एक टीचर का काम बहुत ही जिम्मेदारी का होता है क्योंकि उनको एक बच्चे को पढ़ाना होता है, उस बच्चे को शिक्षा देनी होती है। वहीं टीचर होना जहां जिम्मेदारियों से भरा होता है, दूसरी ओर ये काफी सम्मानजनक भी होता है। अगर आप भी स्कूल में टीचर बनने की चाह रखते हैं और आपके पास इसके लिए जरूरी डिग्री और अनुभव नहीं है। तो आप डीएलएड की डिग्री हासिल कर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए D.El.Ed Admission 2019 के बारे में सबकुछ जान लेना भी जरूरी है।
क्या है डी.एल.एड (D.EL.Ed)
डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन, इस कोर्स को करने के बाद आप टीचर के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। विश्व के सबसे बड़े ओपन बोर्ड – राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने अनट्रेंड कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों को ट्रेन करने के उद्देश्य से डीएलएड नाम से कोर्स की शुरुआत की है। डीएलएड 2 साल का फ़ुल-टाइम डिप्लोमा कोर्स है जो 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन करने के बाद भी आपको एक परीक्षा देनी होगी। तब आप टीचर बन पाएंगे।
सरकारी स्कूलों में नौकरी पाने के लिए आपको टेट या सीटेट भी पास करना होगा।
डीएलएड 2019 के लिए शैक्षणिक योग्यता
अगर आप D.El.Ed admission 2019 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप में ये शैक्षणिक योग्यताएं होनी जरूरी है।
- डीएलएड 2019 के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है।
- आवेदक का कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक पास होना चाहिए।
डीएलएड 2019 के महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की संभावित तारीख- फरवरी 2019 के दूसरे सप्ताह से मार्च 2019 के पहले हफ्ते तक
आवेदन करने की आखिरी संभावित तारीख- मार्च 2019
परीक्षा की संभावित तारीख- मई से जून 2019
D.El.Ed 2019 Application Form
डीएलएड 2019 के आवेदन प्रक्रिया से पहले आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
- डीएलएड 2019 के आधिकारिक सूचना जारी होने का ध्यान जरूर रखें।
- उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
- फॉर्म भरते वक्त उम्मीदवार अपनी सारी डिटेल सावधानी पूर्वक भरें।
- फॉर्म भरने के बाद उसकी एक फोटो कॉपी जरूर निकाल लें।
डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट- nios.ac.in
D.EL.Ed. Course Admission 2019
डीएलएड 2019 के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट और कट ऑफ मार्क्स के आधार पर किया जाता है। यानी आवेदक को लिखित परीक्षा में मिले अंक और 10वीं, 12वीं और स्नातक इन सभी में प्राप्त अंकों के आधार पर ही कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा।
डीएलएड 2019 के लिए चयनित उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए भी बुलाया जाता है। जिसके बाद ही उन्हें कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है।
डीएलएड कोर्स के लिए सिलेबस
पहला साल – दूसरा साल
बचपन और बच्चों के विकास – संज्ञान, सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ
समकालीन समाज – शिक्षक पहचान और स्कूल संस्कृति
शिक्षा, समाज – नेतृत्व और परिवर्तन
स्वयं को समझने के लिए – पर्यावरण अध्ययनों की अध्यापन
शिक्षा शास्त्र – अंग्रेजी भाषा
प्राथमिक के लिए गणित की शिक्षा – विविधता और शिक्षा
अंग्रेज़ी में महारत – स्कूल स्वास्थ्य और शिक्षा
कार्य एवं शिक्षा – ललित कला और शिक्षा
इंटर्नशिप – इंटर्नशिप
निष्कर्ष
हमारा ये लेख आपको डीएलएड 2019 से जुड़ी जानकारी देता है। टीचर बनने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ये एक सुनहरा मौका है। डीएलएड 2019 से जुड़ी आपके प्रश् आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमतक पंहुचा सकते हैं।
क्या बीटीसी की डेट बढ़ेगी
Date are not extended for D.EL.Ed 2019, but the online counselling is starting from 17/07/2019.
Private karne pr fyda hoga Sir?
If regular is a problem, you can go for private. But regular is always a better choice.