SSC CGL 2019 का Online Form भरने से पहले इसे जरूर पढ़ लें

3560
SSC CGL Online Form 2019


विभिन्न सरकारी मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में ग्रेड B एवं C श्रेणी के तहत नियुक्तियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा का आयोजन किया जाता है। SSC की ओर से CGL 2019 के लिए online application form जारी कर दिये गये हैं। यहां हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं, जो आपके बहुत काम आयेगी। रजिस्ट्रेशन लिंक 25 नवंबर, 2019 तक एक्टिव रहेगा।

Important Dates For SSC CGL 2019

SSC CGL 2019 के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक यहां हम आपको महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखते हुए आप पूरी प्रक्रिया को समय रहते पूरा कर लें।

  • SSC CGL 2019 के recruitment की नोटिफिकेशन- 22 अक्टूबर, 2019
  • SSC CGL 2019 का online form भरने की अंतिम तिथि- 25 नवंबर, 2019
  • SSC CGL 2019 Tier- I(CBE) की परीक्षा- 2 से 11 मार्च, 2020
  • SSC CGL 2019 Tier- II(CBE) & Tier III(Des) की परीक्षा- 22 से 25 मार्च, 2020
  • SSC CGL 2019 Tier- IV की परीक्षा- Notification बाद में आयेगी।

SSC CGL 2019 Exam Eligibility

शैक्षणिक योग्यता (01-01-2020 तक)

  • सभी पदों के लिए किसी मान्यता विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अनिवार्य है।
  • विभिन्न पदों के मुताबिक अलग-अलग desirable qualifications भी हैं, जिनकी विस्तृत जानकारी SSC CGL 2019 के recruitment notification में उपलब्ध है।
  • स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, मगर 01-01-2020 तक उन्हें वांछित अर्हताएं हासिल करनी होंगी।
  • इनके अलावा Inspector (Central Excise/ Examiner/Preventive Officer), Sub-Inspector in CBI (Central Bureau of Investigation) and Sub-Inspector in NIA (National Investigation Agency) जैसे पदों के लिए कुछ शारीरिक योग्यताओं जैसे मानकों को भी पूरा करने की शर्तें हैं।

SSC CGL 2019 का online form भरने की उम्र सीमा

  • Indian Audit & Accounts Department under C&AG, Intelligence Bureau, CBDT, CBIC, Central Bureau of Narcotics, Registrar General of India और Other Ministries/ Departments/ Organizations में Assistant Audit Officer, Assistant Accounts Officer, Assistant Section Officer, Inspector of Income Tax, Inspector, (Central Excise), Inspector (Preventive Officer), Inspector (Examiner), Inspector, Assistant, Superintendent, Statistical Investigator Grade-II एवं Divisional Accountant पदों पर नियुक्ति के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल तक की है।
  • Central Secretariat Service, Ministry of Railway, Ministry of External Affairs, AFHQ, Central Bureau of Investigation और Other Ministries/ Departments/ Organizations में Assistant Section Officer, Assistant एवं Sub Inspector पदों पर नियुक्ति के लिए उम्र सीमा 20 से 30 साल तक की है।
  • Department of Post और Other Ministries/ Departments/ Organizations में Inspector Posts एवं Assistant पदों पर नियुक्ति के लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष है।
  • M/o Statistics & Programme Implementation में Junior Statistical Officer पद पर नियुक्ति के लिए अधिकतम उम्र सीमा 32 साल तक की है।
  • Offices under C&AG, Offices under CGDA, Central Govt. Offices/ Ministries other than CSCS cadres, CBDT, CBIC, Central Bureau of Narcotics, Dte. Gen Border Road Organisation (MoD) और Other Ministry/ Departments में Auditor, Accountant, Junior Accountant, Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks, Tax Assistant, Sub-Inspector एवं Upper Division Clerks पदों पर नियुक्ति के लिए उम्र सीमा 18 से 27 वर्ष है।

SSC CGL 2019 का online application form भरते वक्त उम्र सीमा में छूट

  • OBC के लिए- 3 वर्ष।
  • SC/ST के लिए- 5 वर्ष।
  • दिव्यांगों के लिए- 10 वर्ष।
  • OBC दिव्यांगों के लिए- 13 वर्ष।
  • SC/ST दिव्यांगों के लिए- 15 वर्ष।

