२५ और २६ मई २०१९ को होगी एम्स एमबीबीएस २०१९ की परीक्षा, जानें कैसे करना है आवेदन

2078
AIIMS MBBS Exam 2019

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में डॉक्टर बनने के लिए तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है। क्योंकि एम्स ने एमबीबीएस २०१९ की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। एमबीबीएस २०१९ के लिए परीक्षा २५ और २६ मई २०१९ को ली जाएगी। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवार को पूरे देश भर के एम्स में दाखिला दिया जाता है।  इसके लिए परीक्षा देश भर के विभिन्न एम्स कॉलेजों में ली जाती है। हालांकि एमबीबीएस २०१९ की परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया साल २०१९ के फरवरी से शुरू होगी। लेकिन चलिए जान लेते हैं कि कैसा होगा इस परीक्षा का पैटर्न और इससे जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां।

 

महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- फरवरी २०१९ का पहला हफ्ता

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- मार्च २०१९ का पहला हफ्ता

गलती सुधारने के लिए विंडो रीओपन की तारीख- मार्च २०१९ का पहला हफ्ता

गलती सुधारने की आखिरी तारीख- मार्च २०१९ का दूसरा हफ्ता

एम्स एमबीबीएस के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- मई २०१९ का दूसरा हफ्ता

एम्स एमबीबीएस परीक्षा की तारीख- २५ और २६ मई २०१९

एम्स एमबीबीएस 2019 का रिजल्ट- जून २०१९ का तीसरा हफ्ता

पीजी एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीख- ५ मई २०१९

एम. एससी के लिए परीक्षा की तारीख- २९ जून २०१९

एम. बायोटेक्नोलॉजी के लिए परीक्षा की तारीख- २९ जून २०१९

दोनों परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा- ५ जुलाई २०१९

 

योग्यताएं

जो भी उम्मीदवार एम्स एमबीबीएस २०१९ की परीक्षा में बैठना चाहते हैं वो आवेदन भरने से पहले ये जरूर देख लें कि वो इसके लिए दी गई जरूरी योग्यताओं को पूरा करते हैं या नहीं।

आयु सीमा

  • एम्स एमबीबीएस २०१९ की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की उम्र ३१ दिसंबर २०१९ तक कम से कम १७ साल होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

  • इसके लिए उम्मीदवार का 12वीं/एसएससी (सीबीएसई) या इंटरमीडिएट (साइंस) या इसके समकक्ष पास होना जरूरी है।
  • इसके अलावा इसकी परीक्षा दे रहे उम्मीदवार भी एम्स एमबीबीएस २०१९ के लिए आवेदन भर सकते हैं।

नागरिकता

  • भारत के नागरिक के अलावा ओसीआई और विदेशी नागरिक भी इसके योग्य हैं।

 

कैसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexam.org पर विजिट करें।
  • उम्मीदवार को यहां फॉर्म भरने से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए अपना नाम, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर आपको देना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद सभी पूछे गए जरूरी विवरणों को भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद आप अपनी फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करेंगे।
  • सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • भरे हुए फॉर्म की एक फोटोकॉपी जरूर निकाल लें।

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी वर्ग- १५०० रुपए

एससी/एसटी वर्ग- १२०० रुपए

 

परीक्षा पैटर्न

  • मोड- एम्स एमबीबीएस २०१९ की परीक्षा ऑनलाइन यानी कम्पयूटर बेस्ड होगी।
  • शिफ्ट- परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह ९ बजे से दोपहर १२.३० बजे तक और दूसरी दोपहर ३ बजे से शाम ६.३० बजे तक।
  • भाषा- प्रश्न पत्र या तो हिन्दी और इंग्लिश दोनों में पूछे जाएंगे।
  • प्रश्नों की संख्या- परीक्षा में २०० बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • मार्किंग- परीक्षा में जहां एक सही उत्तर पर १ नंबर मिलेगा। वहीं गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
  • क्वालिफाई- उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए ६० प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।
  • विषय- इस परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी और जनरल नॉलेज/एप्टीट्यूड विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

फिजिक्स- ६० सवाल

केमेस्ट्री- ६० सवाल

बायोलॉजी- ६० सवाल

जनरल नॉलेज- १० सवाल

एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल थिंकिंग- १० सवाल

निष्कर्ष

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) का मुख्य सेंटर नई दिल्ली में है, जिसकी स्थापना साल १९५६ में हुई थी। इसके अलावा देश भर के विभिन्न शहरों में इसके छह अन्य कॉलेज एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर और एम्स ऋषिकेश हैं। एम्स एमबीबीएस २०१९ की परीक्षा से जुड़े कुछ अन्य सवालों के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.