UPSSSC 2019- 672 पदों पर निकली भर्तियां

3063
UPSSSC jobs 2019


उत्तर प्रदेश मे सरकारी नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के पास सुनहरा मौका है। क्योंकि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने विभिन्न विभागों के अलग- अलग पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। UPSSSC की ओर से कुल 672 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इनमें सहायक चकबंदी अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व राजस्व निरीक्षक, खाद्य एवं रसद विभाग में पूर्ति निरीक्षक और विपणन निरीक्षक के पद शामिल हैं। आइए जरा विस्तार से जानते हैं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां।

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख- 30 जनवरी 2019

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 19 फरवरी 2019

आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख- 19 फरवरी 2019

फॉर्म में गलती सुधारने की आखिरी तारीख- 26 फरवरी 2019

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- मार्च 2019

परीक्षा की संभावित तारीख- मार्च/अप्रैल 2019

पदों की कुल संख्या- 672

पदों के नाम और संख्या

सहायक चकबंदी अधिकारी/ सहायक आयतीकरण अधिकारी- 94

विपणन निरीक्षक (खाद्य एवं रसद)- 194

पूर्ति निरीक्षक  (खाद्य एवं रसद)- 151

सहायक उद्यान निरीक्षक- 89

अपर जिला सूचना अधिकारी (हिंदी)- 11

अधिशासी अधिकारी (नगर पंचायत)- 107

राजस्व निरीक्षक (नगरीय निकाय निदेशालय)- 26

उम्र सीमा

  • इन सभी पदों के लिए उम्र की गणना 1 जुलाई 2019 से की जाएगी।
  • अपर जिला सूचना अधिकारी के पद के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए।
  • इसके अलावे सभी पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

  • सहायक चकबंदी अधिकारी/सहायक आयतीकरण अधिकारी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • विपणन निरीक्षक और पूर्ति निरीक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होने के साथ देवनागरी लिपि में हिन्दी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  • सहायक उद्यान निरीक्षक  पद के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएससी (एग्रीकल्चर) या बीएससी (बायोलॉजी) की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • अधिशासी अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में बैचलर डिग्री के साथ डोएक ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • राजस्व निरीक्षक पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कामर्स या अर्थशास्त्र में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
  • अपर जिला सूचना अधिकारी पद के लिए उम्मीदवार के पास हिन्दी अनिवार्य विषय के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावे इंटरमीडिएट में अंग्रेजी विषय के साथ पास होना चाहिए।

आधिकारिक वेबसाइट

नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें

आवेदन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एप्लाई के लिए इस लिकं पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है
  • आवेदन शुल्क के लिए जनरल और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 225 रुपए देने होंगे।
  • एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों को 105 रुपए जमा करने होंगे।
  • वहीं दिव्यांगों को कोई आवेदन शुल्क देय नहीं होगा। उन्हें केवल 25 रुपए का ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क देना होगा।
  • शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड या एसबीआई की किसी भी शाखा में ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा 2019 के आधार पर किया जाएगा। इन पदों के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के ही आधार पर चयन होगा।

निष्कर्ष

इन पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों के लिए नौकरी का स्थान उत्तर प्रदेश ही होगा। इस लेख में हमने आपको UPSSSC से जुडी ज़रूरी जानकारी दी है। यही आपका इससे जुड़ा कोई प्रश् है तो
उसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमतक पहुचाएं।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.