मित्रों, हमारे देशभर में कई ऐसी योजनाएँ होती है जो देशवासियों को लाभ देने के लिए बनाई जाती हैं लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं मिल पाती है। ऐसी ही एक योजना है स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना। आज हम आपको स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताएँगे, तो इसे अंत तक ज़रूर पढ़ें।
क्या है स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना? । What is Swarojgar Credit Card Scheme?
अगर आप ये नहीं जानते हैं कि स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना क्या है तो सबसे पहले यह जानिए कि इसे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपयी जी ने शुरू किया था और इसे सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक माना जाता है। 15 अगस्त 2003 को इस योजना का शुभारंभ हुआ था। स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए विशेष तौर पर ये योजना लाभ देने वाली है। भारत के किसी भी राज्य में रहने वाला व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने के लिए एलीजीबल होगा। आइये अधिक जानते हैं स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में –
स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य क्या है? What is the objective of Swarojgar Credit Card Scheme?
स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना को एक दूरदर्शी विचार के साथ शुरू किया गया था। इसके कई उद्देश्य हैं जैसे कि –
- बेरोज़गार युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करना।
- देश से बेरोज़गारी मिटाना।
- स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देना।
- महिलाओं को भी सक्षम बनाना।
- छोटे व्यापारी जो अधिक मुनाफा नहीं कमा पाते हैं, उनकी आय में वृद्धि करवाना।
स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना के क्या लाभ हैं? | What are the benefits of Swarojgar Credit Card Scheme?
आपको बता दें कि इस योजना के बहुत से फायदे हैं। जैसे अगर आप कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अपना एक क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं जिससे आपको बैंक से आसानी से लोन मिल जाएगा। बैंक से आसानी से लोन मिल जाएगा तो आपको यहाँ-वहाँ भटकने की आवश्यकता नहीं रहेगी। अब अगर कोई रिक्शा चालक है तो इस कार्ड की मदद से उसे रिक्शा खरीदने या अपने रिक्शे को मेंटेन करने में सहायता मिलेगी। वहीं जो मछुयारे श्रेणी के लोग हैं उनकी आय में भी वृद्धि होगी। अब आप जानिए कि क्रेडिट कार्ड के बनने से और क्या फायदे होंगे। इस लिमिट से आप ऋण ले सकते हैं और यदि इस ऋण का भुगतान 1-5 वर्ष के अंदर कर दिया जाए और उसके बाद भी फिर से पैसों की अवश्यकता पड़े तो दोबारा भी ऋण लिया जा सकता है।
क्या हैं स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना के नियम?। What are the rules for Swarojgar Credit Card Scheme?
जब भी कोई योजना शुरू की जाती है तो एक योजनाबद्ध तरीके से वो चलती है जिसके लिए कुछ नियम बनाए जाते हैं। तो आइये आपको अब बताते हैं कि स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना के क्ये नैया हैं –
- इसमें लाभार्थियों को बैंक से क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाते हैं जिसे ‘स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड’ कहा जाता है।
- लाभार्थी को क्रेडिट कार्ड के साथ एक पास बुक भी मिलती है जिसे आपको संभालकर रखना चाहिए। इसमें सारा हिसाब लिखा जाता है।
- जो क्रेडिट कार्ड लाभार्थी को मिलता है वो उसकी पहचान बताता है कि लाभार्थी किस देश का निवासी है।
- क्रेडिट कार्ड पर चिपकाने के लिए एक पासपोर्ट साइज़ फोटो की भी ज़रूरत होती है जोकि आवेदनकर्ता को आवेदन करते समय देनी होती है।
- लाभार्थी जब – जब बैंक से पैसे निकालेगा, उसे अपना क्रेडिट कार्ड और पासबुक को वहाँ प्रस्तुत करना होगा।
- एक और बात का आपको विशेष ध्यान रखना है कि अगर कोई भी व्यक्ति अपना ये क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है तो बैंक उससे 50 रुपए से ज़्यादा की प्रोसेसिंग फीस नहीं वसूल सकता है।
कैसे काम करती है स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना? । How Swarojgar Credit Scheme works?
यह योजना किस प्रकार संचालित होती है, आपको इस बात की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। तो आइये आपको बताते हैं –
- सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि अगर आप स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करते हैं तो कोई भी सरकारी सब्सिडी नहीं मिलती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य व्यक्तियों का चयन बैंक द्वारा किया जाता है।
- इस योजना के लाभार्थियों को टर्म लोन या कार्यशील लोन मिलता है।
- इसका हिस्सा बनने के बाद आपको एक लेमिनेटेड कार्ड मिलेगा और साथ ही जो पास बुक मिलेगी उसमें भी आपकी जानकारी अंकित होगी जैसे लाभार्थी का नाम, पता, ऋण, कार्ड की वैधता आदि।
- SCC की बैंक शाखा में लाभार्थी के ऋण और कार्यशील पूंजी की भी पूरी जानकारी और हिसाब सुरक्शित रहेगा।
- इस योजना के ठाट अगर आप पैसे निकालने चाहेंगे तो उसका माध्यम या तो चेक होगा या फिर बैंक की आहरण पर्ची। इसके साथ ही लाभ लेने वाले को अपना क्रेडिट कार्ड और पास बुक बैंक मेन जमा करनी होगी।
कैसे बनता है स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड? । How to make Swarojgar Credit Card?
इस योजना के तहत जो क्रेडिट कार्ड बनता है, आपको उसे बनाने का प्रोसेस भी पता होना चाहिए। तो अब ये पढ़िये –
- पहले चरण में आप अपने किसी नज़दीकी बैंक में जाएँ और शाखा प्रबंधक (Branch Manager) से SCC एप्लिकेशन फॉर्म मांग लें।
- जब आपको ये फॉर्म मिल जाए तो इसमें आवेदन के लिए जो – जो जानकारी पूछी गई हो वो सब सही – सही भर दें। इस फॉर्म पर आपको अपना एक पासपोर्ट साइज़ फोटो भी चिपकाना होगा। ध्यान रहे कि साथ में आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक फोटोकॉपी भी लगेगी।
- अपना फॉर्म भरने के बाद आप बैंक की उसी शाखा में इस फॉर्म को जमा कर सकते हैं।
- इसी प्रकार चौथे चरण में आपके आवेदन फॉर्म को जांचा जाएगा और सभी जानकारी अगर सही होगी तो आपको स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
उम्मीद करते हैं कि इस लेख में दी गई जानकारी आपके काम की होगी। यह जानकारी आप अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएँ ताकि हर ज़रूरतमन्द को इस योजना का लाभ मिल सके। हमारा पूरा लेख पढ़ने के बाद भी यदि आपके मन में स्वरोज़गार क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर किसी प्रकार का प्रश्न या जिज्ञासा हो तो हमसे बेझिझक पूछ सकते हैं।
धन्यवाद!