KIITEE Admission Online Form 2020 – जानें Complete Details

3617
engineering collage India


कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIIT) की ओर से KIITEE Admission 2020 की प्रक्रिया बीते 16 नवंबर से शुरू हो चुकी है। UG और PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इसका आयोजन हर वर्ष किया जाता है। यह विश्वविद्यालय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन Engineering & Technology, Arts, Nursing, Architecture, Computer Application और कई अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। KIITEE में Admission के लिए Online Form 2020 को जारी कर दिया गया है। यहां हम आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

KIITEE 2020 Exam Dates

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 16 नवंबर, 2019
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- 31 मार्च, 2020
  • एडमिट कार्ड की उपलब्धता- 4 से 10 अप्रैल, 2020
  • KIITEE 2020 Exam- 14 से 23 अप्रैल, 2020
  • परीक्षा परिणाम की घोषणा- 26 अप्रैल, 2020
  • काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत- 12 मई, 2020

KIITEE Admission Online Form 2020: महत्वपूर्ण जानकारी

  • एप्लीकेशन फॉर्म और प्रोस्पेक्टस केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध हैं।
  • एप्लीकेशन प्रोसेस में रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन को भरना, जरूरी दस्तावेज अपलोड करना और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालना शामिल हैं।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय ध्यान रखें कि इसमें कोई गलती ना हो। बाद में ऑनलाइन तरीके से ही सुधारने का मौका तो मिलेगा, लेकिन बेहतर होगा कि गलती नहीं की जाए।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले आपको अपनी फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और दसवीं के अंकपत्र को स्कैन करके रख लेना चाहिए।

KIITEE Online Form 2020 के लिए Application Fee

KIITEE 2020 का Application Form भरने के लिए किसी तरह के शुल्क भुगतान की कोई आवश्यकता नहीं है।

KIITEE 2020 के लिए योग्यता मानदंड

  • B. Tech/B. Tech & M. Tech (Dual Degree) Biotechnology के लिए: जिन उम्मीदवारों ने 10+2 या समकक्ष परीक्षा Physics, Chemistry और Mathematics या Biotechnology या Biology के साथ 60% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण कर ली है या फिर जो वर्ष 2020 की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 1/7/1999 या फिर इसके बाद जन्म लेना जरूरी है।
  • BBA (3 Years) के लिए: इसके लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा Mathematics या Business Mathematics या Economics या Statistics के साथ 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का 1/7/1999 या फिर इसके बाद जन्म लेना जरूरी है।
  • MCA (3 Years) के लिए: इसके लिए यदि आप आवेदन करें रहे हैं तो आपका किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Mathematics में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है या फिर 12वीं में आपका गणित विषय होना चाहिए। साथ ही आपकी जन्म तिथि 1/7/1999 या फिर इसके बाद की होनी चाहिए।
  • LLM (1 Year) के लिए: इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ BBA LLB या BA LLB या B.Sc LLB या B.L की डिग्री होनी जरूरी है।

KIITEE 2020 Exam Pattern

  • परीक्षा की तारीख- परीक्षा का आयोजन 14 से 23 अप्रैल, 2020 तक होगा।परीक्षा का तरीका- परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के रूप में ली जाएगी।
  • परीक्षा का माध्यम- परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में ली जाएगी।
  • परीक्षा की अवधि- परीक्षा में सवालों को हल करने के लिए 3 घंटे मिलेंगे।
  • प्रश्नों का प्रकार- प्रश्न पत्र में बहु वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • अंक पद्धति- हर सही जवाब के लिए 4 अंक मिलेंगे, जबकि हरेक गलत उत्तर पर एक अंक दंड के स्वरूप काट लिए जाएंगे।

KIITEE 2020 Syllabus

  • Physics- इसमें Units and Measurement, Current Electricity, Description of Motion in Two and Three Dimensions, Work, Electromagnetic Induction, Energy and Power, Description of Motion in One Dimension, Waves, Electron and Photons, and Alternating Currents, Solids और Semi-Conductors Devices आदि से सवाल पूछे जाएंगे।
  • Mathematics- इसमें Sets, Relations and Functions, Complex Numbers, Differential Calculus, Quadratic Equations, Differential Equations, Matrices and Determinants, Vector Algebra, Trigonometry, Measures of Central Tendency and Dispersion और Probability आदि से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
  • Chemistry- इसके सवाल Some Basic Concepts, Organic Compounds Containing Nitrogen, Chemical Energetic and Thermodynamics, Synthetic and Natural Polymers, Some Basic Principles, Chemistry of Lighter Metals, Chemistry of Lighter Metals, Atomic Structure और States of Matter आदि से पूछे जाएंगे।

KIITEE में Admission का Online Form 2020 भरने का तरीका

  • आधिकारिक वेबसाइट https://kiitee.kiit.ac.in पर जाएं।
  • व्यक्तिगत जानकारी, पता, योग्यता, श्रेणी आदि जानकारी भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • Submit करने के बाद प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

चलते-चलते

कलिंग इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ाई करने का यदि आपका भी सपना है, तो आप बिल्कुल भी देर न करें और KIIT के Admission का Online Form 2020 जल्द ही भर कर इसके लिए अभी से ही अपनी तैयारी भी शुरू कर दें।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.