यूं भरें UPSC CDS I Recruitment 2020 का Online Form

[simplicity-save-for-later]
4098
UPSC CDS I Recruitment 2020

UPSC की CDS I Recruitment 2020 के लिए 418 पदों के लिए Online Form जारी कर दिये गये हैं। यहां हम आपको UPSC CDS Recruitment 2020 से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखों, वांछित योग्यताओं, वेतन, और परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी दे रहे हैं, जिनका अनुसरण करते हुए यदि आप आवेदन करते हैं, तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा।

UPSC CDS recruitment 2020: Important Dates

  • Official Notification- 30 अक्टूबर, 2019
  • Online Application की शुरुआत- 30 अक्टूबर, 2019
  • Online Application की Last Date- 19 नवंबर, 2019 (शाम 6 बजे तक)
  • Admit Card मिलने की तारीख- परीक्षा से तीन हफ्ते पहले
  • परीक्षा- 2 फरवरी, 2020 (संभावित)
  • परिणाम- अप्रैल, 2020

UPSC CDS I Recruitment 2020: Eligibility criteria

UPSC CDS I 2020 का online form भरने के लिए अभ्यर्थियों का अविवाहित होना जरूरी है। UPSC CDS recruitment 2020 के नोटिफकेशन के अनुसार अन्य वांछित योग्यताओं की सूची निम्नवत है:

UPSC CDS recruitment 2020 के लिए उम्र सीमा

  • IMA Candidates के लिए- न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष और अधिकतम उम्र 22 वर्ष है।
  • INA Candidates के लिए- न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष और अधिकतम उम्र 22 वर्ष है।
  • Air Force Academy के लिए- न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष है।
  • OTA (for Men) के लिए- न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष है।
  • OTA (for Women) के लिए- न्यूनतम उम्र सीमा 17 वर्ष और अधिकतम उम्र 23 वर्ष है।

UPSC CDS I 2020 का online form भरने के लिए Educational Qualification

  • IMA और Officers’ Training Academy के लिए– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री अथवा समकथ योग्यता।
  • Indian Naval Academy के लिए– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री।
  • Air Force Academy के लिए– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री (10+2 स्तर पर भौतिकी व गणित) अथवा इंजीनियरिंग में डिग्री।
  • कुछ विशेष मामलों में आयोग बिना किसी उपरोक्त योग्यता के भी उम्मीदवारों की अन्य योग्यताओं को योग्य मानकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे सकता है।
  • डिग्री के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
  • जिन लोगों के रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोग की रक्षा सेवा परीक्षाओं में भाग लेने पर रोक लगा दी गई है, वे परीक्षा में शामिल होने के पात्र नहीं होंगे।

UPSC CDS I Recruitment 2020 के लिए राष्ट्रीयता

  • भारत के नागरिक हों, अथवा
  • भूटान के नागरिक हों, अथवा
  • नेपाल के नागरिक हों, अथवा
  • तिब्बती शरणार्थी हों, जो भारत में स्थायी तौर पर रहने के लिए 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत आ गये हों, अथवा
  • भारत से नाता रखने वाले वे नागरिक जो श्रीलंका, बर्मा, केन्या, पाकिस्तान, पूर्वी अफ्रीकी देशों संयुक्त गणराज्य, तंजानिया, युगांडा, जांबिया, इथियोपिया, जैरे और मलावी या फिर वियतनाम से भारत आकर स्थायी रूप से बस गये हों।

UPSC CDS recruitment 2020 Vacancies

Indian Military Academy, देहरादून के लिए- 100

Indian Naval Academy, एझिमाला के लिए- 45

Air Force Academy, हैदराबाद के लिए- 32

Officers’ Training Academy, चेन्नई (मद्रास) के लिए- 225

Officers Training Academy, चेन्नई के लिए- 16

UPSC CDS I: Exam Pattern & Selection Process

  • पहले चरण में written exam लिया जाता है।
  • दूसरे चरण में Intelligence और Personality Test लिया जाता है।
  • IMA, INA और Air Force Academy के लिए English, General Knowledge और Elementary Mathematics की लिखित परीक्षा में तीनों के लिए दो-दो घंटे का समय मिलता है और तीनों की परीक्षा 100-100 अंकों की होती है।
  • Officers’ Training Academy के लिए English और General Knowledge की लिखित परीक्षा में दोनों के लिए दो-दो घंटे की परीक्षा ली जाती है, जो 100-100 अंकों की होती है।
  • सभी विषयों में केवल objective सवाल ही पूछे जाते हैं। General Knowledge और Elementary Mathematics के सवाल हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में आते हैं।
  • हर गलत उत्तर के लिए negative marking का भी प्रावधान है।

UPSC CDS I Recruitment 2020 के लिए आवेदन शुल्क

  • सामान्य एवं OBC अभ्यर्थियों के लिए- 200 रुपये।
  • SC/ST एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए- कोई शुल्क नहीं।

UPSC CDS I 2020 का Online Form भरने का तरीका

  • https://upsconline.nic.in/mainmenu2.php पर क्लिक करें।
  • पेज में सबसे ऊपर दिये गये New Registration पर क्लिक करें।
  • व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारी डालकर खुद को register करें।
  • अपना Registration Number और Password लिख लें।
  • जिस पोस्ट के लिए आप apply कर रहे हैं, उसे चुनकर Apply Now पर क्लिक करें।
  • अपना Registration Number और Password भरें।
  • सही CAPTCHA भरें और Submit पर क्लिक करें।
  • ध्यानपूर्वक अपनी व्यक्गित जानकारी भरें।
  • यदि योग्य हैं तो Age Relaxation का भी दावा करें।
  • जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना है, उसे select करें।
  • अपने scan किये गये photograph, signature और मांगे गये documents की प्रति अपलोड करें।
  • Application Form को submit करके इसका प्रिंटआउट ले लें।
  • इसके अलावा आप UPSC की वेबसाइट https://upsc.gov.in./ के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इसे खोलने के बाद Online Recruitment Application for Various Recruitment Posts पर क्लिक करें।
  • ऊपर बताये गये steps के अनुसार आगे बढ़ें।

चलते-चलते

UPSC CDS I 2020 का Online Form यदि आपने अब तक नहीं भरा है, तो देर न करें, क्योंकि अंतिम समय में सर्वर डाउन होने के कारण दिक्कत हो सकती है। परीक्षा के लिए आपको हमारी ओर से शुभकामनाएं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.