सरकारी नौकरी पाने के लिए यदि आप रात-दिन मेहनत कर रहे हैं, तो उत्तराखंड में आपकी यह मेहनत साकार हो सकती है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन आंवला, देहरादून की ओर से परिवार और सिविल न्यायालयों में 401 ग्रुप डी रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों की ओर से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यहां हम आपको उत्तराखंड Family/Civil Court Group D Recruitment 2019 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया करा रहे हैं।
आयु सीमा एवं महत्वपूर्ण तिथियां
- 18 से 42 वर्ष तक की उम्र के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड सरकार के मापदंडों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है।
- आवेदन करने की शुरुआत 17 अगस्त, 2019 से हो चुकी है।
- 19 सितंबर, 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।
- लिखित परीक्षा का आयोजन 13 अक्टूबर, 2019 को किया जायेगा।
Uttarakhand Family/Civil Court Group D Recruitment 2019 के तहत रिक्तियों का विवरण
- अल्मोड़ा, बागेश्वर और चमोली के सिविल न्यायालयों में क्रमशः 33, 13 और 23 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाये गये हैं।
- चंपावत के लिए 10, देहरादून के लिए 73, पौड़ी के लिए 25, रुद्रप्रयाग के लिए 25, हरिद्वारा के लिए 69 और नैनीताल के लिए 31 पद रिक्त हैं।
- उत्तरकाशी, उधम सिंह नगर एवं टेहरी गढ़वाल सिविल न्यायालयों में ग्रुप डी के रिक्त पड़े क्रमशः 13, 24 और 26 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
- उधम सिंह नगर, देहरादून और नैनीताल के पारिवारिक न्यायालयों में क्रमशः 01, 08 और 01 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड Family/Civil Court Group D Recruitment 2019 के लिए योग्यता
- आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का उत्तराखंड के किसी भी जनपद का स्थाई निवासी होना और उसके पास स्थाई रूप से रहने का निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
- जो उम्मीदवार आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हैं, वही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों की 18 साल से 42 साल तक की उम्र की गणना 1 जनवरी, 2019 तक की जायेगी।
- वैसे उम्मीदवार जो उत्तराखंड में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) या फिर अनुसूचित जनजाति (ST) के तहत आते हैं, उन्हें उम्र सीमा में 5 वर्षों की छूट मिलेगी।
आवेदन पत्र एवं शुल्क
- वक्त रहते यानी कि 19 सितंबर, 2019 तक आप आधिकारिक वेबसाइट www.ubter.in या www.ubtergd.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके एक वैध E-Mail Id और मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है। जब तक आप आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करते, तब तक आपके आवेदन को पूर्ण नहीं माना जायेगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग के जरिये आप शुल्क का ऑनलाइन ही भुगतान कर सकते हैं।
- यदि आप सामान्य या ओबीसी वर्ग से हैं तो आपको 600 रुपये का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा।
- एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।
- निःशक्त उम्मीदवारों को आवेदन करते वक्त किसी तरह का शुल्क नहीं जमा करना होगा।
उत्तराखंड Family/Civil Court Group D Recruitment 2019 में ऐसे होगा चयन
- 100 अंकों की लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, उत्तराखंड एवं गणित से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
- हर सही जवाब पर एक अंक मिलेगा। नकारात्मक अंकन की व्यवस्था नहीं है। आप अपने साथ प्रश्न बुकलेट ले जा सकते हैं।
निष्कर्ष
यदि आप भर्ती की सभी शर्तों को पूरा करते हैं, तो आपको आवेदन करने में देर नहीं करनी चाहिए, क्योंकि सरकारी नौकरी के अवसर सीमित होते हैं। बताएं, क्या आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं?
Ji ha Maine bhi group d ka form bharat hai
To mai kya padhu
Hi Riyasat,
Please read the official notification for syllabus, you will find link for that within the article.