जानिए क्या होगा UPTET 2019 की परीक्षा का पैटर्न

4404
UPTET 2019 exam pattern


उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि यूपीटीईटी एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। जिसका आयोजन  उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए प्रदेश भर के कई स्कूलों में प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्तर के टीचरों का चयन किया जाता है। यूपीटीईटी 2018 के बाद अब 2019 की परीक्षा ली जाएगी। ऐसे में अगर आप यूपीटीईटी 2019 की परीक्षा में बैठना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहद जरूरी है कि आप UPTET Exam Pattern and Syllabus के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें। यहां हम आपको UPTET 2019 Exam Pattern के बारे में बताएंगे।

UPTET Exam Pattern 2019

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में क्लास 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों को पेपर 1 और क्लास 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए पेपर 2 की परीक्षा में पास होना पड़ता है।

Exam Pattern:

  • पेपर 1 की परीक्षा में पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • बाल विकास एवं अध्‍यापन
  • गणित
  • भाषा 1 (हिन्दी)
  • भाषा 2 (अंग्रेजी, उर्दु, संस्कृत में से कोई एक)
  • पर्यावरण अध्ययन
  • इन सभी विषयों से 30 अंकों के 30- 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी पेपर 1 की परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी।
  • पेपर 1 की परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाएगा।

  • पेपर 2 की परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  •  बाल विकास एवं अध्यापन
  • भाषा 1 (हिंदी)
  • भाषा 2 (अंग्रेजी, उर्दु, संस्कृत में से कोई एक)
  • विज्ञान एवं गणित या सामाजिक विज्ञान
  • पेपर 2 में बाल विकास एवं अध्यापन और भाषाओं के विषय से 30 अंकों के 30- 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं विज्ञान एवं गणित या सामाजिक विज्ञान से 60 अंकों के लिए 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • पेपर 2 की परीक्षा भी कुल 150 अंकों की होगी।
  • पेपर 2 की परीक्षा के लिए भी ढाई घंटे का समय दिया जाएगा।
  • पेपर 1 और 2 में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • UPTET 2019 Exam में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
  • इस एग्जाम में सफल होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 60 प्रतिशत यानी 150 में 90 अंक प्राप्त करना होगा।

निष्कर्ष

UPTET 2019 की परीक्षा के लिए आवेदन उसके आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। हालांकि इसके आधिकारिक सूचना अगस्त 2019 को जारी की जाएगी, उसके बाद ही आप यहां आवेदन कर सकते हैं। यूपीटीईटी 2019 की परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के लिए आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.