भारतीय वायुसेना की ओर से एयर फोर्स कॉमन एडमिशन ऑनलाइन टेस्ट (AFCAT) 02/2019 के तहत ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी एवं गैर तकनीकी) शाखाओं में फ्लाइंग ब्रांच, परमानेंट कमीशन और शॉर्ट सर्विस कमीशन में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। एनसीसी स्पेशल एंट्री/मेटेरोलॉजी एंट्री के लिए कोर्स की शुरुआत जुलाई, 2020 से हो रही है। जो अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे इसे पढ़ सकते हैं और एक जून से 30 जून, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
AFCAT 2019 की भर्ती का विवरण
- विज्ञापन सं0: 02/2019/एनसीसी स्पेशल एंट्री/मेटेरोलॉजिकल एंट्री
- AFCAT (फ्लाइंग)
- AFCAT एंट्री (ग्राउंड ड्यूटी- तकनीकी/गैर तकनीकी)
- एनसीसी स्पेशल एंट्री (फ्लाइंग)
- मेटेरोलॉजी एंट्री – मेटेरोलॉजी
- एफकैट एंट्री के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है (एनसीसी स्पेशल एंट्री और मेटेरोलॉजी के लिए लागू नहीं), जो कि केवल ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है।
पे स्केल
- लेवल 10 रु. 56,100 – 1,10,700 एमएसपी रु. 15,500
AFCAT 2019 परीक्षा की तारीखें
- आवेदन की शुरुआत: 1 जून, 2019
- आवेदन की अंतिम तारीख: 30 जून, 2019
- कोर्स की शुरुआत: जुलाई, 2020
- परीक्षा की तारीख: 24 व 25 अगस्त, 2019
शाखाओं का नाम
- फ्लाइंग (208/20एफ/एसएससी/एम एंड डब्ल्यू) – एसएससी – 60 पद
- ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) 207/20टी/पीसी/एम – एइ(एल) – पीसी – 28 एसएससी – 42 पद
- ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) 207/20टी/एसएससी/एम एंड डब्ल्यू) – एइ(एम) – पीसी – 12 एसएससी – 24 पद
- ग्राउंड ड्यूटी (गैर तकनीकी) 207/20जी/पीसी/एम – एडमिन: पीसी – 16 एसएससी – 42 पद
- ग्राउंड ड्यूटी (गैर तकनीकी) 207/20जी/पीसी/एम – एजुकेशन: पीसी – 06 एसएससी – 10 पद
- पुरुषों के लिए एनसीसी स्पेशल (एंट्री) फ्लाइंग पीसी और पुरुषों व महिलाओं के लिए एसएससी (208/20 एफ/पीसी/एम एंड 208/20 एफ/एसएससी/एम & डब्ल्यू) – पीसी के लिए सीडीएसई वेकेंसी में से 10 फीसदी सीटें और एसएससी के लिए एफकैट वेकेंसी से 10 फीसदी सीटें
- मेटेरोलॉजी एंट्री – मेटेरोलॉजी 207/20जी/पीसी/एम207/20जी/एसएससी/एम & डब्ल्यूः मेटेरोलॉजीः पीसी – 10, एसएससी – 14
- जुलाई, 2020 में शुरू हो रहे कोर्सेज के लिए एफकैट 02/2019 की मेटेरोलॉजी व एजुकेशन शाखाओं के लिए किसी इंटेक का आयोजन नहीं होता है।
एफकैट 2019 के लिए योग्यता
- अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
उम्र सीमा
- एफकैट व एनसीसी स्पेशल एंट्री के जरिये फ्लाइंग ब्रांच के लिएः 1 जुलाई, 2020 तक 20-24 साल यानी कि जन्म 2 जुलाई, 1996 से 1 जुलाई, 2000 तक हुआ हो। डीजीसीए (भारत) की ओर से जारी वैध और वर्तमान वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऊपरी आयु सीमा 26 साल की होगी यानी कि अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई, 1994 से 1 जुलाई, 2000 तक हुआ हो।
- ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी/गैर तकनीकी) शाखाः 1 जुलाई, 2020 को 20 से 26 साल यानी कि जन्म 2 जुलाई, 1994 से 1 जुलाई, 2000 तक हुआ हो।
- नोटः जिन अभ्यर्थियों की उम्र 25 साल है, कोर्स के शुरू होने तक उनका अविवाहित होना जरूरी है। 25 वर्ष से कम उम की विधवा/विधुर और तलाकशुदा भी इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
शैक्षणिक योग्यता
एनसीसी स्पेशल एंट्री (फ्लाइंग ब्रांच)
- 1 जनवरी, 2017 या उसके बाद प्राप्त एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन ‘सी प्रमाण-पत्र अनिवार्य है। उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से 10$2 गणित और भौतिकी में से प्रत्येक में 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों या समकक्ष के साथ किसी भी विषय में न्यूनतम तीन साल के डिग्री पाठ्यक्रम के साथ स्नातक। या न्यूनतम 60 फीसदी अंकों या समकक्ष के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीइ/बीटेक डिग्री (चार साल का कोर्स) या
- उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत) या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के सेक्शन ए एंड बी परीक्षा 60 फीसदी अंकों या समकक्ष के साथ उत्तीर्ण कर ली हो।
मेटेरोलॉजी
किसी भी विज्ञान स्ट्रीम/गणित/सांख्यिकी/भूगोल/कंप्यूटर अनुप्रयोग/पर्यावरण विज्ञान/एप्लाइड फिजिक्स/ओसियेनोग्राफी/मौसम विज्ञान/कृषि मौसम विज्ञान/पारिस्थितिकी और पर्यावरण/भूभौतिकी/पर्यावरण जीवविज्ञान में सभी पेपर को मिलाकर न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री। (बशर्ते मैथ्स और फिजिक्स का ग्रेजुएशन में अध्ययन किया गया हो, जिसमें प्रत्येक में न्यूनतम 55 फीसदी अंक हों)
नोटः चयन प्रक्रिया, आवेदन की प्रक्रिया एवं शुल्क संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें