आ गया Bihar Board के Matric और Intermediate Exams 2020 का Schedule

[simplicity-save-for-later]
4062
bihar-board-matric-and-inter-exam-date-2020-schedule-released

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से वर्ष 2020 के मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं की तिथि और परीक्षा कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। जहां Intermediate की परीक्षा 2020 के तीनों संकायों एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा का आयोजन 03 फरवरी, 2020 से 13 फरवरी, 2020 तक दो पालियों में किया जायेगा, वहीं Matric Exam, 2020 का आयोजन भी दो पालियों में 17 फरवरी, 2020 से 24 फरवरी, 2020 तक होगा। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न 12:45 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 1:45 बजे से 5:00 बजे अपराह्न तक चलेगी। परीक्षाओं में 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र को पढ़ने और समझने के लिए बोर्ड की ओर से दिया जा रहा है।

Bihar Board Intermediate Exam 2020 का परीक्षा कार्यक्रम

  • 3 फरवरी, 2020 को पहली पारी में Physics तो दूसरी पाली में History और R.B. Hindi की परीक्षा होगी।
  • फरवरी, 2020 को पहली पारी में Chemistry तो दूसरी पाली में Political Science और English की परीक्षा ली जायेगी।
  • 5 फरवरी, 2020 को पहली पारी में Biology तो दूसरी पाली में Economics और Foundation Course की परीक्षाओं का आयोजन होगा।
  • 6 फरवरी, 2020 को पहली पारी में N.R.B. तो दूसरी पाली में Computer Science, Multi Media & Web. Technology और Yoga & Physical Education की परीक्षा होगी।
  • 7 फरवरी, 2020 को पहली पारी में Mathematics तो दूसरी पाली में M.B. और Vocational Trade-I की परीक्षा ली जायेगी।
  • 8 फरवरी, 2020 को पहली पारी में Agriculture और Music तो दूसरी पाली में Entrepreneurship और Geography की परीक्षाओं का आयोजन होगा।
  • 10 फरवरी, 2020 को पहली पारी में Language Subject तो दूसरी पाली में Psychology और Vocational Trade-II की परीक्षा होगी।
  • 11 फरवरी, 2020 को पहली पारी में N.R.B. तो दूसरी पाली में Philosophy और Vocational Trade-III की परीक्षा ली जायेगी।
  • 12 फरवरी, 2020 को पहली पारी में Language Subject तो दूसरी पाली में Sociology, Business Studies और Related Subjects की परीक्षाओं का आयोजन होगा।
  • 13 फरवरी, 2020 को पहली पारी में Home Science और Economics तो दूसरी पाली में M.B. और Accountancy की परीक्षा होगी।

Bihar Board Matric Exam 2020 का परीक्षा कार्यक्रम

  • 17 फरवरी, 2020 को पहली और दूसरी पारी में Science की परीक्षा होगी।
  • 18 फरवरी, 2020 को पहली और दूसरी पारी में Mathematics की परीक्षा ली जायेगी।
  • 19 फरवरी, 2020 को पहली और दूसरी पारी में Social Science की परीक्षाओं का आयोजन होगा।
  • 20 फरवरी, 2020 को पहली और दूसरी पारी में English (general) विषय की परीक्षा होगी।
  • 21 फरवरी, 2020 को पहली और दूसरी पारी में मातृभाषा (हिन्दी, उर्दू, बंगला एवं मैथिली) की परीक्षा ली जायेगी।
  • 22 फरवरी, 2020 को पहली और दूसरी पारी में द्वितीय भारतीय भाषा (हिन्दी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिन्दी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिन्दी) की परीक्षाओं का आयोजन होगा।
  • 24 फरवरी, 2020 को पहली पारी में ऐच्छिक विषयों उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी एवं अरबी की परीक्षा पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक और गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला की परीक्षा पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक ली जायेगी।
  • 24 फरवरी, 2020 को ही दूसरी पारी में ऐच्छिक विषयों उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी एवं अरबी की परीक्षा अपराह्न 01:45 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक और गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला की परीक्षा अपराह्न 01:45 बजे से अपराह्न 04:30 बजे तक ली जायेगी।
  • दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पहले की ही तरह विज्ञान के स्थान पर संगीत एवं गणित के स्थान पर गृह विज्ञान विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर केवल पहली पाली में पूर्ववत् ली जाएगी। इनके लिए 17 फरवरी, 2020 को पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक संगीत (theory) की परीक्षा, जबकि 18 फरवरी, 2020 को पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक गृह विज्ञान की परीक्षा का आयोजन होगा।
  • मैट्रिक परीक्षा, 2020 के ऐच्छिक विषयों जैसे कि गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला की प्रायोगिक परीक्षा की तारीख 20 जनवरी, 2020 से 22 जनवरी 2020 तक निर्धारित की गई है। इन चारों ऐच्छिक विषयों, विद्यालय स्तर पर विज्ञान विषय में Internal assessment तथा सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम पर आधारित Literacy Activity एवं Project Work का स्टैण्डर्ड माक्र्सफ्वायल एवं एवार्डशीट को सभी विद्यालय प्रधान को संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में 24 जनवरी, 2020 तक अनिवार्य रूप से जमा करवाने का निर्देश बिहार बोर्ड की ओर से जारी किया गया है।

चलते-चलते

बिहार बोर्ड के Matric और Intermediate के Exam Schedule 2020 के घोषित हो जाने के बाद परीक्षा की उलटी गिनती शुरू हो गई है। आप अब revision में लगे होंगे। तो चलिए आपको All the best.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.