SSC CGL 2019 Vacancies

SSC CGL 2019 के लिए tentative vacancy एसएससी की ओर से जल्द ही जारी की जायेगी। SSC के बीते वर्ष जारी किये गये नोटिफिकेशन के मुताबिक SSC CGL 2018 की परीक्षा के माध्यम से 8,089 पद भरे जाने हैं। इसलिए इस साल भी SSC ओर से 8 हजार से अधिक वेकेंसी भरे जाने की उम्मीद है।

Application Fee Detail for SSC CGL 2019 Examination

  • General/OBC उम्मीदवारों के लिए- 100 रुपये।
  • SC/ST/दिव्यांगों के लिए- कोई शुल्क नहीं।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए- कोई शुल्क नहीं।

SSC CGL: Selection Process और Exam Pattern

SSC की ओर से हर साल विभिन्न पदों के लिए चार चरणों में चयन प्रक्रिया संचालित होती है। पहला चरण Objective Multiple Choice वाला होता है, जिसकी परीक्षा online Computer-Based होती है। दूसरा चरण भी Objective Multiple Choice वाला होता है, जिसकी परीक्षा भी online Computer-Based होती है। तीसरे चरण में Pen and Paper mode में हिंदी और अंग्रेजी में वर्णनात्मक परीक्षा होती है। वहीं, चैथे चरण में कुछ पदों के लिए Skill Test/Computer Proficiency Test होता है, जो Computer-Based होता है।

SSC CGL Tier I 2019 का Exam Pattern

  • SSC CGL 2019 की Tier I की परीक्षा में 100 सवाल कुल 200 अंकों के पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट की, जबकि दिव्यांगों के लिए 80 मिनट की होगी।
  • SSC CGL 2019 के recruitment में General Intelligence and Reasoning के syllabus में Analogy, Odd One Out, Series, Statement & Conclusions, Directions Sequence (Acc. to Dictionary), Word Formation, Coding-Decoding, Mathematical Operations, Matrix, Blood Relation, Mirror Image, Venn Diagram, Paper Folding Image, Missing Term, Hidden Figure, Cube, Counting Figure और Complete Figure शामिल होंगे।
  • General Awareness के syllabus में History, Polity, Geography, Economics, Static Awareness, Biology, Chemistry, Physics, Computer और Current Affairs शामिल होंगे।
  • Quantitative Aptitude में Ratio, Average, Number System, Simplification, Time & Work, Time, Speed & Distance, S.I. & C.I., Profit & Loss, Co-ordinate Geometry, Geometry, Mensuration, Trigonometry, Percentage, Algebra और DI (Pie Chart, Tabular) से सवाल आएंगे।
  • English Comprehension के syllabus में Fill in the Blanks, Sentence Improvement, Error Detection, Sentence Rearrangement, Idioms and Phrases, Synonyms, Antonyms, Active Passive, One word substitution, Word Correction in sentence (bold word), Spelling Correction और Cloze test शामिल होंगे।

SSC CGL Tier II 2019 का Exam Pattern

  • परीक्षा online ही होगी, जिसमें Quantitative Abilities में 100 सवाल कुल 200 अंकों के पूछे जाएंगे। English Language and Comprehension में 200 सवाल कुल 200 अंकों के, Statistics में 100 सवाल कुल 200 अंकों के और General Studies (Finance & Economics) में 100 सवाल कुल 200 अंकों के पूछे जाएंगे। सभी papers के लिए परीक्षा की अवधि दो घंटों की होगी।
  • विस्तृत syllabus जानने के लिए नोटिफिकेशन देखा जा सकता है।

SSC CGL Tier III 2019 का Exam Pattern

  • Offline परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसकी अवधि एक घंटा की होगी।
  • अंग्रेजी और हिंदी में Essay, Precis, Letter और Application आदि लिखने होंगे।

SSC CGL Tier IV 2019 का Exam Pattern

  • कुछ पदों के लिए ही इस चरण की परीक्षा होती है।
  • इसमें DEST (Data Entry Speed Test), CPT (Computer Proficiency Test) और Document Verification शामिल होते हैं।

SSC CGL 2019  Online Application

  • SSC CGL 2019 के online form date के खत्म होने से पहले SSC की वेबसाइट http://ssc.nic.in पर जाएं।
  • Registration करके SSC CGL 2019 का online फाॅर्म भर दें।
  • Application fees online भी भर सकते हैं और चालान के माध्यम से भी।
  • पूरे भरे हुए application form का प्रिंट आउट निकाल कर लें और PDF चाहें तो अपने mail में सेव करके रख लें।

चलते-चलते

अब जब SSC CGL 2019 के recruitment का notification आ ही गया है तो फिर देर किस बात की? समय रहते apply कर दें, ताकि मौका निकल न जाए।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.