सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया। क्योंकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से जुलाई में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन में परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया है। उम्मीदवार नोटिफिकेशन और आवेदन के लिए इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आइए यहां जरा विस्तार से जानते हैं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 फरवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 5 मार्च 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 8 मार्च 2019 (दोपहर 3:30 बजे से पहले)
आवेदन पत्र में ऑनलाइन सुधार की तारीख- 14-20 मार्च 2019
परीक्षा की तारीख- 7 जुलाई 2019
शैक्षणिक योग्यता
- कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवार को 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास और बीएड किया होना आवश्यक है.
- वहीं कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को स्नातक के साथ बीएड किया होना आवश्यक है।
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
- सीटैट 2019 की परीक्षा में दो पेपर होंगे।
- पेपर 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं।
- पेपर 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।
- जो उम्मीदवार दोनों पेपर की परीक्षा देना चाहते हैं, वो पेपर 1 और 2 दोनों के एग्जाम में बैठ सकते हैं।
- पेपर 1 की परीक्षा कुल 150 अंकों के लिए ली जाएगी। जिसमें इन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
- भाषा 1
- भाषा 2
- गणित
- पर्यावरण अध्ययन
- पेपर 2 की परीक्षा भी कुल 150 अंकों के लिए ली जाएगी। जिसमें इन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
- भाषा 1
- भाषा 2
- गणित और विज्ञान
- सामाजिक शास्त्र/सामाजिक विज्ञान
- ये परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
शेड्यूल
- पेपर 1 की परीक्षा 7 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक ली जाएगी।
- पेपर 2 के लिए परीक्षा का समय 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाएं।
- यहां अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां मांगी गई सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें।
आवेदन शुल्क CTET July 2019
- जनरल और ओबीसी वर्गके उम्मीदवारों को किसी एक पेपर के लिए 700 रुपए देने होंगे। वहीं दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए जमा करना होगा।
- एससी/एसटी/विकलांग अभ्यार्थियों को एक पेपर के लिए 350 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए जमा करना होगा।
निष्कर्ष
सीबीएसई की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट साल में दो बार आयोजित किया जाता है। दोनों ही परीक्षाओं के लिए अलग- अलग आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होती है। ध्यान देने वाली बात ये है कि सीबीएसई की ओर से फिलहाल केवल जुलाई में होने वाली पहली परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की गई है। सीटैट से जुड़े किसी भी जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।