ESIC में मोटी सैलरी पाने का सुनहरा मौका, ५ अक्टूबर है आवेदन करने की अंतिम तारीख

2245
ESIC SSO Recruitment 2018

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), स्नातक पास युवाओं को विभिन्न पदों पर अपने साथ काम करने का मौका दे रहा है। क्योंकि ESIC ने सोशल सिक्यॉरिटी ऑफिसर, मैनेजर ग्रेड-२ और अधीक्षक के ५३९ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि १६ जनवरी २०१४ को सोशल सिक्यॉरिटी ऑफिसर, मैनेजर ग्रेड-२ और अधीक्षक पदों के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उसे रद्द कर दिया गया था। जिन उम्मीदवारों ने उस वक्त इन पदों के लिए आवेदन किया था, उनको फिर से आवेदन करना होगा। अगर किसी ने १६ जनवरी २०१४ को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पदों के लिए आवेदन किया हो, और अब उनकी आयु सीमा ज्यादा हो गई है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। उनको उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। उनको पहले आवेदन का सही रजिस्ट्रेशन नंबर देने पर आवेदन शुल्क भी नहीं देना होगा।

ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.esic.nic.in/

नोटिफिकेशन के लिए – यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख– ०५ अक्टूबर २०१८

पदों की कुल संख्या– ५३९

सामान्य या अनारक्षित श्रेणी– २४९

एससी– ८२

एसटी– २२

ओबीसी– १४१

कुछ सीटें पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए सुरक्षित रखी गई है।

शैक्षणिक योग्यता

  • इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास की डिग्री होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवारों को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए।

उम्र सीमा

  • इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार की उम्र सीमा ०५ अक्टूबर २०१८ तक कम से कम २१ साल और अधिक से अधिक २७ साल होनी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए उम्र सीमा में विशेष छूट का भी प्रावधान है।

वेतनमान- ४४९०० रुपए

ESIC आवेदन प्रक्रिया

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://www.esic.nic.in/ पर जाना होगा।
  • यहां आपको ‘APPLY ONLINE FOR RECRUITMENT TO THE POST OF SSO-2018 IN ESIC’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद यहां पूछे गए सभी जरूरी सवालों का जवाब देना होगा।
  • इसके बाद submit के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट कर अपने पास ज़रूर रख लें।

आवेदन शुल्क

जनरल या अनारक्षित- ५०० रुपए

SC/SCT/OBC/PWD- २५० रुपए

ESIC चयन प्रक्रिया

  • इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरण में पूरी की जाएगी।
  1. प्रीलिमिनरी एग्जाम (फेज-1)
  2. मेन एग्जाम (फेज-2) और
  3. कंप्यूटर स्किल टेस्ट/ऑब्जेक्टिव टाइप कंप्यूटर टेस्ट (फेज-3)
  • प्रीलिमिनरी परीक्षा में अंग्रेजी, रीजनल एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • ये परीक्षा पूरे १०० अंकों के लिए ली जाएगी। जिसके लिए १ घंटे का वक्त दिया जाएगा।
  • जिसमें अंग्रेजी से ३० सवाल, रीजनल एबिलिटी से ३५ और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से ३५ सवाल पूछे जाएंगे।
  • प्रीलिमिनरी एग्जाम में पास हुए उम्मीदवार को मेन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
  • जिसमें रीजनिंग/इंटेलिजेंस से ४० सवाल, जनरल/इकोनोमी/फाइनांशियल/इंश्योरेंस अवेयरनेस से ४०, अंग्रेजी से ३० और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से ४० सवाल पूछे जाएंगे।
  • इनके लिए कुल २ घंटे का समय दिया जाएगा।

निष्कर्ष

ESIC में इन पदों की सैलरी को ७वे वेतन आयोग के अनुसार कर दिया गया है। वेतन के अलावा नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को DA, HRA और TA और अन्य एलाउंस भी समय-समय पर मिलता रहेगा। अगर आपको ESIC की भर्तियों से जुड़ी और जानकारी चाहिए, तो कमंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताएं ।

Leave a Reply !!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.