13 जनवरी से Active हो रहा RPSC School Lecturer Recruitment 2020 का Online Link, यूं करें आवेदन

3578
CG Vyapam Teacher recruitment 2019


राजस्थान में सरकारी नौकरी करने का आपके पास एक सुनहरा अवसर चलकर आया है, क्योंकि राजस्थान लोग सेवा आयोग यानी कि RPSC की ओर से संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक स्कूल के 264 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। RPSC की ओर से पहले 134 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, मगर इसमें संशोधन करते हुए और EWS, MBC दिव्यांगों के लिए आरक्षण लागू होने के बाद पदों की संख्या बढ़ाकर 264 करके फिर से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। RPSC Recruitment 2020 की शुरुआत 13 जनवरी से होने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने पूर्व में मंगाये गये आवेदन के दौरान ही RPSC School Lecturer के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। यदि आप खुद को RPSC School Lecturer का Online Form भरने के योग्य पाते हैं तो 27 जनवरी, 2020 तक हर हाल में आवेदन कर ही दें। यहां हम आपको RPSC School Lecturer Vacancy 2020 से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आरक्षण, Online Form भरने का तरीका और चयन प्रक्रिया आदि से संबंधित हर महत्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

RPSC School Lecturer Recruitment 2020: पदों का विवरण

हिंदी – 46 पद

अंग्रेजी – 48 पद

व्याकरण – 52 पद

सामान्य व्याकरण – 58 पद

साहित्य – 56 पद

इतिहास – 04 पद

RPSC School Lecturer Vacancy: महत्वपूर्ण तारीखें

  • Online आवेदन की शुरुआत- 13 जनवरी, 2020
  • Online आवेदन करने की अंतिम तिथि- 27 जनवरी, 2020
  • Online शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 27 जनवरी, 2020

RPSC Recruitment 2020: उम्र सीमा

  • RPSC School Lecturer का Online Form भरने के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष, जबकि अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणी को अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है।
  • आयु सीमा की गणना 01.07.2020 को आधार मानकर की जायेगी।

RPSC School Lecturer Vacancy 2020: शैक्षणिक अर्हता

  • जिस विषय के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसमें न्यूनतम 48 फीसदी अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।
  • साथ ही शिक्षा शास्त्री या B.Ed की डिग्री होनी भी अनिवार्य योग्यता है।
  • जो शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है, उसमें अंतिम वर्ष में शामिल हुए या होने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन भरने के पात्र होंगे। हालांकि, RPSC की ओर से आयोजित लिखित परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को आवश्यक शैक्षणिक अर्हता हर हाल में हासिल करनी पड़ेगी।

RPSC School Lecturer का Online Form भरने के लिए परीक्षा शुल्क

  • Unreserved और अन्य राज्य के लिए 350 रुपये
  • OBC/BC के लिए – 250 रुपये
  • SC/ST के लिए 150 रुपये
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान राजस्थान ई मित्र पोर्टल पर या Debit Card, Card Card, Internet Banking के जरिये करना होगा।
  • किसी अभ्यर्थी के एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन करने की स्थिति में उसे हर विषय के लिए परीक्षा शुल्क अलग-अलग जमा करना होगा और हर विषय के लिए आवेदन भी अलग-अलग करना होगा। बस दूसरा आवेदन भरते वक्त निर्धारित स्थान पर Yes पर क्लिक करना होगा और उसके नीचे दिखने वाले खाली स्थान में अलग आवेदन पत्र का आवेदन पत्र क्रमांक भरना पड़ेगा।

RPSC Recruitment 2020 के लिए ऐसे करें Apply

  • RPSC School Lecturer Recruitment 2020 के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करने की जरूरत पड़ेगी।
  • यहां Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal को चुनना पड़ेगा।
  • फिर आपको अपनी सभी जानकारी ठीक से भरनी पड़ेगी। बेहतर होगा कि Online आवेदन करने से पहले आप Official Notification को अच्छी तरह से पढ़ लें।
  • आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर तो अपलोड करना ही पड़ेगा, जरूरी दस्तावेज का स्कैन भी अपलोड करना पड़ सकता है। इसलिए इन्हें भी आप तैयार रखें।
  • आपकी ओर से Online आवेदन एक बार Submit किये जाने के बाद आपको को SMS के माध्यम से RPSC की ओर से सूचना भेजी जायेगी, जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आप Online आवेदन की अवधि के दौरान ही एवं आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि के बाद 10 दिनों के अंदर त्रुटि को संशोधन करके ठीक कर पाएंगे।
  • इसी तरह पहले चरण की परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद आपको Online आवेदन पत्र में संशोधन करने के लिए 10 दिन का एक अतिरिक्त अवसर दिया जायेगा, जिसके तहत विषय/पद, नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र के अलावा अन्य संशोधन आप कर पाएंगे।

RPSC School Lecturer Recruitment की चयन प्रक्रिया

  • पहले चरण में उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
  • अंतिम चरण में उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर होगा।

चलते-चलते

यदि आपके पास संबंधित योग्यता है तो यहां दी गई जानकारी के आधार पर 27 जनवरी, 2020 तक RPSC Vacancy 2020 के लिए Apply कर ही दें, ताकि मौका हाथ से निकल न जाए।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.