मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। ये भर्ती मध्यप्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (MP SET) २०१८ के जरिए ली जाएगी। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग हर साल ये परीक्षा आयोजित करता है। इस एग्जाम का पैटर्न नेट की तरह ही होता है। ये परीक्षा कुल १९ विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। अगर आप भी एमपीपीएससी की इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं, तो जल्दी करिए क्योंकि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत ११ अक्टूबर से हो चुकी है। तो चलिए जान लेते हैं इससे जुड़ी और भी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख– ११ नवंबर २०१८
फॉर्म में सुधार करने की तारीख– १४ अक्टूबर से १४ नवबंर २०१८
पद का नाम– असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक प्राध्यापक)
शैक्षणिक योग्यता
- इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से कम से कम ५५ फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय से मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है।
- इसके समकक्ष या मास्टर डिग्री हासिल करने वाले वे उम्मीदवार जो आखिरी साल या आखिरी सेमेस्टर में हैं, वो भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इस परीक्षा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता में ५ फीसदी की छूट मिलेगी। यानि की उनके लिए ५० फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है।
ऑफिशियल वेबसाइट– http://www.mppsc.nic.in/
नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें– http://www.freejobalert.com/wp-content/uploads/2018/08/Notification-MPPSC-MP-State-Eligibility-Test-2018.pdf
ऑनलाइन आवेदन के लिए आप यहां भी विजिट कर सकते हैं-
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित वर्ग और मध्यप्रदेश से बाहर राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में १२०० रुपए जमा करने होंगे।
- जबकि एससी/एसटी/ओबीसी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में ६०० रुपए देने होंगे.
- आवेदन शुल्क भी केवल ऑनलाइन मोड के जरिए ही लिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले रखें इन चीजों का ध्यान
- केवल ऑनलाइन आवेदन ही मंजूर किए जाएंगे।
- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अपनी पासपोर्ट साइज फोटो नाम सहित, हस्ताक्षर, हाईस्कूल, हायर सेकेंड्ररी, स्नातक, स्नातकोत्तर की मार्क्स शीट, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग के लिए), मध्यप्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी तैयार रखें।
- आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
परीक्षा पैटर्न और सिलेब्स
- एमपी सेट २०१८ के परीक्षा का पैटर्न यूजीसी द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा की तरह ही होगा।
- इसमें दो पेपर होंगे।
- इसमें से पहला पेपर अनिवार्य है और इसमें सामान्य जागरूकता, शिक्षण और अनुसंधान योग्यता विषयों से ५० बहुविक्लपीय सवाल पूछे जाएंगे।
- उम्मीदवारों को इसके लिए १ घंटे का समय दिया जाएगा।
- पेपर २ में चयनित विषयों की परीक्षा होगी।
- इसमें २०० अंकों के लिए १०० प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए २ घंटे का समय दिया जाएगा।
- किसी भी पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
एमपी सेट २०१८ की ऑनलाइन परीक्षा आठ शहरों में आयोजित की जाएगी।
- इंदौर
- भोपाल
- ग्वालियर
- जबलपुर
- रीवा
- सतना
- सागर
- उज्जैन
निष्कर्ष
अगर आपको मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जारी होने वाली दूसरी और भी वैकेंसी के बारे में जानना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। साथ ही आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा, ये भी नीचे कमेंट कर के जरूर बताएं।