विंडोज 7 की बूटेबल यूएसबी पेन ड्राइव कैसे बनाते हैं

2540
Windows bootable USB

तकनीकी विकास और डिजिटल इंडिया के नारे ने आजकल हर काम के लिए कोई न कोई डिजिटल डिवाइस को आपके पास होना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन समस्या यह है कि लैपटॉप हो या कंप्यूटर, लगातार काम करने के कारण उसकी स्पीड धीमी हो जाती है।

इस परेशानी को दूर करने के लिए यदि आप बाज़ार में किसी दुकान पर जाते हैं तो वहाँ इसे ठीक करने के 1500-2000 रु तक खर्च हो सकते हैं। इसलिए अच्छा होगा की यह काम आप खुद ही कर लें।

इसे भी पढ़ें – ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

लेकिन यहाँ भी उन लोगों को परेशानी आ सकती है जिनके सिस्टम में डीवीडी या सीडी का प्रोविज़न नहीं होता है। तो उन लोगों कि मदद करने के लिए यहाँ आपको बूटेबल यूएसबी पेन ड्राइव से विंडोज़ 7 को इंस्टाल करने का तरीका बता रहे हैं:

बूटेबल यूएसबी पेन ड्राइव बनाने के लिए क्या चाहिए:

विंडोज़ इंस्टाल करने से पहले यूएसबी पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना बहुत जरूरी है। क्यूंकी बिना बूटेबल बनाए आप कोई भी विंडो को इंस्टाल नहीं कर सकते हैं। आप स्वयं ही किसी भी विंडो बूटेबल बना सकते हैं। इसके लिए आपको उस विंडो की कॉपी फाइल्स की ज़रूरत होती है।

जब आप पेनड्राइव से विंडोज़ इन्स्टाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चाहिए:

  • पॉवर आईएसओ सॉफ्टवेयर
  • 4 जी. बी. , 8 जी. बी ,16 जी. बी, 32 जी. बी, 64 जी. बी की पेन ड्राइव
  • आईएसओ इमेज/कॉपी फाइल्स (विंडोस 7, 8 और 10)

इसे भी पढ़ें – उबन्तु ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है

 बूटेबल यूएसबी पेन ड्राइव कैसे बनाएँ :

एक बार जब आपके पास बूटेबल यूएसबी पेन ड्राइव बन जाती है तब आप बहुत आसानी से कोई भी विंडोज़ अपने सिस्टम में इन्स्टाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न तरीके से काम करना होगा:

  1. इन्टरनेट से पवार आईएसओ सॉफ्टवेयर डाउन्लोड करके उसे अपने सिस्टम में इन्स्टाल कर लें। इसके लिए आप अपने सिस्टम की मेमोरी कैपिसिटी देख लें। इसके 32 जी. बी या 64 जी. बी के होने पर उसी के अनुसार यह सॉफ्टवेयर डाउन्लोड करें।
  2. यह सॉफ्टवेयर इन्टरनेट पर फ्री होता है और ज़िप फॉर्मेट में होता है। इसे सिस्टम में सेव करके अनज़िप करे लें।
  3. इसके बाद अपनी पेन ड्राइव को सिस्टम के साथ जोड़ दें और उसे फॉर्मेट कर दें।
  4. अब इस सॉफ्टवेयर के इन्स्टाल होने पर इसके शॉर्टकट पर राइट क्लिक करके उसे ओपन करें और Run as Administrator को दबाएँ।
  5. अब Tool Menu पर क्लिक करके वहाँ दिये गए Create Bootable USB Drive को सेलेक्ट करके क्लिक करें।
  6. अब आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी जिसमें आपको Source Image File में आपको ISO Image वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके File Destination USB Drive में अपने पेन ड्राइव को सेलेक्ट करना है।
  7. इसके बाद एक नयी विंडो खुलेगी, उसमें नंबर 3 पर दिये गए ऑप्शन Save Operating System की ISO File को ओपन करें और Start Button पर क्लिक करके Creation Process को सेलेक्ट करें और इसे पूरा होने दें।
  8. 2-3 मिनट बाद आपके सिस्टम की स्क्रीन पर Success Full नाम की विंडो आएगी तो उसे OK कर दें।
  9. इस तरह आपकी बूटेबल यूएसबी पेन ड्राइव बन गई है और इसकी सहाता से विंडोज़ 7 इंस्टाल कर सकते हैं।

इसी प्रकार आप पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए एक और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसका प्रोसैस इस प्रकार है:

WiNToBootic से पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए आपको करना होगा :

इन्टरनेट से WiNToBootic सॉफ्टवेयर को डाउन्लोड करके अपने सिस्टम में सेव कर लें। इसका साइज़ कम होता है और यह ज़िप फॉर्मेट में डाउन्लोड होती है।

अब सेव करी हुई फाइल को अनज़िप कर लें।

अब इसे डबल क्लिक से ओपन करें और पेन ड्राइव वाले आइकॉन पर किलक करें।

अपनी फ़ार्मेटिड पेन ड्राइव को सिस्टम में लगा दीजिये।

पेन ड्राइव को सिलेक्ट करें और क्विक फार्मेट पर क्लिक कर दें।

अब Drop Source ऑप्शन पर क्लिक करके अपने सिस्टम में सेव करी हुई विंडोज़ 7 की ISO Files को सिलैक्ट कर लें।

अब DO IT  ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके साथ ही आपकी ISO Files कॉपी होनी शुरू हो जाएंगी और प्रोसेस पूरा होने के बाद Thank You का ऑप्शन अपने आप आ जाएगा।

अब आपकी पेन ड्राइव बूटेबल हो गई है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.