACK को DRDL ने किया विकसित

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (DRDL) जो कि हैदराबाद में स्थित है, इसकी ओर से COVID-19 की जांच के लिए नमूना संग्रहण करने के लिए कोवसैक नाम का एक कियॉस्क विकसित किया गया है।
  • हैदराबाद के कर्मचारी राज्य बीमा निगम के डॉक्टरों के परामर्श के आधार पर इसका विकास किया गया है

भारत में कोरोनावायरस के नये प्रकार की पुष्टि

  • भारत के चार राज्यों में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से चमगादड़ों के नमूनों में बैट कोरोना वायरस (BtCoV) होने की पुष्टि की गई है।
  • वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में जो कोरोना वायरस पाये गये हैं, उनके नये प्रकार की करीब 95 फीसदी विशेषताएं चीन के वुहान शहर में पैदा हुए वायरस से मेल खाती हैं।

IMF के बाह्य परामर्श समूह के सदस्य नामित हुए रघुराम राजन

  • भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को 11 अन्य लोगों के साथ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा की ओर से आईएमएफ के बाह्य परामर्श समूह का सदस्य नामित किया गया है।
  • दुनियाभर की घटनाओं और नीतिगत मुद्दों के संबंध में आईएमएफ को सलाह देने का काम यह समूह करता है।

केयर रेटिंग्स के नये MD और CEO नियुक्ति किये गये अजय महाजन

  • केयर रेटिंग्स एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है।
  • अगले पांच वर्षों के लिए अजय महाजन को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.