ISI Kolkata में Application Process 2020 का आगाज, जान लें ये जरूरी बातें

3475
Admissions to AIIMS and JIPMER through NEET 2020 All You Need To Know


Indian Statistical Institute यानी कि ISI Kolkata ने 2020 का एडमिशन नोटिस जारी कर दिया है। ISI कोलकाता में 2020 का एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया बीते 14 फरवरी से शुरू भी हो गई है। ISI में 2020 की एडमिशन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों से लेकर, आवेदन शुल्क, एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया और उपलब्ध कोर्सेज तक की समुचित जानकारी इस लेख में हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं।

ISI Kolkata 2020 Admissions: महत्वपूर्ण तिथियां

  • Online एप्लीकेशन की शुरुआत- 14 फरवरी, 2020 से।
  • Online एप्लीकेशन की अंतिम तिथि- 6 मार्च, 2020 तक।
  • आवेदन शुल्क के भुगतान की शुरुआत- 14 फरवरी, 2020 से।
  • आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि- 10 मार्च, 2020 तक।
  • ISI एडमिशन टेस्ट- 10 मई, 2020 को।

ISI Kolkata Application 2020: उपलब्ध कोर्सेज व शैक्षणिक योग्यता

Bachelor of Statistics (Hons)

  • इसके लिए योग्यता 10+2 का गणित और अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण होना या समकक्ष योग्यता है।
  • यह कोर्स कोलकाता में उपलब्ध है।
  • इसमें प्रति माह 5000 रुपये का स्टाइपेंड प्राप्त होगा।

Bachelor of Mathematics (Hons)

  • इसके लिए योग्यता 10+2 का गणित और अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण होना या समकक्ष योग्यता है।
  • यह कोर्स बेंगलुरु में उपलब्ध है।
  • इसमें प्रति माह 5000 रुपये का स्टाइपेंड प्राप्त होगा।
  • भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के नेशनल बोर्ड ऑफ हायर मैथमेटिक्स की ओर से आयोजित Indian National Mathematics Olympiad (INMO) मैं सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल नहीं होना पड़ेगा। उनका चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर ही हो जाएगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें आवेदन पत्र में इसका जिक्र करना होगा।

Master of Statistics

  • स्टेटिस्टिक्स विषय के साथ 3 साल की बैचलर डिग्री या बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
  • या फिर ISI से गणित में स्नातक की डिग्री उम्मीदवार के पास हो।
  • या फिर ISI से Statistical Methods and Analytics में पीजी डिप्लोमा हो।
  • यह कोर्स दिल्ली में उपलब्ध है।
  • इसमें प्रति माह 8000 रुपये का स्टाइपेंड प्राप्त होगा।

Master of Science in Quantitative Economics

  • किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और 10+2 लेवल पर गणित एक विषय के रूप में होना चाहिए।
  • यह कोर्स कोलकाता और दिल्ली में उपलब्ध है।
  • इसमें प्रति माह 8000 रुपये का स्टाइपेंड प्राप्त होगा।

Master of Science in Library and Information Science

  • किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • यह कोर्स बेंगलुरु में उपलब्ध है।
  • इसमें प्रति माह 8000 रुपये का स्टाइपेंड प्राप्त होगा।

Master of Technology in Computer Science

  • 4 साल के बीई या बीटेक की डिग्री या फिर समकक्ष योग्यता किसी भी विषय में होनी चाहिए।
  • या फिर किसी भी विषय में मास्टर्स की डिग्री हो और 10+2 लेवल पर गणित की परीक्षा पास की हो।
  • यह कोर्स कोलकाता में उपलब्ध है।
  • इसमें प्रति माह 12,400 रुपये का स्टाइपेंड प्राप्त होगा।
  • वैध GATE स्कोर वालों को सीधे साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Master of Technology in Quality, Reliability & Operations Research

  • स्टैटिसटिक्स में मास्टर्स की डिग्री हो और 10+2 लेवल पर फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों के तौर पर रहे हों।
  • या फिर मैथमेटिक्स में मास्टर्स की डिग्री हो और स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर पर स्टैटिसटिक्स एक विषय रहा हो और 10+2 लेवल पर फिजिक्स और केमिस्ट्री की पढ़ाई की हो।
  • यह कोर्स कोलकाता में उपलब्ध है।
  • इसमें प्रति माह 12,400 रुपये का स्टाइपेंड प्राप्त होगा।

नोट: बाकी कोर्सेज और उससे संबंधित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://www.isical.ac.in/content/admissions

ISI Kolkata 2020 Admissions: चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा।

ISI Kolkata 2020 एडमिशन प्रक्रिया

  • Online आवेदन इस लिंक http://www.isical.ac.in/~admission/ पर क्लिक करके करना होगा।
  • विदेश में रह रहे उम्मीदवारों को भी Online ही आवेदन करना होगा। हालांकि, उन्हें टेस्ट में भारत के किसी शहर या नगर में शामिल होना पड़ेगा। इन उम्मीदवारों को अपनी Application Id ईमेल के जरिये सब्जेक्ट लाइन में Admission 2020-21 लिखकर 20 मार्च, 2020 से पहले इस ईमेल आईडी dean@isical.ac.in पर भेज देनी होगी।

ISI Kolkata 2020 Admissions: आवेदन शुल्क

  • सामान्य श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए- 1250 रुपये।
  • सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए- 750 रुपये।
  • बाकी सभी श्रेणी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए- 625 रुपये।

नोट: किसी भी तरह की शंका के समाधान के लिए, प्रोस्पेक्टस, टेस्ट के सिलेबस और सैंपल प्रश्नपत्र या पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों के लिए इस लिंक http://www.isical.ac.in/~admission/ पर क्लिक करें।

चलते-चलते

ISI Kolkata में पढ़ना इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को सपना होता है। यदि आपका भी ऐसा ही सपना है तो बिना देर किये इसका आवेदन पत्र भर दें, क्योंकि ISI Kolkata में Application Process 2020 के समाप्त होने में भी ज्यादा वक्त नहीं रह गया है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.