Admissions to AIIMS and JIPMER through NEET 2020: All You Need To Know

2877
Admissions to AIIMS and JIPMER through NEET 2020 All You Need To Know


MBBS और BDS पाठ्यक्रमों एवं आयुष, पशु चिकित्सा और अन्य चिकित्सा पाठ्यक्रमों के दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा को NEET के नाम से जानते हैं। AIIMS और JIPMER के साथ देश के अन्य मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश के लिए NEET 2020 को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी हो चुकी है। यहां हम आपको NEET 2020 के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

NEET 2020 से जुड़ी जरूरी जानकारी

पेन-पेपर पर आधारित मोड में NEET 2020 का आयोजन अगले साल 3 मई को होगा। परिणाम की घोषणा 4 जून, 2020 को होगी। परिणाम आने के बाद सरकारी मेडिकल सीटों के 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटे के लिए काउंसेलिंग शुरू होगी। साथ ही डीम्ड व केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ राज्य की 85 फीसदी सरकारी सीटों एवं राज्य की सभी निजी सीटों के लिए अलग-अलग काउंसेलिंग की शुरुआत हो जायेगी।

NEET 2020 Dates

  • अधिसूचना 21 अगस्त, 2019 को जारी हो चुकी है।
  • NEET 2020 application form date 2 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2019 है।
  • NEET 2020 Dates के तहत याद रख लें कि 27 मार्च, 2020 को एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाएंगे और 3 मई, 2020 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा ली जायेगी।
  • परिणाम की घोषणा 4 जून, 2020 को कर दी जायेगी।

NEET 2020 AIIMS and JIPMER Registration

  • NEET 2020 Registration के लिए नाम, Email, मोबाइल नंबर और लिंग आदि दर्ज करके प्रोविजनल एप्लीकेशन नंबर और लॉगिन क्रिडेंशियल मिल जाएंगे।
  • Login Id और Password का इस्तेमाल करके उम्मीदवार व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक और संपर्क करने हेतु विवरण भर पाएंगे।
  • NEET 2020 AIIMS and JIPMER के लिए Registration के दौरान अगले चरण में सफेद बैकग्राउंड में 10 से 100 केगी का फोटोग्राफ और काली स्याही वाला 3 से 20 केबी का हस्ताक्षर अपलोड करना पड़ेगा। फोटो के नीचे उम्मीदवार का नाम और तारीख की प्रिंट होना जरूरी है।
  • NEET 2020 Registration के बाद Net Banking, Debit या Credit Card के जरिये Online Mode और SBI की शाखाओं में E-Challan के जरिये शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा। General व OBC-Non Creme Layer उम्मीदवारों को 1400 रुपये और SC/ST/PH/Transgender उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क अदा करना पड़ेगा।

NEET 2020 परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड

बीते वर्ष के अनुसार NEET 2020 का आयोजन 154 शहरों में होने की उम्मीद है। उम्मीदवार एप्लीकेशन फाॅर्म भरते समय सीटों की वरीयता भी भर पाएंगे। सीटों की उपलब्धता के मुताबिक परीक्षा केंद्र आवंटित किये जाएंगे। NEET 2020 AIIMS and JIPMER के लिए एडमिट कार्ड 27 मार्च, 2020 से डाउनलोड किये जा सकेंगे, मगर परीक्षा के वक्त साथ में मान्यता प्राप्त फोटो आईडी प्रूफ भी ले जाना अनिवार्य होगा। जब तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी न हो जाए, एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखें।

NEET 2020 ड्रेस कोड

  • NEET 2020 में शामिल होने के लिए आधी बांह वाले कपड़े पहन कर ही परीक्षा में जा सकेंगे।
  • ब्रोच, बटन, कढ़ाई और फूल आदि वाले कपड़े पहनने से महिला उम्मीदवार बचें। सलवार और पतलून पहनकर जा सकती हैं।
  • जूता नहीं पहन सकती हैं। उसकी जगह सैंडल और चप्पल पहन सकती हैं।
  • किसी भी तरह का आभूषण जैसे कि हार, अंगूठी, कंगन और झुमके आदि पहनने की अनुमति नहीं है।

