JEE Main April 2019- तारीखें, आवेदन, पैटर्न और सिलेबस

2246
IIT JEE Preparation


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से JEE Main 2019 के दूसरे फेज की परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। ये प्रक्रिया 8 फरवरी 2019 से शुरू हो चुकी है। अगर आप भी जेईई मेन के पहले फेज में प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं या जेईई मेन के दूसरे फेज की परीक्षा देने का मन बना रहे हैं। तो JEE Main 2019 के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये परीक्षा देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों, आईआईटी और एनआईटी में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है।

एनटीए इस साल से वर्ष में दो बार जेईई मेन का आयोजन कर रही है। पहले फेज का जेईई मेन 6 जनवरी से 12 जनवरी के बीच आयोजित किया गया था। इस परीक्षा का रिजल्ट 19 जनवरी को घोषित किया गया था। अब दूसरे फेज के JEE Main 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है। तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां।

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 8 फरवरी 2019

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 7 मार्च 2019

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 8 मार्च 2019

परीक्षा शुरू होने की तारीख- 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 के बीच

परिणाम आने की तारीख- 30 अप्रैल 2019

आधिकारिक वेबसाइट- www.jeemain.nic.in

कैसे करें आवेदन

  • JEE Main 2019 के लिए आवेदन के लिए सबसे पहले www.jeemain.nic.in के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होमपेज पर ‘Online Application for JEE Main April 2019’ पर क्लिक करें ।
  • यहां फॉर्म में पूछे जाने वाले सभी जरूरी जानकारियों को सावधानी पूर्वक पढ़ें और भरें।
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सभी संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। ध्यान रहें फॉर्म की प्रिंट आउट कॉपी लेना ना भूलें।

शैक्षणिक योग्यता

  • JEE Main 2019 में शामिल होने के लिए 12वीं कक्षा में अभ्यर्थी को कम से कम 75 फीसदी अंक या फिर संबंधित शिक्षा बोर्ड के टॉप 20 परसेंटाइल में शामिल होना चाहिए।
  • वहीं एससी और एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यह 65 फीसदी है।

जेईई मेन फेज 2 प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए परीक्षा पैटर्न

  • इस परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे।
  • बीई/ बी.टेक के उम्मीदवारों को पेपर 1 के लिए और बी आर्क/ बीप्लान छात्रों को पेपर 2 के लिए उपस्थित होना होगा।
  • यहां परीक्षाएं पेन-पेपर मोड और कंप्यूटर आधारित मोड में ली जाएगी।
  • दोनों ही पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं मे होगी।
  • परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।

जेईई मेन फेज 2 प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए सिलेबस

  • पेपर 1 की परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के विषय से ली जाएगी।
  • पेपर 2 की परीक्षा एप्टिट्यूट टेस्ट, गणित और ड्रॉइंग के विषयों से ली जाएगी।

जेईई मेन परीक्षा 2019 से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

  • जिन छात्रों ने जेईई मेन 1 दिया है, वे भी चाहें तो स्कोर में सुधार के लिए जेईई मेन 2 एग्जाम दे सकते हैं।
  • दोनों परीक्षाओं में जो बेस्ट स्कोर होगा, वही स्कोर मान्य होगा।  
  • इस परीक्षा के जरिये देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई, बीटेक, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग जैसे कोर्स में दाखिला मिलेगा। 
  • आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए छात्रों को जेईई मेन क्वालिफाई करने के बाद जेईई एडवांस्ड एग्जाम देना होता है।
  • पहले ये परीक्षा सीबीएसई के द्वारा आयोजित करवाई जाती थी, लेकिन अब एक नई एग्जाम कंडक्टिंग बॉडी का गठन किया गया है जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का नाम दिया गया है।
  • एनटीए जेईई मेन फेस 2 प्रवेश परीक्षा 2019 देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। 

निष्कर्ष

JEE Main 2019 की परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। अगर आप भी जेईई मेन 2019 की परीक्षा में बैठना चाहते हैं तो आपको हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं। 

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.