SBI PO 2019 एग्जाम पैटर्न & सिलेबस

4395
SBI PO 2019

भारत में सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम प्र्मुखता से लिया जाता है। इस बैंक की देश 14 हज़ार और 36 देशों में 191 शाखाएँ हैं जिनमें विभिन्न पदों की नियुक्ति के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इन विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन केन्द्रीय रोजगार बोर्ड द्वारा किया जाता है। विभिन्न परीक्षाओं में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया परिवक्षाधीन अधिकारी या प्रोबेशनरी ऑफिसर की परीक्षा का भी आयोजन राष्ट्रिय स्तर पर  करता है। वर्ष 2019 के लिए  SBI PO 2019 Exam Pattern & Syllabus की सम्पूर्ण जानकारी संक्षेप में इस प्रकार है:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी परीक्षा 2019 पैट्रन :

SBI PO 2019 Exam Pattern के अंतर्गत प्रोबेशनरी परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है। यह पैट्रन है ;

भाग 1: प्रारम्भिक परीक्षा

भाग 2: मुख्य परीक्षा

भाग 3: समूह चर्चा व साक्षात्कार

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी प्रारम्भिक परीक्षा 2019 भाग 1 :

इस परीक्षा के पहले भाग के रूप में SBI PO 2019 Prelims Exam Syllabus में कुल 100 प्रश्न होंगे जिनका कुल मार्क्स 100 होंगे। उम्मीदवारों को इस परीक्षा के कुल 1 घंटे का समय मिलेगा। SBI PO Prelims Syllabus का विस्तृत प्रारूप इस प्रकार है:

क्रम संख्या परीक्षा का नाम प्रश्नों की संख्या अधिकतम मार्क्स समायावधि
1 अँग्रेजी भाषा 30 30 १ घंटा

 

मात्रात्मक रुझान 35 35
तार्किक रुझान 35 35
कुल 100 100

 

उम्मीदवारों को इस परीक्षा के तीनों भागों को को उत्तीर्ण करना आवाश्यक है।

SBI PO Prelims Topic wise Syllabus इस प्रकार है :

तार्किक  रुझान मात्रात्मक रुझान अँग्रेजी भाषा
लोजिकल रिजनिंग सिंप्लीफिकेशन रीडिंग कोम्पृहेंशन
अल्फान्यूमेरिक सिरीज़ प्रॉफ़िट एंड लॉस कोल्ज़ टेस्ट
रेंकिंग /डाइरेक्शन/एल्फाबेट टेस्ट मिक्स्चर एंड एलीगेशन्स पारा जंबलेस
डाटा सफ़िशियेन्सी सिंपल इन्टरेस्ट एंड कंपाउंड इंटरस्ट एंड सर्ड्स एंड इंडिसिस मिस्लेनियस
कोडेड इनीक्यूएलिटी वर्क एंड टाइम फिल इन द ब्लेंक्स
सिटिंग अरेंजमेंट टाइम एंड डिस्टेन्स मल्टीपल मीनिंग/एरर स्पोटिंग
पजल मेंसुरेशन -सिलेन्डर , कोण, स्फेयर पैराग्राफ कंप्लीशन
टेब्युलेशन डेटा इंटरप्रैटेशन
सीलोगीज़्म रेशो एंड प्रोपोर्शन, पर्सेंटेज
ब्लड रिलेशन नंबर सिस्टम
इनपुट आउटपुट सिकविन्स एंड सिरीज़
कोडिंग डिकोडिंग परमुटेशन, कोंबिनेशन एंड प्रोबिलिटी

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी मुख्य परीक्षा 2019 भाग 2 :

SBI PO Syllabus 2019 Mains Exam दो भागों में होता है। एक भाग वस्तुनिष्ठ परीक्षा जिसके कुल अंक 200 होते हैं और दूसरा भाग वर्णांत्मक परीक्षा के रूप में होगी जिसके कुल अंक 50 होगें। यह दोनों ही परीक्षा ऑनलाइन मध्यम से होती है। यह दोनों परीक्षा एक के बाद एक के रूप में एक साथ ही होती हैं। इसके अंतर्गत पहली परीक्षा वस्तुनिष्ठ के रूप में होगी और उसके तुरंत बाद वर्णनात्मक परीक्षा देनी होगी।

क्रम संख्या परीक्षा का नाम प्रश्नों की संख्या अधिकतम मार्क्स समायावधि
1 तार्किक और कंप्यूटर अभिव्यक्ति 45 60 60 मिनट
डेटा विश्लेषण एवं विवेचना 35 60 45 मिनट
सामान्य/अर्थशास्त्र/बैंकिंग जागरूकता 40 40 35 मिनट
4 अँग्रेजी भाषा 30 30 40 मिनट
कुल 155 200 3 घंटे

 

SBI PO Syllabus 2019 Mains Exam का Topic wise Syllabus इस प्रकार है :

 

