ICC विश्व कप 2019: खिताब की ओर मजबूती से बढ़ता इंडिया

[simplicity-save-for-later]
1950
ICC World Cup 2019

इंग्लैंड एवं वेल्स में क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत बीते 30 मई से हो चुकी है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विश्व कप 14 जुलाई तक चलने वाला है। इसका फाइनल मैच 14 जुलाई को लंदन के लॉर्ड्स में खेला जायेगा। जो 10 टीमें विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं, उनमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं। भारत कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में इस विश्व कप में खेल रहा है और अब तक हुए चार मैचों में से तीन में उसने जीत का स्वाद चखा है, जबकि न्यूजीलैंड के साथ मैच बारिश की वजह से धुल गया था।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात

  • भारत ने इस बार के विश्व कप में अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथैंप्टन में बीते 5 जून को खेला, जिसमें भारत को 6 विकेट से जीत मिली।
  • – इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 227 रन बनाये। भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।
  • – रोहित शर्मा ने 144 गेंदों पर 122 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 13 चौके शामिल रहे।
  • – दक्षिण अफ्रीका की टीम को कम स्कोर पर रोकने में भारत के स्पिन गेंदबाज यजुर्वेंद्र चहल की इस मैच में बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 51 रन देकर 4 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया को भारत ने नाकों चने चबवाया

  • लंदन में नौ जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का मुकाबला हुआ, जिसमें भारत ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराने में कामयाब रहा।
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 352 रनों का विशाल स्कोर बना दिया, जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवरों में 316 रनों पर ऑल आउट हो गई।
  • इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा तो 57 रन ही बना सके, मगर अंगूठे की चोट की वजह से अब विश्व कप से बाहर हो गये भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 109 गेंदों पर 117 रनों की धुंआधार पारी खेली। उनकी इस पारी में 16 चौके शामिल रहे।
  • कप्तान विराट कोहली का भी बल्ला इस मैच में खूब बोला और वे 77 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 82 रन बनाने में कामयाब रहे।
  • ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी इस मैच में 27 गेंदों पर धुआंधार 48 रन बनाये, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
  • ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 70 गेंदों पर 69 रनों का योगदान दिया।
  • डेविड वार्नर ने इस मैच में 56 और एलेक्स कैरी ने 55 रन बनाये, लेकिन ये अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
  • भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट झटके।

धुल गया भारत-न्यूजीलैंड का मैच

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच 13 जून को नटिंघम में मुकाबला होना था, मगर बारिश की वजह से टॉस तक नहीं हो सका।
  • इस मुकाबले को रद्द करते हुए दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिये गये।
  • पाकिस्तान को भारत ने 89 रनों से दी पटखनी
  • चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में विश्व कप का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला गया, जिसे भारत ने डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 89 रनों के भारी अंतर से जीत लिया।
  • टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और भारत ने इसका फायदा उठाते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
  • जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम बारिश से प्रभावित मैच में 40 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 212 रन बनाने में ही कामयाब हो सकी, जिससे कि डकवर्थ लुईस पद्धति से भारत को पाकिस्तान पर आसान जीत नसीब हो गई।
  • शिखर धवन के चोटिल होने की स्थिति में इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत लोकेश राहुल ने की। राहुल ने 57 रन बनाये।
  • इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच की तरह रोहित शर्मा का बल्ला एक बार फिर से गरजा और वे इस विश्व कप का दूसरा शतक जड़ने में कामयाब रहे। रोहित शर्मा ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी लगाये।
  • विराट कोहली ने भी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर 77 रनों का योगदान दिया, जिसमें 7 चौके शामिल रहे।
  • पाकिस्तान की ओर से केवल फखर जमान ही अर्धशतक लगा सके और उन्होंने अपनी टीम के लिए 75 गेंदों पर 62 रन बनाये।
  • विजय शंकर, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव तीनों ने दो-दो विकेट चटकाये।
  • भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद पाकिस्तान की खूब किरकरी हुई और सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद के मैच के दौरान उबासी लेने की तस्वीरें वायरल होने से उन्हें खास तौर पर चैतरफा आलोचना का शिकार होना पड़ा।
  • पाकिस्तान के खिलाफ भारत के इस मैच में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सेहवाग व अन्य क्रिकेटरों के साथ कमेंट्री करते हुए नजर आये।

शिखर की जगह पंत

  • शिखर धवन के चोटिल होकर विश्व कप से बाहर होने की वजह से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शिखर धवन की कमी खलने की बात कही है और उनके शीघ्र स्वस्थ होकर टीम में लौटने की कामना भी की है।

चलते-चलते

विश्व कप में अब तक भारत का विजयी अभियान जारी है। हर क्षेत्र में भारत का प्रदर्शन उम्दा रहा है। वर्ष 1983 और 2011 के बाद भारत 2019 का भी विश्व कप जीते, पूरा देश यही दुआ कर रहा है। बताएं कि भारत के विश्व कप जीतने को लेकर आप कितने आश्वस्त हैं?

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.