मेडिकल के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ESIC ने निकाली ७७१ पदों के लिए वैकेंसी

2321
ESIC Recruitment 2018

मेडिकल की तैयारी कर रहे युवा अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये उनके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। क्योंकि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (IMO- Allopatic) के कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया १२ अक्टूबर २०१८ से ही शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जल्दी करें क्योंकि आवेदन करने की आखिरी तारीख १० नवंबर २०१८ है। तो आइए जान लेते हैं कि इसके लिए आवेदक के पास कौन- कौन सी योग्यताएं होनी जरूरी है।

पद का नाम– इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर (IMO-Allopatic)

संस्थान– कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC)

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख– १० नवंबर २०१८

आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख– १३ नवंबर २०१८

पदों की कुल संख्या– ७७१

असम – ३०

बिहार -६०

छत्तीसगढ़ -१७

दिल्ली -१५२

गुजरात -२७

हरियाणा -४५

हिमाचल प्रदेश -२१

जम्मू-कश्मीर- १०

झारखंड -२२

मध्य प्रदेश -४४

महाराष्ट्र-१०१

उड़ीसा -१२

पंजाब -३४

राजस्थान -३०

तमिलनाडु -११

उत्तर प्रदेश-१२८

पश्चिम बंगाल -२७

 

उम्र सीमा

  • इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र अधिक से अधिक ३० साल होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में छूट का भी प्रावधान है।

 

शैक्षणिक योग्यता

  • वो उम्मीदवार जिन्होंने इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट, १९५६ (१०२ ऑफ १९५६) के फर्स्ट शेड्यूल या सेकेंड शेड्यूल या थर्ड शेड्यूल के पार्ट-२ में शामिल मेडिकल डिग्री उत्तीर्ण की हो, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही १९५६ (१०२ ऑफ १९५६) के फर्स्ट शेड्यूल या सेकेंड शेड्यूल या थर्ड शेड्यूल के पार्ट-२ में शामिल मेडिकल डिग्री वाले उम्मीदवारों को सेक्शन १३ के सब सेक्शन-३ इंडियन मेडिकल कॉंसिल एक्ट १९५६ के अंतर्गत रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडिकल योग्यता वाले अभ्यर्थियों और अपनी इंटर्नशिप अवधि पूरी करने के बाद इस पद के लिए पात्र होंगे।

 

ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.esic.nic.in/

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें- https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/57484/login.html

नोटिफिकेशन के लिए इस लिकं पर क्लिक करें- https://www.esic.nic.in/attachments/recruitmentfile/f8516daa3766aaa2501c69dfb87a6419.pdf

 

कैसे करें आवेदन

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.esic.nic.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद Recruitments पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Apply online for Recruitment to the post of IMO Gr. II (Allopathic) in ESIC – 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यहां पूछे जाने वाले सभी जरूरी विवरणों को भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन शुल्क

जनरल/ओबीसी- ५०० रुपए

एससी/एसटी/पीएच/महिला- २५० रुपए

चयन प्रक्रिया

  • इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी।
  • लिखित परीक्षा और साक्षात्कार
  • पहले चरण में २०० अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी।
  • इसमें जनरल मेडिसिन एंड पेड्रियाटिक्स और सर्जरी, गायनोलॉजिस्ट, आब्सटेट्रिक्स एंड प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए जनरल उम्मीदवार को ४५ प्रतिशत, ओबीसी को ४० प्रतिशत, एससी/एसटी को ३५ प्रतिशत और पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवार को ३० प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।

निष्कर्ष

कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम, भारतीय कर्मचारियों के लिये बीमा धनराशि का प्रबन्धन करता है। कर्मचारी राज्‍य बीमा, भारतीय कर्मचारियों के लिये चलायी गयी स्व-वित्तपोषित सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य बीमा योजना है। आपको बता दें कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) अस्पताल देश के १७ राज्यों में है।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.