नहीं रहीं सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर
- भारत रत्न के साथ देश के ज्यादातर प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित मशहूर गायिका लता मंगेशकर का 6 फरवरी, 2022 को मुंबई में निधन हो गया लता मंगेशकर 92 साल की थीं।
- लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था।
- लता मंगेशकर के निधन के बाद देश में 2 दिनों के राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की गई है। राष्ट्रीय ध्वज इस दौरान आधा झुका हुआ रहेगा।
- लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े बहुत से दिग्गज भी मौजूद रहे। लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने स्वर कोकिला को मुखाग्नि दी।
- लता मंगेशकर ने केवल 13 वर्ष की उम्र में वर्ष 1942 में अपना कॅरियर शुरू कर दिया था और उनके नाम अलग-अलग भारतीय भाषाओं में 30 हजार से भी अधिक गाने गाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
- लता मंगेशकर का हिंदी फिल्म में पहला गाना वर्ष 1949 में रिलीज हुई फिल्म महल में सुनने के लिए मिला था।
- लता मंगेशकर न केवल भारत रत्न से नवाजी जा चुकी हैं, बल्कि उन्हें पद्मभूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देकर भी भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया जा चुका था।
बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार का भारत ने किया ऐलान
- बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन और समापन समारोह के दूरदर्शन पर प्रसारण नहीं करने का निर्णय भारत की तरफ से लिया गया है। साथ ही इसके उद्घाटन और समापन समारोह में भारत ने अपना दूत नहीं भेजने का भी फैसला किया है।
- विदेश मंत्रालय की ओर से भारत द्वारा बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए यह कहा गया है कि भारत सिर्फ अपने एक एथलीट को समारोह में भाग लेने के लिए भेजेगा।
- भारत ने यह कदम इसलिए उठाया है, क्योंकि बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिए मशाल वाहक के तौर पर चीन की ओर से अपने सेना अधिकारी की फैबाओ का चयन किया गया है, जो कि भारत और चीन के बीच वर्ष 2020 में गलवान घाटी में हुए संघर्ष में शामिल था।
- इस झड़प में की फैबाओ गंभीर रूप से घायल हो गया था और चीन में उसकी पहचान एक हीरो के तौर पर हो गई थी।
- संघर्ष में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत हो गई थी। साथ ही 4 चीनी सैनिक भी मारे गए थे।
- हालांकि, चीन के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड की वजह से यूरोप एवं अमेरिका के कई देशों द्वारा भी शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार करने की घोषणा की जा चुकी है।
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को छत्तीसगढ़ सरकार ने किया लागू
- छत्तीसगढ़ राज्य में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू कर दिया गया है। इस तरह से अब देश के 35 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में इस योजना की शुरुआत हो गई है।
- आधार नंबर इस योजना के अंतर्गत राशन कार्ड से जोड़े जा रहे हैं।
- योजना के जो भी लाभार्थी हैं, उन सभी को इसके जरिए खाद्य सब्सिडी किसी भी राशन की दुकान पर मिल पाएगी। इससे पहले यह व्यवस्था थी कि इसके लिए उन्हें सिर्फ उसी वार्ड में जाना पड़ता था, जहां कि उनका कार्ड पंजीकृत था।
- भ्रष्टाचार को दूर करने की दिशा में यह योजना प्रभावी साबित हो सकती है, क्योंकि यह बायोमैट्रिक्स से जुड़ी हुई है। इसके अलावा सामाजिक भेदभाव को भी कम करना योजना का उद्देश्य है।
- इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम पोर्टल के जरिए यह योजना काम कर रही है।
अगस्त में चंद्रयान- 3 लॉन्च करने का केंद्र सरकार का फैसला
- Chandrayaan-2 मिशन के करीब 2 साल पूरा हो जाने के बाद अब भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो) की ओर से Chandrayaan-3 मिशन को इस वर्ष अगस्त में लांच किया जाएगा।
- लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर के रूप में यह जानकारी भारतीय अंतरिक्ष विभाग की तरफ से दी गई है। बताया गया है कि चंद्रयान-2 मिशन से जो सीख मिली है, उसे एवं दुनियाभर के विशेषज्ञों से प्राप्त हुए सुझावों को आधार बनाते हुए मिशन चंद्रयान- 3 पर इस वक्त युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।
- गौरतलब है कि चंद्रयान- 2 का लैंडर और रोवर अपने गंतव्य से कुछ ही दूरी पर क्रैश हो गया था, जिसकी वजह से Chandrayaan-2 मिशन पूरी तरीके से कामयाब नहीं हो पाया था।
टेलिकॉम कंपनियों को 2 साल तक सुरक्षित रखने होंगे अंतरराष्ट्रीय कॉल और मैसेज
- केंद्र सरकार की ओर से दूरसंचार कंपनियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है।
- बीते दिसंबर में एकीकृत लाइसेंस में किए गए संशोधन के बाद दूरसंचार विभाग की तरफ से यह कदम उठाया गया है।
- इस कदम उठाए जाने के पीछे सरकार का उद्देश्य यह है कि सुरक्षा कारणों से इनकी जांच की जा सके।
- इससे पहले भी यह प्रावधान मौजूद था, मगर यह केवल 1 वर्ष के लिए था।
- एकीकृत लाइसेंस धारक कंपनियों में बीएसएनल, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन शामिल हैं।
आईएनएस विक्रांत के लिए भारत ने किया राफेल का सफल परीक्षण
- विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत से राफेल जेट के टेक-ऑफ की जांच करने के लिए यह परीक्षण किया गया है, जो कि पूरी तरीके से कामयाब रहा।
- आईएनएस विक्रांत में कैटापुल्ट लॉन्च का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि एक ऐसा उपकरण है, जिसकी वजह से छोटी सी जगह से भी विमान का उड़ना संभव हो पाता है।
- इसके अलावा यह 2 से 3 सेकंड के बेहद कम वक्त में विमान को जीरो से 165 समुद्री मील तक की गति भी प्रदान कर देता है।
- STOBAR (Short Take-off But Arrested Revovery) का भी इस्तेमाल कैटापुल्ट लॉन्च के अतिरिक्त किया जाता है, जो भी एक प्रख्यात प्रक्षेपण प्रणाली है और भारत के साथ चीन एवं रूस द्वारा भी इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है।
महत्वपूर्ण दिवस एवं तिथियां
विश्व कैंसर दिवस, 4 फरवरी- दुनियाभर के लोगों को कैंसर के खिलाफ जंग में एकजुट करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है।
विश्व आर्द्रभूमि दिवस, 2 फरवरी- ग्लोबल वार्मिंग से निबटने के लिए आर्द्रभूमि जैसे दलदल एवं मैंग्रोव की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह दिवस 1997 से प्रतिवर्ष मनाया जाता रहा है।
भारतीय तटरक्षक दिवस, 1 फरवरी- अंतरिम भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना 1 फरवरी, 1977 को भारत की घरेलू अर्थव्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वाले सामानों की समुद्री तस्करी को रोकने के उद्देश्य से की गई थी।
नॉलेज बूस्टर
केंद्रीय बजट में अगले 3 वर्षों के दौरान कितने पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाने की घोषणा की गई है?- 100
भारत के साथ किस देश ने राजनयिक संबंधों के 30 वर्ष पूरे होने पर जश्न मनाया है?- इजरायल
नया मुख्य आर्थिक सलाहकार हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से किसे नियुक्त किया गया है?- डॉ वी अनंत नागेश्वरन
लॉरेंस विश्व खेल पुरस्कार में ब्रेक थ्रू पुरस्कार के लिए किस भारतीय स्टार को नॉमिनेशन मिला है?- नीरज चोपड़ा
पाकिस्तानी के 28 वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में किन्होंने शपथ ली है?- जस्टिस उमर अता बंदियाल
किस प्रसिद्ध मराठी एवं हिंदी फिल्मों के अभिनेता का 93 साल की उम्र में हाल ही में निधन हुआ है?- रमेश देव
गैर नाटो सहयोगी देश का दर्जा किस देश को देने की घोषणा अमेरिका की ओर से हाल ही में की गई है?- कतर
देश का प्रथम जियोलॉजिकल पार्क बनाने की घोषणा भारत के किस राज्य में की गई है?- मध्य प्रदेश
भारती एयरटेल में किस कंपनी द्वारा एक बिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश करने के लिए समझौता किया गया है?- गूगल