जारी हुआ UPSC Assistant Commandant Exam 2019 का DAF

4122
UPSC Assistant Commandant Exam 2019


UPSC ने Assistant Commandant Exam 2019 के लिए DAF (Detailed Application Form) जारी कर दिया है। Central Armed Police Forces (CAPFs) जैसे कि Border Security Force (BSF), Central Reserve Police Force (CRPF), Central Industrial Security Force (CISF), Indo-Tibetan Border Police (ITBP)और सशस्त्र सीमा बल (SSB) में इसके जरिये नियुक्तियां होंगी। इच्छुक उम्मीदवार पर 13 नवंबर को शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। यहां हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, जिनका सही तरीके से पालन करके आप UPSC Assistant Commandant exam 2019 के form को आसानी से भर सकते हैं।

आरक्षण संबंधी नियम

  • यदि आप भी UPSC Central Police Force DAF 2019 का Online Form भर रहे हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि परीक्षा परिणाम के आधार पर भरी जाने वाली इन रिक्तियों के तहत SC/ST, OBC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
  • कुल रिक्तियों में से 10 प्रतिशत रिक्तियां भूतपूर्व सैन्य कर्मी उम्मीदवारों के लिए भी आरक्षित की गई हैं।

UPSC Assistant Commandant Exam Age Limit

  • उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2019 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। यानी कि उसका जन्म 2 अगस्त, 1994 से पूर्व और 1 अगस्त, 1999 के बाद न हुआ हो।
  • SC/ST उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में अधिकतम 5 वर्ष की छूट है।
  • OBC उम्मीदवारों को उम्र सीमा में अधिकतम 3 वर्षों की छूट मिलेगी।
  • असैनिक केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है। भूतपूर्व सैनिकों को भी उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
  • 1 जनवरी, 1980 से 31 दिसंबर, 1989 तक यदि कोई उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर राज्य का साधारण अधिवासी रहा है तो उसे भी अधिकतम 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

UPSC assistant commandant exam 2019 के DAF के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय या शैक्षणिक संस्थान से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • जो उम्मीदवार अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके हैं, लेकिन अब तक परीक्षा परिणाम नहीं आया है, वे भी UPSC Assistant Commandant exam 2019 का form भरने के पात्र हैं, बशर्त कि आगे जरूरत पड़ने पर वे प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर दें।
  • ध्यान रखें कि परीक्षा के उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र UPSC assistant commandant exam 2019 का DAF भरे जाने की अंतिम तारीख से पहले की तारीख का होना चाहिए।
  • आयोग द्वारा स्वीकार किये जाने की स्थिति में अपवादिक मामलों में उपरोक्त योग्यताओं से इतर भी किसी अन्य संस्थान से उत्तीर्ण अभ्यर्थी को आवेदन करने का पात्र माना जा सकता है।
  • वैसे उम्मीदवार जिनके पास vocational एवं technical डिग्री के समकक्ष भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी प्रकार की व्यावसायिक या फिर तकनीकी योग्यता है, तो वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  • वांछनीय योग्यताओं में एनसीसी बी या सी प्रमाण-पत्र होना शामिल है, जिसका महत्व Interview या Personality Test के दौरान रहेगा।
  • पूर्व में कदाचार के दोषी पाये गये या फिर आयोग द्वारा दोषी घोषित किये गये उम्मीदवार परीक्षा के पात्र नहीं होंगे।

शारीरिक दक्षता परीक्षण

  • 100 मीटर दौड़- पुरुषों को 16 सेकेंड तो महिलाओं को 18 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
  • 800 मीटर दौड़- पुरुषों को 3 मिनट 45 सेकेंड तो महिलाओं को 4 मिनट 45 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
  • लंबी कूद- पुरुषों के लिए 3.5 मीटर (3 अवसर) तो महिलाओं के लिए 3 मीटर (3 अवसर) है।
  • गोला फेंकना (शॉट पुट 7.26 किलो)- पुरुषों के लिए 4.5 मीटर है। महिलाओं के लिए ये नहीं है।

आवेदन करने का तरीका

  • आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘DAF CAPF AC 2019’ के लिंक पर क्लिक करें
  • आप एक नये पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको ‘apply online’ पर क्लिक करना है।
  • Basic details को भरकर Register करें और फिर Verify करें।
  • Form को भरें और Photo & Signature अपलोड करें।
  • शुल्क जमा करें।

UPSC Assistant Commandant exam 2019 का form भरने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आयु प्रमाण-पत्र की Scanned copy.
  • शैक्षणिक योग्यता की Scanned copy.
  • आरक्षण का लाभ लेने की स्थिति में जाति प्रमाण-पत्र की Scanned copy.
  • OBC में होने पर क्रीमी लेयर में न होने की undertaking की Scanned copy.
  • आयु सीमा में छूट चाह रहे हैं तो प्रमाण-पत्र की Scanned copy.
  • सरकारी सेवा में यदि हैं तो हस्ताक्षर किये हुए undertaking की Scanned copy.

आवेदन शुल्क

  • UPSC Central Police Force DAF 2019 का Online Form भरने के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।
  • महिला उम्मीदवारों, SC/ST उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

वेतनमान

  • Assistant Commandant – 56,100 से 1,77,500 रुपये
  • Deputy Commandant – 2,08,700 रुपये
  • Second-in-Command – 2,09,200 रुपये
  • Commandant – 2,14,100 रुपये
  • Deputy Inspector General – 2,16,600 रुपये
  • Inspector General – 2,18,200 रुपये

परीक्षा पैटर्न

  • UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। पेपर 1 में 250 अंकों के General Ability और Intelligence के सवाल पूछे जाएंगे, जिसकी अवधि 2 घंटे की होगी। यह objective होगा।
  • पेपर 2 में General Studies के सवाल, Essay और comprehension होंगे, जो 200 अंकों के होंगे। इसकी अवधि 3 घंटे की होगी। यह subjective होगा।

चलते-चलते

UPSC assistant commandant exam 2019 का DAF यदि आप ऊपर दी गई जानकारी के मुताबिक भरते हैं तो इससे आपको बड़ी आसानी होगी। आपको इसकी तैयारी भी शुरू कर देनी चाहिए, ताकि आपकी सफलता सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.