अगर आपको भी देहरादून की वादियां बहुत पंसद है और आप वहां रहकर ही सरकारी नौकरी करने का मन बना रहे हैं। तो ये मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने सहायक रिव्यू ऑफिसर, टाइपिस्ट, लाइब्रेरियन समेत विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की मांग की है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- ३१ दिसंबर २०१८
आवेदन जमाकरने की आखिरी तारीख- ३१ दिसंबर २०१८
पदों की कुल संख्या– ६५
पदों के नाम और संख्या
सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO)- ५६
अनुवादक- ६
टाइपिस्ट- २
सहायक लाइब्रेरियन- १
उम्र सीमा
- इन सभी पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र कम से कम २१ साल और अधिक से अधिक ४२ साल होनी चाहिए।
- यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है।
शैक्षणिक योग्यता
- यहां सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग तय की गई है।
- सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) और टाइपिस्ट के पद पर आवदेन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- अनुवादक के पद पर आवेदन करने के लिए भी उम्मीदवार का स्नातक पास होना जरूरी है। साथ ही आवेदक के पास हिन्दी से अंग्रेजी में अनुवादक के रुप में डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- सहायक लाइब्रेरियन के लिए आवेदक के पास स्नातक और लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए एक बार नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
आधिकारिक वेबसाइट– http://ukpsc.gov.in/
वेतनमान
सहायक समीक्षा अधिकारी- ४४, ९०० रुपए
अनुवादक- २९,२०० रुपए
टाइपिस्ट- २९,२०० रुपए
सहायक लाइब्रेरियन- ४७,६०० रुपए
ऐसे करें आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- नए यूजर को सबसे पहले ukpsconline.in पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- पहले से रजिस्टर उम्मीदवार अपने आईडी, पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर सकते हैं।
- लॉग इन करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी फॉर्म में पूछे गए सभी जरूरी जानकारियों को भरें।
- फॉर्म को अच्छी तरह से भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- फॉर्म का प्रिंट आउट लेना न भूलें।
- इसके बाद आवेदक को ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित/ ओबीसी- १८५.४० रुपए
- एससी/एसटी- ९५.४० रुपए
- पीएच- ३५.४० रुपए
जॉब लोकेशन- देहरादून
चयन प्रक्रिया
- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की रिक्त स्थान के अनुसार मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
- फिर उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
- लिखित परीक्षा में प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पूछे जाएंगे।
- लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
- ध्यान रहे सभी पदों के लिए विषय अलग- अलग होंगे।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गयी भर्तियों से जुड़ी जानकारी दी है। इन भर्ती के बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर जाएं। आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे सवाल भी पूछ सकते हैं।