NEET 2020: न ले जाएं ये सामान

  • स्टेशनरी आइटम जैसे कि पेपर, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, स्केल, पेन, इलेक्ट्रॉनिक पेन और स्कैनर आदि।
  • सेलफोन, माइक्रोफोन, पेजर आदि।
  • खाने वाली चीज।
  • वाटर बोतल।
  • घड़ी, कैमरा, हैंडबैग, बेल्ट और वॉलेट आदि।

NEET 2020: ऐसे करें तैयारी

  • 11वीं व 12वीं के भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान के टॉपिक्स ही नीट 2020 के सिलेबस में शामिल हैं।
  • भौतिकी में प्रॉपर्टीज ऑफ बल्क मैटर और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का सर्वाधिक 14 फीसदी वेटेज है। ऑप्टिक्स, इलेक्‍ट्रोस्‍टेटिक्स, थर्मोडायनामिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, वर्क, एनर्जी एंड पावर, मोशन ऑफ सिस्टम ऑफ पार्टिकल्स एंड रिजिड बॉडी, मैग्‍नेटिक इफेक्‍ट्स ऑफ करंट ऐंड मैग्‍नेटिज्‍म, इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक वेव्स और ड्यूल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन जैसे टॉपिक्स भी महत्वपूर्ण हैं।
  • रसायन शास्त्र में थर्मोडायनामिक्स, एल्कोहल्स, फीनॉल्स एंड ईथर्स, एक्विलिब्रियम, सोलूशंस, केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ, डी एंड एफ ब्लॉक एलिमेंट्स, कोआर्डिनेशन कंपाउंड्स, केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर और एलेक्ट्रोकेमिस्ट्री से सवाल पूछे जायेंगे।
  • जीव विज्ञान में जेनेटिक्स एंड एवोल्यूशन, इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट, ह्यूमन फिजियोलॉजी, डाइवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड और स्ट्रक्चरल आर्गेनाईजेशन इन एनिमल्स एंड प्लांट्स जैसे टाॅपिक्स ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। साथ में बायोलॉजी एंड ह्युमंद वेलफेयर, प्‍लांट फिजियोलॉजी और बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर की भी अच्छी तरह से तैयारी कर लें।

NEET 2020 परीक्षा पैटर्न

  • NEET 2020 पेपर-पेन आधारित होगा। तीन घंटे की परीक्षा में 180 सवाल पूछे जाएंगे। भौतिकी और रसायन शास्त्र से 45-45 सवाल और जीव विज्ञान से 90 सवाल पूछे जाएंगे।
  • हर सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिया जायेगा। परीक्षा अधिकतम 720 अंकों की होगी।
  • स्कोर की गणना कुल सही उत्तर में चार से गुना करके इसमें कुल गलत उत्तर में एक से गुना करके प्राप्त स्कोर को घटाकर होगी।
  • परीक्षा के बाद आंसर की जारी की जाती है, जिससे उम्मीदवार अपने उत्तर का मिलान कर सकते हैं। साथ ही कोई उत्तर गलत लगने पर उम्मीदवार इसे चुनौती दे सकते हैं।
  • जरूरी न्यूनतम अंक को NEET का qualifing cutoff कहा जाता है। परिणाम आने के बाद काउंसेलिंग की प्रक्रिया शुरू होती है।

NEET 2020 काउंसेलिंग

  • NEET 2020 AIIMS and JIPMER के लिए काउंसेलिंग में नीट 2020 एडमिट कार्ड, नीट 2020 स्कोर कार्ड, 10वीं व 12वीं के सर्टिफिकेट व अंकपत्र, निवास प्रमाणपत्र (राज्यों के लिए) और फोटो पहचान पत्र की जरूरत पड़ेगी।
  • All India और state दोनों के लिए प्रायः दो-दो चरणों में काउंसेलिंग होती है।
  • एडमिशन NEET 2020 के प्राप्तांक और रैंक के आधार पर ही होते हैं।

चलते-चलते

NEET 2020 में आपकी सफलता पूरी तरह से आपकी तैयारी पर निर्भर करती है। इसलिए अभी से ही आप इसके लिए तैयार हो जाएं। अधिक जानकारी के लिए आप NTA की वेबसाइट https://nta.ac.in/ नियमित रूप से चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.