WhatsApp Chat बैकअप और रिस्टोर कैसे करें?

[simplicity-save-for-later]
3412
Whatsapp restore and backup

WhatsApp आज कोण इस्तेमाल नहीं करता, स्टूडेंट्स से लेके प्रोफेशनल तक सब इसका उपयोग करते हैं। अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और आप अपना फ़ोन बदलने की सोच रहे हैं या कारणवश आपके फ़ोन का डेटा उड़ गया है या आप अपना फ़ोन रिसेट करने की सोच रहे हैं। इन सभी परिस्तिथियों में आप WhatsApp चैट बैकअप या रिस्टोर करना चाहेंगे, अब प्रश्न आता है ये आप करेंगे कैसे? तो आप घबराएं नहीं हम आपको इस लेख में step-by-stepसमझायेंगे की व्हाट्सप्प डाटा को आप बैकअप और रिस्टोर कैसे करे सकते हैं। आइये इसको हम निम्न बिंदुओं कि सहायता से समझते हैं।

  • WhatsApp चैट बैकअप/रिस्टोर क्या होता है?
  • क्यों जरुरी है व्हाट्सएप्प चैट बैकअप?
  • व्हाट्सएप्प चैट बैकअप कैसे करे?
  • व्हाट्सएप्प चैट बैकअप को रिस्टोर कैसे करे?
  • WhatsApp Chat बैकअप लेने के फायदे

WhatsApp चैट बैकअप/रिस्टोर क्या होता है ?

व्हाट्सएप्प चैट बैकअप और रिस्टोर दोनों ही अलग अलग प्रक्रियायें होती हैं। व्हाट्सएप्प चैट बैकअप में हम चैट डेटा को किसी क्लॉउड आधारित स्टोरेज में सुरक्षित रखते हैं। एंड्रॉइड डिवाइस में गूगल ड्राइव तथा IOS डिवाइस में Icloud ये सुविधा प्रदान करते हैं। चैट डेटा रिस्टोर प्रकिया में हम Cloud आधारित सर्विस से डेटा को अपने फ़ोन में रिस्टोर करते हैं।

व्हाट्सएप्प चैट डेटा का मतलब, व्हाट्सएप्प में मौजूद chat, image, videos, docs आदि से हैं। इस डेटा की ओरिजिनल कॉपी हमारे फ़ोन के लोकल स्टोरेज में स्टोर रहती है तथा क्लोन कॉपी क्लाउड स्टोरेज में सुरक्षित रहती है। इसके लिए हमें अपने फ़ोन में मौजूद व्हाट्सएप्प में कुछ सेटिंग्स करनी पड़ती है।

क्यों जरुरी है व्हाट्सएप्प चैट बैकअप?

वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी के ऊपर मानव की बढ़ती निर्भरता को देखते हुए, हम किसी भी WhatsApp यूजर को इसका chat data backup लेने की सलाह देंगे। व्हाट्सप्प का उपयोग हम बिज़नेस, पढ़ाई, मनोरंजन, दोस्तों और परिवार से जुड़े रहने के लिए भी करते हैं, कई तरह से हम डाटा व्हाट्सप्प के द्वारा शेयर करते हैं। बहुत सा डाटा जैसे फोटोज और वीडियोस व्हाट्सएप्प में रहता है, ये डाटा फ़ोन में बहुत ज़ादा सुरक्षित नहीं है इसलिए इसका बैकअप लेना ज़रूरी हो जाता है।

Note- व्हाट्सएप्प का चैट बैकअप लेने के लिए किसी भी प्रकार की Third party Apps का इस्तेमाल करने से बचे। इसके दो कारण है पहला Privacy, डेटा लीक होने का डर रहता है। दूसरा third party Apps के द्वारा Virus और Malware भी फ़ोन में आ जाते हैं।

Whatsapp से चैट बैकअप कैसे लेना है और कैसे उसको रिस्टोर करना है। इस बारे में हम आगे जानेंगे।

व्हाट्सएप्प चैट बैकअप कैसे करे?

