JEE 2020 में हो रहे हैं शामिल, तो इसे पढ़ना न भूलें

3256
jee 2020


हर वर्ष B.E, B.Tech, B.Plan और B.Arch पाठ्यक्रमों में देश के दिग्गज संस्थानों IIT, CFTI और NITS आदि में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी कि Joint Entrance Examination (JEE) का आयोजन किया जाता है। इसका आयोजन इस वर्ष से साल में दो बार जनवरी और अप्रैल में होने लगा है। यहां हम आपको JEE 2020 से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं।

JEE Main 2020 में बदलाव

– वर्ष 2019 से JEE Main का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने करना शुरू कर दिया है।

  • वर्ष में दो बार ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में इसका आयोजन हो रहा है।
  • JEE Main के लिए उम्र सीमा की बाध्यता समाप्त कर दी गई है।
  • ऑनलाइन मोड एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को Exam Slots बुक करना होगा।
  • JEE Main के पेपर 2 (B.Arch/B.Plan) के लिए उम्मीदवारों को भौतिकी, गणित और रसायन विषयों को पढ़ा हुआ होना जरूरी है।
  • आवेदन करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं रह गया है।
  • JEE Main में शामिल हो रहे उम्मीदवारों में से शीर्ष 22 लाख 4 हजार उत्तीर्ण अभ्यर्थी JEE Advanced में शामिल होने के पात्र होंगे।
  • एनटीए की ओर से देशभर में परीक्षा की तैयारी के लिए 3400 प्रैक्टिस सेंटर स्थापित किये गये हैं।
  • डायबिटीज से पीड़ित अभ्यर्थियों पानी की बोतल, फल और शुगर टैबलेट साथ ले जा सकते हैं।

JEE Main, 2020 परीक्षा की तिथियां

JEE Main, 2020 के जनवरी और अप्रैल सत्र से संबंधित संभावित तिथियों की जानकारी निम्नवत हैः

जनवरी सत्र

  • आवेदन पत्र जारी होंगे – सितंबर, 2019 के पहले हफ्ते में।
  • आवेदन की अंतिम तिथि – सितंबर, 2019 का अंतिम सप्ताह।
  • एडमिट कार्ड की उपब्धता – दिसंबर, 2019 के तीसरे हफ्ते में।
  • JEE Main, 2020 – जनवरी, 2020 के पहले से तीसरे हफ्ते में।
  • परीक्षा परिणाम – जनवरी, 2020 के अंतिम सप्ताह में।

अप्रैल सत्र

  • आवेदन पत्र जारी होंगे – फरवरी, 2020 के दूसरे हफ्ते में।
  • आवेदन की अंतिम तिथि – मार्च, 2020 का पहला सप्ताह।
  • एडमिट कार्ड की उपब्धता – मार्च, 2020 के तीसरे हफ्ते में।
  • JEE Main 2020 – अप्रैल, 2020 के पहले से तीसरे हफ्ते में।
  • परीक्षा परिणाम – अप्रैल, 2020 के अंतिम सप्ताह में।

JEE Main 2020 के लिए पात्रता

  • 10+2 उत्तीर्ण या फिर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री।
  • केवल डिप्लोमा लेने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, मगर सिर्फ IITs के लिए।
  • पांच विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है, जिसमें भौतिकी व गणित तो हो ही और साथ में जीव विज्ञान, रसायन, बायोटेक्नोलाॅजी या फिर कोई अन्य तकनीकी व्यावसायिक विषय हो।
  • कुल मिलाकर छः बार इसमें शामिल हो सकते हैं।
  • जो अभ्यर्थी 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे भी इसमें शामिल होने के योग्य हैं।
  • जिन अभ्यर्थियों ने वर्ष 2018 और 2019 में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और जो 2020 में इसमें शामिल हो रहे हैं, केवल वही आवेदन करने के पात्र हैं।
  • IIT, CFTIs और NITSs सहित अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए 12वीं में न्यूनतम 75 फीसदी अंक होने चाहिए। SC/ST के उम्मीदवारों को न्यूनतम 65 फीसदी अंक की जरूरत पड़ेगी।

JEE Main 2020 परीक्षा पैटर्न

  • JEE Main, 2020 होगा तो ऑनलाइन मोड में, मगर पेपर 2 में Drawing Test ऑफलाइन ही होगा।
  • पेपर 1 B.E/B.Tech पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए, जबकि पेपर 2 B.Arch और B.Plan पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होता है।
  • पेपर 1 में 90 सवाल तो पेपर 2 में 82 सवाल पूछे जाएंगे।
  • दोनों पेपर में ऑब्जेक्टिव सवाल ही होंगे। पेपर 2 में Drawing Test सब्जेक्टिव होगा।
  • प्रश्न-पत्र अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती और अन्य प्रादेशिक भाषाओं में होंगे।
  • परीक्षा 3 घंटे की होगी। 40 फीसदी दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक घंटा अतिरिक्त मिलेगा।
  • कुल अंक 360 होंगे, जबकि पेपर 2 के लिए कुल अंक 390 होंगे।
  • हर सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे, जबकि हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जायेगा।

JEE Main 2020 की तैयारी के लिए टिप्स

  • तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न, प्राप्तांक और सिलेबस की पूरी जानकारी रखें।
  • सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं, अवधारणाओं और सूत्रों पर ध्यान दें और इन नोट्स को नियमित रूप से संशोधित भी करते रहें।
  • अन्य योग्य उम्मीदवारों और अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार की गई अध्ययन सामग्री से ही परीक्षा की तैयारी करें।
  • पिछले वर्ष की परीक्षा के प्रश्न-पत्रों या नमूना पत्रों को हल करें।
  • प्रैक्टिस करते समय कमजोर के साथ मजबूत क्षेत्र को भी कवर करें।
  • Mock Test देने के बाद गंभीरता से उसकी समीक्षा करें।
  • शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को स्वस्थ भी बनाए रखें।

JEE Advanced 2020

  • JEE Main 2020 में उत्तीर्ण होने वाले टॉप 22 लाख 4 हजार उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन पत्र भरने के पात्र होंगे।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर इसके रिजल्ट प्रकाशित किये जाएंगे।
  • पेपर 1 और पेपर 2 दोनों 3 घंटे के ही होंगे।
  • कुल 52 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • कट ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक पाने वालों को मेरिट आवंटन के योग्य माना जाएगा।
  • टॉप 20 परसेंटाइल के लिए श्रेणीवार कट ऑफ अंक की गणना उन उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर की जाएगी, जो 2020 में अपने संबंधित बोर्ड की परीक्षा पास करेंगे।
  • योग्य उम्मीदवारों को JEE Advanced 2020, Counseling/Joint Seat Allocation Process (JoSSA) में भाग लेना होगा।
  • Joint Seat Allocation Authority (JoSSA) द्वारा IITs, NITs और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (GFTIs) में सीटें आवंटित की जाएंगी।
  • उम्मीदवारों अपनी पसंद का कोर्स भरेंगे। सभी IIT दाखिले के लिए पाठ्यक्रमों की सूची विकल्पों को ऑनलाइन भरते वक्त उपलब्ध कराएंगे।

चलते-चलते

JEE से पार पाकर IIT जैसे संस्थानों में दाखिला लेना आसान नहीं, मगर JEE 2020 में निश्चित तौर पर कामयाबी उनके चरण जरूर चूमेगी, जो नियमित तैयारी करेंगे और अपडेट भी रहेंगे। बताएं, क्या आप भी दे रहे हैं JEE Main 2020?

2 COMMENTS

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.