भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में यदि आप नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आरबीआई की ओर से आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। RBI Assistant के 926 पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बीते 23 दिसंबर से शुरू भी हो चुकी है। आप इसके लिए 16 जनवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले चरण में प्रीलिम्स की परीक्षा ली जाएगी और उसके बाद मेन एग्जामिनेशन होगा। इसमें आपकी भाषा की जांच के लिए Language Proficiency Test भी शामिल है। यहां आपको RBI Assistant Recruitment 2019 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
RBI Assistant 2019: महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 23 दिसंबर, 2019
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 16 जनवरी, 2020
- ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 16 जनवरी, 2020
- Online Preliminary Test की संभावित तिथि- 14 से 15 फरवरी, 2020
- Online Main Test की संभावित तिथि- मार्च, 2020
RBI Assistant Vacancy 2019: पात्रता मानदंड
- RBI Assistant 2019 के लिए आवेदन कर रहे आवेदकों की उम्र न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। इसका मतलब यह हुआ कि आवेदक का जन्म 2 दिसंबर, 1991 से पहले नहीं और 1 दिसंबर, 1999 के बाद नहीं होना चाहिए।
- SC एवं ST आवेदकों को 5 साल की छूट मिलेगी। यानी कि 33 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे। – OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। यानी कि 31 साल तक के उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य होंगे।
- दिव्यांग उम्मीदवारों में Gen और EWS के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को 10 वर्ष की, OBC उम्मीदवारों को 13 वर्षों की एवं SC व ST उम्मीदवारों को 15 वर्षों की छूट मिलेगी।
RBI Assistant Recruitment: शैक्षणिक योग्यता
- RBI Assistant के लिए online apply करने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री रखी गई है। 49.99% को 50% से कम माना जायेगा। SC/ST और PWD उम्मीदवारों के लिए केवल पास होना जरूरी है। साथ ही कंप्यूटर पर word processing की जानकारी होनी भी आवश्यक है।
- साथ ही जिस राज्य के अंतर्गत उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, वहां की भाषा को पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने में वे पूरी तरह से सक्षम होने चाहिए।
RBI Assistant Vacancy: रिक्त पदों की स्थिति
- अहमदाबाद- 19
- बेंगलुरु- 21
- भोपाल- 42
- भुवनेश्वर- 28
- चंडीगढ़- 35
- चेन्नई- 67
- गुवाहाटी- 55
- हैदराबाद- 25
- जयपुर- 37
- जम्मू- 13
- कानपुर और लखनऊ- 63
- कोलकाता- 11
- मुंबई- 419
- नागपुर- 13
- नई दिल्ली- 34
- पटना- 24
- तिरुवनंतपुरम और कोच्चि- 20
RBI Assistant 2019: चयन प्रक्रिया
RBI Assistant Recruitment 2019 में चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है, जिसकी जानकारी निम्नवत है:
Preliminary Examination (Multiple Choice)
- English Language के 30 सवाल होंगे, जिनके लिए 30 अंक होंगे और इन्हें हल करने के लिए 20 मिनट का समय मिलेगा।
- Numerical Ability के 35 सवाल होंगे, जो 35 अंकों के होंगे और इन्हें 20 मिनट में हल करना होगा।
- Reasoning Ability से जुड़े 35 सवाल पूछे जाएंगे, जिनके लिए 35 अंक आवंटित होंगे और इनके हल करने के लिए समय 20 मिनट का मिलेगा।
- Test हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। हर Section में उम्मीदवार को उत्तीर्ण होना पड़ेगा।
- Main Examination में शामिल होने के लिए Preliminary Examination में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
Main Examination (Multiple Choice)
- Test of Reasoning, Test of English Language और Test of Numerical Ability में प्रत्येक में 40-40 अंकों के 40 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब देने के लिए 30-30 मिनट का वक्त मिलेगा।
- Test of General Awareness से 40 अंकों के 40 सवाल होंगे, जिन्हें 25 मिनट में हल करना होगा।
- Test of Computer Knowledge से 40 अंकों के 40 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका उत्तर 20 मिनट में देना होगा।
Language Proficiency Test (LPT)
जो उम्मीदवार Main Online Examination में उत्तीर्ण हो जाएंगे, उन्हें Language Proficiency Test में भी पास होना पड़ेगा। यदि वे केंद्र और भाषा के मुताबिक Test में सफल नहीं हो पाते हैं तो वे बाहर हो जाएंगे।
स्थानीय भाषाओं की सूची निम्नवत है:
- अहमदाबाद- गुजराती
- बेंगलुरु- कन्नड़
- भोपाल- हिंदी
- भुवनेश्वर- उड़िया
- चंडीगढ़- पंजाबी/हिंदी
- चेन्नई- तमिल
- गुवाहाटी- असमी/बंगाली/खासी/मणिपुरी/बोडो/मिजो
- हैदराबाद- तेलुगू
- जयपुर- हिंदी
- जम्मू- उर्दू/हिंदी/कश्मीरी
- कानपुर और लखनऊ- हिंदी
- कोलकाता- बंगाली/नेपाली
- मुंबई- मराठी/कोंकणी
- नागपुर- मराठी/हिंदी
- नई दिल्ली- हिंदी
- पटना- हिंदी/मैथिली
- तिरुवनंतपुरम और कोच्चि- मलयालम
RBI Assistant के लिए Online Apply करने का तरीका
- RBI की वेबसाइट www.rbi.org.in/ पर जाएं और “Recruitment for the post ofAssistant” पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नई screen खुल जायेगी।
- New Registration पर क्लिक करके सामान्य जानकारी भरकर Registration Number और Password प्राप्त कर लें।
- सभी जानकारी ध्यान से भरें, क्योंकि Final Submit के बाद संशोधन करना मुमकिन नहीं होगा।
- निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार Photo & Signature अपलोड कर दें।
- Final Submit से पहले Preview पर क्लिक करके इसे Verify कर लें।
- अब Final Submit पर क्लिक कर दें।
- Payment करके Submit बटन पर क्लिक कर दें।
चलते-चलते
RBI Assistant Recruitment 2019 से संबंधित इस जानकारी के आधार पर बिना देर किए आप आवेदन कर ही दें, ताकि अंतिम समय में दिक्कतों का सामना न करना पड़े। साथ ही अभी से ही तैयारी भी शुरू कर दें।