यूपी बोर्ड ने किया १०वीं और १२वीं की परीक्षा तिथि का ऐलान, ७ फरवरी २०१९ से शुरू होंगी परीक्षा

4419
UP Board Exam Schedule 2019

उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UP Board)  की ओर से साल २०१९ में होने वाले दसवीं और इंटर की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। दोनों ही परीक्षाएं ७ फरवरी २०१९ से शुरू होगी। परीक्षा की तारीखों का एलान चुनाव, त्योहारों और कुंभ को देखते हुए किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब उत्तर प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की तारीख का एलान करीब ५ महीने पहले कर दिया गया हो।

परीक्षा की तारीख (UP Board Time Table 2019)       

  • दसवीं और बारहवीं दोनों ही परीक्षा ७ फरवरी २०१९ से शुरू होंगी।
  • दसवीं की परीक्षा २८ फरवरी २०१९ को खत्म हो जाएँगी।
  • बारहवीं की परीक्षा २ मार्च २०१९ को समाप्त होंगी।

परीक्षा का समय ( UP Board Exams Shifts)

  • पहली पाली की परीक्षा सुबह ८ बजे से लेकर ११.१५ बजे तक चलेगी।
  • दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर २ बजे से शुरू होकर शाम ५.१५ बजे तक चलेंगी।

 

ऑनलाइन कैसे करें यूपी बोर्ड परीक्षा के समयसारिणी को डाउनलोड

  • इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद हाईस्कूल या इंटरमीडिएट २०१९ के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां आपको परीक्षा का पूरा टाइम टेबल मिल जाएगा।
  • आप चाहें तो इसे अपने कंप्यूटर पर Save कर सकते हैं या फिर इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • डाउनलोड करने के बाद आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

 

यूपी बोर्ड २०१९ टाइम टेबल (हाईस्कूल)

यूपी बोर्ड 2019 टाइम टेबल (हाईस्कूल)

 

यूपी बोर्ड २०१९ टाइम टेबल (इंटरमीडिएट)

यूपी बोर्ड 2019 टाइम टेबल (इंटरमीडिएट)

 

यूपी बोर्ड परीक्षाएं २०१९ से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • यूपी हाईस्कूल की परीक्षा १४ दिनों में खत्म होंगी, जबकि इंटर की परीक्षा १६ दिनों में समाप्त होंगी।
  • इन परीक्षाओं के रिजल्ट ३० अप्रैल २०१९ तक आने की संभावना है।
  • २०१९ की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ५७८७९९८ परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में ३२ लाख ३ हजार ४१ स्टूडेंट्स और इंटरमीडिएट में २५ लाख ८४ हजार ९५७ स्टूडेंट्स हैं।
  • १० फरवरी को बसन्त पंचमी और १९ फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान है। इस दिन परीक्षा नहीं रखी गई हैं।
  • परीक्षा कक्ष में २ सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर लगाए जाएंगे।
  • हर एक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मेजिस्ट्रेट होगा।
  • इस बार ऐसे विद्यालयों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा, जहां बीते तीन सालों से बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई हो या पहले से वो ब्लैक लिस्ट में है।

 

यूपी बोर्ड २०१९ में १०वीं और १२वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

  • बोर्ड ने परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है, इसलिए इसके अनुसार अपने पढ़ाई की समयसीमा तय करें।
  • जिन विषयों पर आपकी पकड़ कमजोर है, उस पर ज्यादा ध्यान दें।
  • बोर्ड की परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा नंबर पाने के लिए अपने टीचर्स, अभिभावक और मित्रों की मदद लें।
  • अपनी तैयारी सिलेब्स और परीक्षा तिथि के अनुसार करें।
  • बोर्ड की परीक्षाओं में अब ज्यादा वक्त नहीं है, इसलिए दिनभर का ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई में दें।

 

निष्कर्ष

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की ओर से उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड परीक्षा २०१९ से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रेस कॉफ्रेंस कर के दी, लेकिन छात्र अधिक जानकारी के लिए उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वेबसाइट देख सकते हैं। हालांकि अब तक वेबसाइट पर टाइम टेबल अपलोड नहीं किया गया है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.