UPTET 2019: जानिए कैसे पूछे जाएंगे प्रश्न और किस तरह से करें इसकी तैयारी

3792


परीक्षा चाहे कोई भी हो, सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती है। अगर समय रहते परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी जाए तो सफलता पाना थोड़ा आसान जरूर हो जाता है। ऐसे में यूपीटीईटी 2019 की परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवारों को भी इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। तैयारी के दौरान पिछले कुछ सालों में यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए। जिससे UPTET question paper 2019 के पैटर्न को समझने में आसानी होगी। लेकिन इससे पहले ये जान लेना भी महत्वपूर्ण है कि आखिर UPTET 2019 sample question paper क्यों जरूरी है।

UPTET 2019 Sample Question Paper से लाभ

  • सैंपल पेपर की मदद से परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न को समझने में मदद मिलती है।
  • यूपीटीईटी परीक्षा के लिए अपनी रणनीति की योजना बनाने में बहुत मददगार साबित होता है।
  • इससे परीक्षा में स्पीड और टाइम मैनेजमेंट में मदद मिलती है।  
  • सैंपल पेपर की मदद से उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र के कठिनाई स्तर का पता चलता है।
  • पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करने से उम्मीदवारों का आत्मविश्वास बढ़ता है। 

यूपीटीईटी में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

  • विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सिखने सम्बंधित समस्याओं को संम्बोधित करने का तरीका  है.?
  • अक्षमता के अनुरूप विभिन शिक्षण-पद्धितियो का प्रयोग करना
  • किसने कहा है की शिशु अपने एंव अपने संसार के बारे में अधिकांश बातें खेल के माध्यम से सीखता है?
  • स्ट्रेंग
  • वह स्तर जिसमे बच्चा किसी वस्तु एंव घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है, काहा जाता है.?
  • क्रियात्मक अवस्था
  • शिक्षक का बर्ताव होना चाहिए.?

आदर्शवादी

  • किस अवस्था में बच्चे अपने समवयस्क समूह के सक्रिय सदस्य हो जाते है.?

किशोरावस्था

  • निम्न में से कौन सा बच्चे की सामाजिक-मनोविज्ञान आवश्यकताओ के साथ सम्बंद्ध नहीं है.?

– शरीर से अपशिष्ट पदार्थो का नियमित रूप से बहार निकलना

  • ‘लोकसभा के चुनाव हेतू अधिसूचना कौन जारी करता है?
    1.भारत के निर्वाचन आयोग
    2.राष्ट्रपति
    3.गृह मंत्रालय
    4.लोकसभा सचिवालय
  • लोकसभा की कार्यवाही के प्रथम घंटे को क्या कहा जाता है?

1.सार्वजनिक काल
2.विशेषाधिकार काल
3.शून्य काल
4.प्रश्न काल

यूपीटीईटी परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाती है। पेपर 1 और पेपर 2। पेपर 1 का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए किया जाता है जो पहली से 5वीं क्लास तक पढ़ाना चाहते हैं। दूसरा पेपर 6 से 8वीं क्लास तक के छात्रों को पढ़ाने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित होता है। यूपीटीईटी के सैंपल पेपर को देखने के बाद ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिरकार UPTET exam 2019 preparation कैसे की जाए। कैसे की जाए। इसके लिए ज़रूरी है की आपको UPTET २०१९ सिलेबस की जानकारी हो। तो आइए जानते हैं preparation tips for UPTET 2019.

UPTET 2019 Preparation Tips & Tricks

  • प्लानिंग –किसी भी काम की सफलता काफी हद तक उसकी  प्लानिंग पर निर्भर करती है। आपकी प्लानिंग अगर अच्छी होगी तो सफलता के चांस बढ़ जाते हैं। प्लानिंग करने के लिए पहले आपको खुद के बारे में जानना होगा कि आप किस विषय में अच्छे हैं और किस में कमजोर। फिर एक मजबूत प्लानिंग बनाएं।
  • टाइम मैनेजमेंट –तैयारी के वक्त टाइम मैनेजमेंट का भी ध्यान रखना जरूरी होता है। आपको हर विषय के महत्व को देखते हुए यह तय करना है कि किस विषय पर आपको कितना समय देना है। साथी ही यह भी देखना होगा कि जिस विषय में आप कमजोर हैं, उस पर ज्यादा ध्यान दें।
  • स्टडी मटीरियल – UPTET exam 2019 preparation के वक्त स्टडी मटीरियल पर भी ध्यान दें। बेसिक कॉन्सेप्ट के लिए एनसीईआरटी की किताबें बेहतर होंगी। एनसीईआरटी की किताबों के लास्ट में दी गई एक्सर्साइज को जरूर हल करें। फिर बीते साल के क्वेस्चन पेपर को हल करें।
  • शॉट्स नोट्स –तैयारी के दौरान आप जो भी पढ़ें, उसका नोट बनाना न भूलें। अहम बातों को पॉइंट में नोट कर लें। इससे आपको आखिरी समय में काफी मदद मिलेगी।  
  • मॉक टेस्ट –मॉक टेस्ट के जरिए उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का पता लग पाता है। समय-समय पर मॉक टेस्ट करने से आपको पता चल जाता है कि कहां ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। मॉक टेस्ट में आप पिछले साल के पेपरों को भी हल करके देख सकते हैं।

निष्कर्ष

यह लेख आपको बताता है की UPTET 2019 परीक्षा में किस तरह के प्रश् पूछे जाते हैं, और कैसे आप खुद को इस परीक्षा के लिए तैयार कर सकते हैं। आप इस लेख में दिए गए टिप्स को अपनाकर इस परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। यूपीटीईटी से जुड़े हमारे और लेख भी इस परीक्षा की तैयारी में सहायक होंगे। अगर आपक का कोई प्रश् है जिसका जवाब आप हमसे चाहते हैं तो उसे कमेंट बॉक्स में लिख कर हम तक ज़रूर पहुँचाये।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.