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में इनस्टॉल WhatsApp को ओपन करें। फ़ोन के टॉप राइट साइड में मौजूद तीन डॉट्स पर क्लिक करे।
  • आपके सामने एक dropdown ओपन हो जायेगा, यहाँ पर Settings पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Whatsapp की Settings ओपन हो जाएगी, आपको Chats ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Chats सेटिंग ओपन हो जाएगी, आपको बॉटम एन्ड में मौजूद ‘Chat backup” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Chat backup सेटिंग ओपन हो जाएगी, सबसे पहले Google Account पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Google Account में Sign in पेज ओपन होगा। वैसे Whatsapp आपके एंड्राइड फोन की Gmail को by default यहाँ पर साइन इन कर लेता है। यदि आप किसी दूसरे Gmail Id (Email) में बैकअप चाहते है, तो यहाँ पर उस Gmail Id से साइन इन (Sign in) करें। यहाँ पर सेटअप में थोड़ा टाइम लगेगा, लेकिन जल्द ही ये सेटअप हो जायेगा।
  • यदि आप एक iOS यूजर है, तो आपको पहले अपने iPhone का iCloud इनेबल करना होगा। उसके बाद आपको अपनी वही Apple Id से यहाँ पर साइन इन करना है। अधिकतर मामलो में WhatsApp by default ही आपकी iPhone वाली Apple Id ले लेता है बैकअप के लिए।
  • अब आप ‘Back up to Google Drive’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको Google Drive को ये बताना है, क़ि डेटा Backup किस फ्रीक्वेंसी में लेना है। अपनी सुविधा के अनुसार ऑप्शन का सिलेक्शन करे।
  • अब आपको ‘Back up over’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहाँ ‘Wi -Fi or cellular’ में क्लिक करे , ऐसा करने से आपके चैट डेटा का बैकअप Wi -Fi और cellular दोनों ही स्थिति में होता रहेगा।
  • अब आपको ‘Chat Backup’ के सबसे लास्ट में मौजूद ऑप्शन ‘Include videos’ वाले ऑप्शन को इनेबल करना है। यदि आप अपनी Whatsapp videos का बैकअप भी चाहते हैं तभी इसे इनेबल करे अन्यथा नहीं। videos फाइल काफी बड़ी साइज की होती है जिस वजह से ये इंटरनेट तथा स्पेस दोनों ही अधिक लेती हैं।
  • अब आपकी सभी Chat backup सेटिंग्स हो चुकी है। अब आपको ‘BACK UP’ वाले ग्रीन tab पर क्लिक करना है।
  • अब आप देख पा रहे होंगे, आपकी चैट डेटा ‘Backup’ प्रोसेस स्टार्ट हो चुकी है। ये प्रोसेस आपके डेटा के Backup डेटा साइज और Internet की स्पीड पर निर्भर करती है। हमेशा कोशिश करनी चाहिए की एक हाई स्पीड इंटरनेट या Wi-Fi पर ही डेटा बैकअप लेना चाहिये।
  • हमे कोशिश ये करनी है ये Backup वाला काम आपकी निगरानी में जल्द से जल्द हो जाये, क्योकि बैकग्राउंड प्रोसेस में जाने पर यह Backup process स्टॉप हो जाती है। बैकअप के दौरान बैकअप पेज फ्रंट में ओपन रहना चाहिये।
  • जब Backup प्रोसेस पूरी हो जाएगी तो इसके पूर्ण होने का मैसेज आपको स्क्रीन में दिखायी दे जायेगा।

व्हाट्सएप्प चैट बैकअप को रिस्टोर कैसे करे?

आप जब किसी फ़ोन में व्हाट्सएप्प इनस्टॉल करके उसमे अपने फ़ोन नंबर से लॉगिन करेंगे। व्हाट्सअप नंबर वैरिफिकेशन के बाद आपका व्हाट्सएप्प अकाउंट सेटअप करेगा। व्हाट्सएप्प स्टार्ट होते समय आपके फ़ोन नंबर से सम्बंधित Whatsapp, Chat Backup डेटा को रिस्टोर करने की परमिशन आपसे मांगेगा। आपको यहाँ पर उसको परमिशन देनी होगी , इस स्टेप के बाद आपका Chat Backup आपके फ़ोन में अपने आप रिस्टोर होने लगेगा। इसमें थोड़ा टाइम लगेगा , लेकिन अंत में आप देखेंगे अपने अपना सभी Chat Backup सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है।

व्हाट्सएप्प चैट बैकअप लेने के फायदे

• व्हाट्सएप्प Chat Backup लेने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है, आप यदि अपना व्हाट्सएप्प स्विच किसी दूसरी डिवाइस में करना चाहते हैं, तो आप आसानी से अपना Chat Backup किसी भी डिवाइस में रिस्टोर कर सकते हैं।

• फ़ोन खो जाने पर उसका Chat Backup डेटा आसानी से गूगल ड्राइव से प्राप्त हो जाता है।

• यदि आपका फ़ोन अचानक से रिसेट या फॉर्मेट हो जाता है या किसी अन्य खराबी की वजह से डेड हो जाता है। इस स्थिति में भी आप अपनी व्हाट्सएप्प Chat Backup प्राप्त कर सकते है।

• फ़ोन के Chat Backup की प्राइवेसी से सम्बंधित कोई चिंता नहीं रहती है। क्योकि Google Drive और Icloud बहुत ही विश्वनीय डेटा स्टोरेज सर्वर है और इनकी डेटा ट्रांसफर स्पीड भी बहुत उच्च होती है।

चलते चलते

दोस्तों, वर्तमान में Whatsapp मैसेंजर की उपयोगिता को देखते हुए, हमने इसके ‘Chat Backup’ की जानकारी आपके साथ साझा की है। आशा करता हूँ, यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी। इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपको कोई भी डाउट हैं, तो कृपया हमसे साझा करें । हम यथा संभव आपके डाउट क्लियर करने की कोशिश करंगे। आप अपने डाउट कमैंट्स के द्वारा हमनें बता सकते हैं। आपकी मदद करने में हमें बहुत ख़ुशी होगी , धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.