UPSC ने NDA २०१९ के लिए किया तारीखों का ऐलान, जानें कब, कैसे और कौन कर सकते हैं इसके लिए आवेदन

[simplicity-save-for-later]
4569
NDA 2019

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साल २०१९ में होने वाली सभी परीक्षाओं की सूची जारी कर दी है। जिसके तहत यूपीएससी की ओर से आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) २०१९ के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। एनडीए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा के जरिए भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना में जाने का मौका मिलता है। एनडीए की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। तो चलिए जानते हैं एनडीए २०१९ की परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां।

यूपीएससी एनडीए २०१९ की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण तारीखें

एनडीए २०१९

आधिकारिक अधिसूचना- ९ जनवरी २०१९

आवेदन शुरू होने की तारीख- ९ जनवरी २०१९

आवेदन करने की अंतिम तारीख- ४ फरवरी २०१९

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- अप्रैल २०१९

परीक्षा की तारीख- २१ अप्रैल २०१९

रिजल्ट की तारीख- मई २०१९

 

एनडीए २०१९-२

आधिकारिक अधिसूचना- ७ अगस्त २०१९

आवेदन शुरू होने की तारीख- ७ अगस्त २०१९

आवेदन करने की अंतिम तारीख- ३ सितंबर २०१९

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- अक्टूबर २०१९

परीक्षा की तारीख- १७ नवंबर २०१९

रिजल्ट की तारीख- अक्टूबर २०१९

 

यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइटhttp://upsc.gov.in/

आवेदन प्रक्रिया

  • एनडीए २०१९ के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट http://upsc.gov.in/ पर जाना होगा।
  • यहां एनडीए २०१९ के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पार्ट-१ और पार्ट-२ में पूरी होती है।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करें।
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन पत्र में सूचना डालने के बाद सबमिट कर दें।
  • आखिर का प्रिंटआउट लेना ना भूलें।

 

आवेदन शुल्क

  • जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में १०० रुपए का भुगतान करना होगा।
  • आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को किसी भी तरह के आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड या एसबीआई ब्रांच से नकद भुगतान कर सकते हैं।

योग्यता

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का भारतीय होना जरूरी है।
  • नेपाल/भूटान या एक तिब्बती शरणार्थी जो १ जनवरी १९६२ से पहले भारत में आए थे, स्थायी रूप से यहां बसने के लिए। वे भी एनडीए २०१९ की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • केवल अविवाहित पुरुष ही एनडीए २०१९ में आवेदन करने के लिए योग्य हैं।
  • एनडीए में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का शारीरिक और मानसिक रुप से फिट होना बेहद जरूरी है।

 

आयु सीमा

  • एनडीए २०१९ पार्ट-१ के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म २ जुलाई १९९९ से लेकर जुलाई २००९ के बीच हुआ हो।
  • एनडीए २०१९ पार्ट- २ के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनका जन्म २ जनवरी २००० से लेकर १ जनवरी २००३ के बीच हुआ हो।

 

शैक्षणिक योग्यता

  • भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार का १२वीं या उसके समकक्ष परीक्षा में भौतिकी और गणित विषयों के साथ पास होना जरूरी है।
  • भारतीय थल सेना के लिए आवेदक के पास किसी भी स्ट्रीम से १२वीं या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

 

एनडीए २०१९ परीक्षा पैटर्न

  • एनडीए की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है।
  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार
  • लिखित परीक्षा भी दो चरणों में आयोजित की जाती है।
  • पेपर १ में गणित के विषय से सवाल पूछे जाते हैं।
  • ढाई घंटे की ये परीक्षा ३०० अंकों के लिए ली जाती है।
  • पेपर २ में सामान्य क्षमता परीक्षण से सवाल पूछे जाते हैं।
  • इसमें ६०० अंकों के लिए सवाल पूछे जाते हैं और इसके लिए भी ढाई घंटे का समय दिया जाता है।
  • उम्मीदवार एनडीए प्रवेश परीक्षा अंग्रेजी या हिंदी दोनो भाषा में से एक में दे सकते हैं।
  • परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती है।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाती है।
  • लिखित परीक्षा में चुने गए आवेदकों को एसएसबी साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  • एसएसबी साक्षात्कार 4 से 5 दिन तक लिया जाता है।
  • इसके बाद आवेदकों को चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है।

 

सिलेब्स

गणित- बीजगणित, मैट्रिक्स और निर्धारक, त्रिकोणमिति, विश्लेषणात्मक ज्यामिति, कैल्कुलेशन, इंटीग्रल कैल्कुलस और डिफरेंशियल समीकरण, विक्टर बीजगणित, सांख्यिकी और संभावना

अंग्रेजी- समझ, संयोजन, व्याकरण और उपयोग, शब्दावली

सामान्य ज्ञान- सामाजिक अध्ययन, वर्तमान घटनाक्रम, रसायन विज्ञान, भौतिकी, भूगोल और सामान्य विज्ञान

एनडीए 2019 की परीक्षा में सफल होने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स

  • एनडीए की परीक्षा में एनालिटिकल सवाल ज्यादा पूछे जाते हैं, जिसके लिए टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट पर भी ध्यान दें और जो सवाल ज्यादा टाइम लेने वाले हों, कोशिश करें कि उन्हें बाद में हल किया जाए।
  • परीक्षा से पहले न्यूज पेपर्स पढ़ने की आदत जरूर डालें। क्योंकि करेंट अफेयर्स के लिए न्यूज पेपर सबसे बेहतर उपाय है।
  • जिस विषय में आप कमजोर हैं, उस पर विशेष रुप से ध्यान दीजिए।

 

निष्कर्ष

अगर आपका दिल देश के लिए धड़कता है और आप मातृभूमि की सेवा करना चाहते हैं, तो एनडीए की परीक्षा आपके सपनों का प्रवेश द्वार हो सकता है। अगर आप एनडीए २०१९  की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके लिए गुड लक। एनडीए २०१९ से जुड़ी कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.