CGG Recruitment 2020: इंटरव्यू दें और नौकरी पाएं

2148
PSU Jobs to Apply


सरकारी नौकरी का 2020 में यदि आप सपना देख रहे हैं और तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने की आपकी इच्छा है तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। Centre For Good Governance यानी कि CGG की ओर से Recruitment 2020 की प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। CGG ने Java Developer Jobs 2020 और Dot Net Developer Jobs के अतिरिक्त अन्य कई Jobs के लिए अधिसूचना जारी की है। इस लेख में हम आपको इसके विस्तार से बता रहे हैं, ताकि आपके लिए इस नौकरी को पाने की राहें और आसान हो जाएं।

Java – Software Developer के लिए

  • CGG में Java Developer Jobs 2020 के लिए इंटरव्यू में आप 31 जनवरी, 2020 तक इस पते- Centre for Good Governance, Dr. MCR HRD Campus, Road no. 25, Jubilee Hills, Hyderabad – 500033 पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शामिल हो सकते हैं।
  • इसके लिए आवश्यक योग्यता Computers/Electronics/IT में B.E./B.Tech/MCA की डिग्री है। या फिर Computer Science/IT में M.Sc होनी चाहिए। या फिर Computer Science में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा या DOESEC(A level) certification के साथ Physics/ Mathematics/Statistics/ Operational Research/Electronics में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। या फिर Computer Science/IT/Electronics में M. Tech/M.E/MS की डिग्री होनी चाहिए। न्यूनतम 60 फीसदी अंक होने जरूरी हैं।
  • न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव होना भी जरूरी है, जिनमें 3 वर्षों का अनुभव Software Development में होना चाहिए।

Flutter -Software Developer के लिए

  • इसके लिए इंटरव्यू में आप 31 जनवरी, 2020 तक उपरोक्त पते पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शामिल हो सकते हैं।
  • इसके लिए android applications के development में चार वर्षों से अधिक का अनुभव होना चाहिए, जिनमें से दो वर्षों का अनुभव में होना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों का B.E (comp), B.Tech, MCA या M.Tech 60 फीसदी अंकों के साथ होना जरूरी है।
  • Programming Skills में DART, Android Development, Objective C, Swift और Flutter के ज्ञान की जरूरत होगी।
  • साथ में Strong communication skills होना भी जरूरी है।

Java – Sr. Software Developer के लिए

  • इसके लिए इंटरव्यू में आप 1 फरवरी, 2020 तक इस पते- Centre for Good Governance, Survey No 91, Near Outer Ring Road Chowrasta, Gachibowli, Hyderabad पर सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक शामिल हो सकते हैं।
  • आवश्यक योग्यता Computers/Electronics/IT में B.E./B.Tech/MCA की डिग्री है। या फिर Computer Science/IT में M.Sc होनी चाहिए। या फिर Computer Science में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा या DOESEC(A level) certification के साथ Physics/ Mathematics/Statistics/ Operational Research/Electronics में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। या फिर Computer Science/IT/Electronics में M. Tech/M.E/MS की डिग्री होनी चाहिए। कम-से-कम 60 फीसदी अंक होने जरूरी हैं।
  • न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव होना भी जरूरी है, जिनमें 3 वर्षों का अनुभव Software Development में होना चाहिए।

Java – Team Lead. के लिए

  • इसके लिए इंटरव्यू में आप 1 फरवरी, 2020 तक इस पते- Centre for Good Governance, Dr. MCR HRD Campus, Road no. 25, Jubilee Hills, Hyderabad – 500033 पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शामिल हो सकते हैं।
  • इंटरव्यू में हिस्सा लेने के लिए अनिवार्य योग्यता Computers/Electronics/IT में B.E./B.Tech/MCA की डिग्री है। या फिर Computer Science/IT में M.Sc होनी चाहिए। या फिर Computer Science में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा या DOESEC(A level) certification के साथ Physics/ Mathematics/Statistics/ Operational Research/Electronics में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। या फिर Computer Science/IT/Electronics में M. Tech/M.E/MS की डिग्री होनी चाहिए। न्यूनतम 60 फीसदी अंक होने चाहिए।
  • न्यूनतम 7 वर्षों का अनुभव होना भी जरूरी है, जिनमें 4 वर्षों का अनुभव Software Development Life Cycle में होना चाहिए।

Dot Net – Sr. Software Developer के लिए

  • CGG में Dot Net Developer Jobs के लिए इंटरव्यू में आप 1 फरवरी, 2020 तक इस पते- Centre for Good Governance, Dr. MCR HRD Campus, Road no. 25, Jubilee Hills, Hyderabad – 500033 पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शामिल हो सकते हैं।
  • इसके लिए आवश्यक योग्यता Java – Team Lead. के ही समान है।
  • उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 7 वर्षों का अनुभव होना भी जरूरी है, जिनमें 4 वर्षों का अनुभव Software Development Life Cycle में होना चाहिए।

Software Testing Engineer के लिए

  • इसके लिए इंटरव्यू में आप 1 फरवरी, 2020 को इस पते- Centre for Good Governance, Survey No 91, Near Outer Ring Road Chowrasta, Gachibowli, Hyderabad पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक शामिल हो सकते हैं।
  • इसके लिए web testing, usability testing, GUI testing और Regression Testing and exposure में पांच वर्षों (न्यूनतम तीन वर्ष) के अनुभव के साथ 60 फीसदी अंकों के साथ B.E./B.Tech/MCA/M.Sc (computers) की डिग्री होनी चाहिए।

Business Technical Analyst के लिए

  • इसके लिए इंटरव्यू में आप 1 फरवरी, 2020 को इस पते- Centre for Good Governance, Survey No 91, Near Outer Ring Road Chowrasta, Gachibowli, Hyderabad पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक शामिल हो सकते हैं।
  • आवश्यक योग्यता न्यूनतम 6 वर्षों का अनुभव है, जिसमें 3 वर्षों का अनुभव consulting experience में होना चाहिए।
  • न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ B.Tech/B.E (Comp) या MCA की डिग्री होनी चाहिए।
  • इनके अलावा विश्लेषण करने की क्षमता और अच्छी बोलने और लिखने की कला भी आनी चाहिए।

चलते-चलते

विभिन्न पदों के लिए CGG Recruitment 2020 के जरिये इंटरव्यू में शामिल होकर आप 2020 में सरकारी नौकरी हासिल करने के अपने प्रयासों को कामयाबी तक पहुंचा सकते हैं। इंटरव्यू में वक्त कम है, इसलिए तुरंत इसमें भाग लेना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.