डेटा एनेलिस रिजनिंग अँग्रेजी भाषा जनरल/इकोनोमी/बैंकिंग अवेयरनस कंप्यूटर एप्टीट्यूड
टेब्यूलर ग्राफ वर्बल रिजनिंग रीडिंग कोम्पृहेंशन फाइनेंशियल अवेरंस इन्टरनेट
लाइन ग्राफ सीलोगीज़्म ग्रामर करेंट अफेयर्स मेमोरी
पाई चार्ट सरक्युलर सिटिंग अरेंजमेंट वोक्यूबेलरी जनरल नोलीज़ किबोर्ड शॉर्टकट
बार ग्राफ लिनियर सिटिंग अरेंजमेंट वर्बल एबिलिटी स्टेटिक अवेयरेंस कंप्यूटर एब्रिवेशयन
रेडार ग्राफ केसलेट डबल लाइनअप वर्ड एसोसिएशन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल अवेएरायनेस माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
मिसींग केस डीआई शिड्युलिंग संटेन्स इंपरोवमेंट कंप्यूटर हार्डवेयर
लेट इट केस डीआई इनपुट आउटपुट पारा जांबल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
डाटा सफ़िशियन्सी ब्लड रिलेशन क्लोज़ टेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम
प्रोबिलिटी डायरेक्षन एंड डिस्टेन्स एरर स्पोटिंग नेटवर्किंग
पर्म्यूटेशन एंड कोंबिनेशन ओर्डरिंग एंड रेंकिंग फिल इन द ब्लेङ्क कंप्यूटर फंडामेंटल/ टर्मिनोलोजी
डाटा सफ़िशियन्सी
कोडिंग डिकोडिंग
कोडेड इनीक्यूएलिटी
कोर्स ऑफ एक्शन
क्रिटिकल रिजनिंग
एनेलेटिकल एंड डीसीजन मेकिंग

 

मुख्य परीक्षा 2019 सिलेबस:

SBI PO Syllabus 2019 Mains Exam का विस्तृत प्रारूप इस प्रकार है:

वस्तुनिष्ठ परीक्षा: इस परीक्षा का कुल समय 3 घंटे का होगा जिसमें उम्मीदवारों को 4 भागों में 155 प्रश्नों का जवाब देना होगा। इन सभी प्रश्नों का कुल अंक 200 होते हैं। परीक्षार्थियों को इन सभी में बैंक द्वारा निर्धारित पास करने योग्य अंक लेने होंगे।

(ii) वर्णनात्मक परीक्षा:

SBI PO 2019 Mains Exam का दूसरे महत्वपूर्ण भाग के रूप में वर्णनात्मक परीक्षा होती है। 30 मिनट तक की समय सीमा वाली यह परीक्षा 50 अंक की होती है जिसमें मुख्य रूप से अँग्रेजी भाषा के ज्ञान को जांचा व परखा जाता है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को निबंध के रूप में प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। इस परीक्षा को बैंक द्वारा निर्धारित उत्तीर्ण करने योग्य अंकों को प्राप्त करना अनिवार्य होता है। इस परीक्षा का मूल्यांकन उन्हीं उम्मीदवारों का किया जाता है हो वस्तुनिष्ठ परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लेते हैं।

गलत जवाब के लिए दंड :

उम्मीदवार अगर SBI PO 2019 Exam की प्रारम्भिक व मुख्य परीक्षाओं में गलत जवाब देते हैं तब उन्हें नेगेटिव अंक दिये जा सकते हैं। प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 नेगेटिव अंक रूपी दंड दिया जा सकता है। लेकिन यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न का उत्तर न देकर वह स्थान छोड़ देते हैं तो उसके लिए किसी प्रकार के दंड का प्रावधान नहीं है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी परीक्षा 2019 तृतीय भाग:

समूह चर्चा और साक्षात्कार और इस परीक्षा का अंतिम भाग है जिसमें वो उम्मीदवार भाग लेते हैं जो वस्तुनिष्ठ व वर्णांतमक परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं। इन दोनों परीक्षाओं के अंक क्रमशः समूह चर्चा के लिए 20 और साक्षात्कार के लिए 30 रखे जाते हैं। इन दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण योग्य अंकों का निर्धारन स्टेट बैंक द्वारा किया जाता है।

अंतिम अंकों की गणना:

SBI PO Syllabus 2019 Exam को उत्तीर्ण करने के लिए अंकों की गणना निम्न प्रकार से करी जाती है:

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों को चयन प्रक्रिया में आधार नहीं बनाया जाता है।
  2. प्रत्येक उम्मीदवार को इस परीक्षा के दूसरे (मुख्य परीक्षा) और तृतीय (समूह चर्चा और साक्षात्कार) में अलग-अलग उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  3. मुख्य परीक्षा में 250 अंकों में से प्राप्त किए गए अंकों को 75 अंकों में से प्राप्त किए गए अंकों में परिवर्तित किया जाता है। इसी प्रकार साक्षात्कार में 50 अंकों में से प्राप्त किए गए अंकों को 25 अंकों में से प्राप्त किए गए अंकों में परिवर्तित किया जाता है। इस प्रकार दोनों भागों की परीक्षाओं के अंकों का योग (75+25) में से प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर निकाला जाता है।
  4. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रोबेशनरी परीक्षा की प्रत्येक श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों के लिए वरीयता सूची तैयार करते समय इन्हीं 100 अंकों में से औसत अंक प्राप्त किए गए उम्मीदवारों के नामों को शामिल किया जाता है। इस आधार पर चुने गए सर्वोच्च अंकों वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

SBI PO Syllabus 2019 Exam बैंकिंग क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा मानी जाती है। इसलिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए यह आवशयक है कि छात्रों को इस परीक्षा के प्रत्येक भाग की सम्पूर्ण जानकारी हो। इसके साथ ही हर परीक्षा की तैयारी अच्छी प्रकार से करनी चाहिए।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.